डीग. मुड़िया पूर्णिमा मेले की तैयारी शुरू हो गई है. मेले के अवसर पर देशभर से करीब एक करोड़ श्रद्धालु गिरिराज जी की परिक्रमा लगाने के लिए ब्रज पहुंचेंगे. इस अवसर पर 20 और 21 जुलाई को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा डीग जिले के परिक्रमा मार्ग स्थित पूंछरी का लौठा पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर मुड़िया पूर्णिमा के अवसर पर राजस्थान के गिरिराज जी परिक्रमा मार्ग से निकलने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम किए जाएंगे. सोमवार को गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने पूंछरी पहुंचकर मेले की तैयारियों का जायजा लिया.
तोरण द्वार बनाकर होगा विशेष स्वागत : गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने बताया कि गुरु पूर्णिमा का पर्व शानदार तरीके से मनाया जाता है. इस अवसर पर लाखों की संख्या में भक्त गोवर्धन पहुंचते हैं. परिक्रमा मार्ग का कुछ हिस्सा राजस्थान में पड़ने के कारण इस बार भक्तों के स्वागत के लिए मुख्यमंत्री ने विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं. पूंछरी का लौठा में तोरण द्वार तैयार करवाकर श्रृद्धालुओं का भव्य स्वागत किया जाएगा. विभिन्न स्थानों पर पैदल परिक्रमा मार्ग में प्याऊ लगाई जाएंगी और श्रृद्धालुओं के आराम करने के लिए भी विशेष इंतजाम किए जाएंगे. राज्यमंत्री जवाहर सिंह ने बताया कि सोमवार को परिक्रमा मार्ग में तैयारियों का जायजा लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं.
पढ़ें. आस्था हो तो ऐसी ! 63 साल का बुजुर्ग लगा रहा 8 किलोमीटर की दंडवत परिक्रमा - Dandavat Parikrama
मुख्यमंत्री गिरिराज जी के अनन्य भक्त : गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का 20 और 21 जुलाई को गिर्राज जी में लगने वाले मुड़िया पूर्णिमा मेले में आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गिरिराज जी के भक्त हैं. मुख्यमंत्री प्रतिवर्ष मुड़िया पूर्णिमा मेले में परिक्रमा मार्ग में भंडारा लगाते हैं. इस बार भी मुख्यमंत्री की ओर से परिक्रमा मार्ग में भक्तों के लिए भंडारा लगाया जाएगा. राज्यमंत्री जवाहर सिंह ने बताया कि ब्रज क्षेत्र में 50 करोड़ की ब्रज क्षेत्रीय विकास योजना लागू की गई है, जिससे ब्रज क्षेत्र का विकास हो सकेगा.
मुख्यमंत्री ने सामई खेड़ा, बरौली और कौरेर में जलभराव की समस्या के निस्तारण की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने हर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए करोड़ों रुपए की घोषणा कर लोगों को क्षेत्र में विकास की योजनाएं देकर सौगात दी हैं. इस अवसर पर संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक डीग राजेश मीणा, अतिरिक्त कलेक्टर डीग संतोष मीणा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.