ETV Bharat / state

दिल्ली में मुहर्रम पर विभिन्न इलाकों से निकाला गया जुलूस, हाथों में तिरंगा लिए शामिल हुए लोग - Muharram procession in delhi

MUHARRAM 2024: दिल्ली में बुधवार को मुहर्रम के जुलूस में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. इस दौरान लोग हाथों में तिरंगा लिए दिखाई दिए. वहीं पुलिस की तरफ से भी सुरक्षा चाक चौबंद रही. पढ़ें पूरी खबर..

दिल्ली में मुहर्रम जुलूस निकाला गया
दिल्ली में मुहर्रम जुलूस निकाला गया (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 17, 2024, 5:33 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में बुधवार को मुहर्रम के मौके पर विभिन्न इलाकों में जुलूस निकाला गया. इस दौरान कई जगह, जुलूस में लोग हाथों में हाथों में तिरंगा लिए भी शामिल हुए. वहीं, जुलूस के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. इसी क्रम में उत्तम नगर इलाके में अलग-अलग जगह से कई ताजिए एक साथ निकाले गए.

इस दौरान जुलूस में भारी संख्या में लोग शामिल रहे और लोगों का जोश देखते ही बना. वहीं काफी संख्या में युवा गटका खेलते हुए भी नजर आए. मुहर्रम के जुलूस को कादरी अखाड़ा की अगुवाई में निकला गया और जगह-जगह छाबील भी लगाई गई थी. दोपहर से शुरू हुआ यह जुलूस, अलग-अलग इलाकों से गुजरते हुए विकास कुंज स्थित कर्बला में दफनाया जाएगा. जुलूस के रास्तों पर दिल्ली पुलिस की तरफ सुरक्षा के कड़े इंतजाम देखे गए.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में मुहर्रम जुलूस के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम, भारी पुलिस बल तैनात

बता दें, मुहर्रम के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग हजरत इमाम हुसैन की शहादत मनाते हैं. इस दौरान कई दिनों तक अलग-अलग जुलूस निकाले जाते हैं, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं. यह इस्लामिक कैलेंडर का पहला महीना होता है. इसके 10वें दिन ताजिया जुलूस निकाला जाता है. क्योंकि इसी महीने में हजरत इमाम हुसैन की शहादत हुई थी. वे इस्लाम के संस्थापक मोहम्मद पैगंबर के छोटे नवासे थे. कर्बला के युद्ध में उन्होंने इस्लाम की रक्षा के लिए अपने परिवार सहित 72 लोगों की शहादत दे दी थी.

यह भी पढ़ें- 360 साल से हिंदू परिवार मना रहा मुहर्रम, जानिए इसके पीछे की वजह

नई दिल्ली: राजधानी में बुधवार को मुहर्रम के मौके पर विभिन्न इलाकों में जुलूस निकाला गया. इस दौरान कई जगह, जुलूस में लोग हाथों में हाथों में तिरंगा लिए भी शामिल हुए. वहीं, जुलूस के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. इसी क्रम में उत्तम नगर इलाके में अलग-अलग जगह से कई ताजिए एक साथ निकाले गए.

इस दौरान जुलूस में भारी संख्या में लोग शामिल रहे और लोगों का जोश देखते ही बना. वहीं काफी संख्या में युवा गटका खेलते हुए भी नजर आए. मुहर्रम के जुलूस को कादरी अखाड़ा की अगुवाई में निकला गया और जगह-जगह छाबील भी लगाई गई थी. दोपहर से शुरू हुआ यह जुलूस, अलग-अलग इलाकों से गुजरते हुए विकास कुंज स्थित कर्बला में दफनाया जाएगा. जुलूस के रास्तों पर दिल्ली पुलिस की तरफ सुरक्षा के कड़े इंतजाम देखे गए.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में मुहर्रम जुलूस के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम, भारी पुलिस बल तैनात

बता दें, मुहर्रम के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग हजरत इमाम हुसैन की शहादत मनाते हैं. इस दौरान कई दिनों तक अलग-अलग जुलूस निकाले जाते हैं, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं. यह इस्लामिक कैलेंडर का पहला महीना होता है. इसके 10वें दिन ताजिया जुलूस निकाला जाता है. क्योंकि इसी महीने में हजरत इमाम हुसैन की शहादत हुई थी. वे इस्लाम के संस्थापक मोहम्मद पैगंबर के छोटे नवासे थे. कर्बला के युद्ध में उन्होंने इस्लाम की रक्षा के लिए अपने परिवार सहित 72 लोगों की शहादत दे दी थी.

यह भी पढ़ें- 360 साल से हिंदू परिवार मना रहा मुहर्रम, जानिए इसके पीछे की वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.