लखनऊ: लश्करे हुसैनी के अलमदार हजरत अबुल फजलिल अब्बास की याद में सोमवार को अलम फातहे फुरात का जुलूस निकाला गया. दरिया वाली मस्जिद से निकले जुलूस में नंगे पैर शामिल हजारों अजादारों की या सकीना-या अब्बास की सदाओं से माहौल गूंज उठा. हर तरफ से आ रही मातम और अजादारों की सिसकियों से माहौल गमगीन हो रहा था. मस्जिद से निकल कर जुलूस टीले वाली मस्जिद से मुड़ कर अजादारी रोड पर आसिफी इमामबाड़े के सामने से होता हुआ रूमी गेट पुलिस चौकी से मुड़ कर फूल मंडी, मेडिकल क्रासिंग होते हुए देर रात चौक मंडी स्थित इमामबाड़ा गुफरानमआब पहुंच कर खत्म हुआ. जुलूस में आगे-आगे मशालें लिए लोग चल रहे थे, जिस वजह से इसे मशालों वाला जुलूस भी कहा जाता है.
जुलूस से पहले हुई मजलिस को मौलाना कल्बे जव्वाद नकवी ने खिताब किया. मजलिस को खिताब करते हुए मौलाना ने कहा, कि मासूमीन का साथ किस तरह दिया जाता है इसकी दो मिसालें मिलीं. एक जनाबे जैनब और एक हजरत अब्बास. हजरत अब्बास कर्बला के मैदान में हजरत अली के नायब हैं. वही बहादुरी, वही शजाअत, वही वफादारी जो मौला अली की रसूल के साथ थी. मौलाना ने मैदाने कर्बला में हजरत अब्बास की शहादत से पहले इमाम हुसैन और जनाबे अब्बास के बीच हुई बात का मंजर पेश किया, तो अजादारों की हिचकियां बंध गईं और अजादार जारो-कतार रोने लगे. जुलूस में शामिल इमाम हुसैन की सवारी का प्रतीक जुलजनाह की भी अकीदतमंदों ने जियारत कर दुआएं मांगी.
इसे भी पढ़े-मजलिस और मातम में अजादारो ने नम आंखों से इमाम हुसैन को याद किया - muharram 2024
इस्लामी शरीयत खुदा की बनायी है: इस्लामी शरीयत खुदा की बनायी है, जिसके कानून में दुनिया की कोई ताकत बदलाव नहीं कर सकती. इस्लामी शरीयत की हिफाजत मुसलमानों की जिम्मेदारी है. हर मुसलमान को एक जुबान होकर दुनिया को बताना होगा, कि हम इस्लामी शरीयत और खुदा के बनाए कानून की पूरी तरह हिफाजत करेंगे. हम उस पर अमल करेंगे और उसमें किसी तरह की दखलंदाजी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे. यह बात मौलाना मोहम्मद सुफियान निजामी ने इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया की ओर से ऐशबाग ईदगाह जामा मस्जिद में आयोजित जलसे को खिताब करते हुए कही. मौलाना ने मुसलमानों से अपनी जिंदगी में इस्लामी शरीयत के हुक्मों की पाबंदी पर जोर देते हुए अपनी जिंदगी को इस्लामी शरीयत के अनुसार ढालने को कहा. उन्होंने कहा, कि रसूल की लाई शरीयत खुदा की आखिरी शरीयत है. अब कयामत तक कोई शरीयत नहीं आएगी. इसलिए हम मुसलमानों को उसी शरीयत की पाबंदी करना होगी.
मुहर्रम के चलते लखनऊ में रहेगा ट्रैफिक डाइवर्जन: लखनऊ में आज और 17 जुलाई को 10वीं मोहर्रम के अवसर पर सुबह सात बजे से जुलूस खत्म होने तक इन मार्गों पर ट्रैफिक डाइवर्जन रहेगा.
- टूड़ियागंज तिराहा से कोई भी ट्रैफिक नक्खास या लाल माधव (हैदरगंज) तिराहे की ओर नही जा सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक गिरधारी सिंह इण्टर कालेज, सआदतगंज होकर जा सकेगा.
- कमला नेहरू क्रांसिग (मेडिकल क्रास) चौराहा से ट्रैफिक नक्खास, टूड़ियागंज तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक मेडिकल कालेज, चौक होकर जा सकेगा.
- रकाबगंज पुल चौराहा से नक्खास की ओर सामान्य ट्रैफिक नहीं जा सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक मेडिकल कालेज या नाका की ओर होकर जा सकेगा.
- नक्खास तिराहे से टूड़ियागंज की ओर कोई भी ट्रैफिक नहीं जा सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक रकाबगंज पुल होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
- हैदरगंज तिराहा से कोई भी ट्रैफिक नक्खास या बुलाकी अड्डा तिराहे की ओर नही जा सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक ऐशबाग होकर जा सकेगा.
- बुलाकी अड्डा तिराहे से कोई भी ट्रैफिक हैदरगंज तिराहा या मिल एरिया तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक टिकैत राय तालाब, राजाजीपुरम होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
- मिल एरिया तिराहे से कोई भी ट्रैफिक बुलाकी अड्डा या एवरेडी तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक राजाजीपुरम होकर जा सकेगा.
- एवरेडी तिराहे से कोई भी ट्रैफिक मिल एरिया या रणजीत सिंह बिल्डिग (बालाजी मन्दिर) तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक भूसामण्डी, मवैया, आलमबाग होकर जा सकेगा.
- रणजीत सिंह बल्डिंग (बालाजी मन्दिर) तिराहे से कोई भी ट्रैफिक एवरेडी या विक्रम काटन मिल, कर्बला ताल कटोरा की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक भरतपुरी रोड, राजाजीपुरम होकर जा सकेगा.
- आलमबाग की ओर से आने वाला ट्रैफिक लगडा फाटक ओवरव्रिज ढाल से विक्रम काटन मिल, एवररेडी तिराहे की ओर नही जा सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक सूर्यनगर राजाजीपुरम या आलमबाग होकर जा सकेगा.
- विक्रम काटन मिल तिराहे से कर्बला तालकटोरा या एवररेडी तिराहे की ओर कोई भी ट्रैफिक नहीं सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक लगडा फाटक रेलवे ओवरब्रिज होकर सूर्यनगर राजाजीपुरम् या आलमबाग होकर जा सकेगा.
- ए-ब्लाक राजाजीपुरम् (यूनियन बैक) तिराहा से कर्बला तालकटोरा की ओर कोई भी ट्रैफिक नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात राजाजीपुरम आलमनगर रोड होकर जा सकेगा.
- भूसामंडी तिराहे से एवररेडी तिराहे की ओर कोई भी ट्रैफिक नहीं जा सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक ऐशबाग रोड या मवैया, आलमबाग होकर जा सकेगा.
- मवैया तिराहे से मवैया ओवरब्रिज की ओर से आने वाला ट्रैफिक एवररेडी तिराहा की तरफ नहीं जा सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक आलमबाग सूर्यनगर होकर जा सकेगा.
इसके अलावा महानगर कर्बला पर भी ताजिया को लेकर सुबह 7 बजे से और तेलीबाग बाजार कर्बला पर ताजिया को लेकर 11 बजे तक ट्रैफिक डाइवर्जन
- अयोध्या रोड, कमता, जीटीआई से बादशाहनगर की ओर आने वाले रोडवेज, सिटी बस कमता तिराहे से विजयीपुर अण्डरपास, इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान, डिगडिगा, 1090 चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
- हजरतगंज की तरफ से आने वाले रोडवेज/सिटी बसें और सामान्य यातायात सुशीला देवी स्मृतिका तिराहे से निशातगंज, गोलमार्केट की ओर नहीं जा सकेंगे. बल्कि यह यातायात बन्धा रोड, हनुमान सेतु, आईटी, कपूरथला, सर्वोदयनगर पुल या दाहिने यू-टर्न कर संकल्प वाटिका, समतामूलक गोमतीनगर होकर अपने गंतव्य को जा सकेगें.
- गोलमार्केट, पोस्ट ऑफिस महानगर चौराहे से बादशाहनगर की ओर सिटी बस या किसी प्रकार का यातायात नहीं जा सकेगा. बल्कि यह यातायात 35वीं वाहिनी पीएसी मुख्यालय होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
- सेन्ट्रल बैंक तिराहा से रोडवेज/सिटी बसें निशातगंज की ओर नहीं जा सकेगी, बल्कि यह रोडवेज/सिटी बसें छन्नीलाल चौराहा, वायरलेस चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगी.
- निशातगंज पुल के नीचे चौराहे से सामान्य यातायात बादशाहनगर की ओर नहीं जा सकेगा, यह यातायात गोलमार्केट या निशातगंज पुलिस चौकी होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
- लेखराज मार्केट तिराहे से बादशाहनगर की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात नीलगिरि, जीटीआई, गोमतीनगर होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
- कुकरैल बन्धा पुल के नीचे तिराहे से किसी प्रकार की यातायात बादशाहनगर की ओर नहीं आ सकेगा, बल्कि यह यातायात कुकरैल बन्धा तिराहे से दाहिने सर्वोदयनगर पुल चौराहा, पीएसी मुख्यालय होकर अपने गंतव्य को जा सकेगें.
- पोस्ट आफिस महानगर (कार्मल) चौराहे से किसी प्रकार का यातायात बादशाहनगर की ओर नहीं जा सकेगे, बल्कि यह यातायात पीएसी मुख्यालय या गोलमार्केट होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
- तेलीबाग पुल से रोडवेज/सिटी बसें व सामान्य यातायात तेलीबाग बाजार होकर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात बंगलाबाजार पुल होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
- सुभानीखेड़ा चौराहा से तेलीबाग बाजार की तरफ किसी भी प्रकार का यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात सुभानीखेड़ा से दाहिने देवीखेड़ा रोड होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
- जूलूस के मार्ग पर किसी भी प्रकार का यातायात का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा.
यह भी पढ़े-दहकते अंगारों पर या हुसैन की सदाओं के साथ मातम, गहवारे की जियारत आज - muharram 2024