संभल : असमोली थाना क्षेत्र के हरथला गांव में घर की लिपाई के लिए मिट्टी लेने गई महिला और तीन किशोरियां मिट्टी की ढांग गिरने से दब गईं. शोर शराबे पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह से मिट्टी की ढांग से चारों को बाहर निकाला. हालांकि हादसे में 10वीं की छात्रा की मौत हो गई. वहीं अन्य तीनों का अस्पताल में उपचार चल रहा है. छात्रा की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
जानकारी के अनुसार असमोली थाना क्षेत्र के हरथला गांव में शुक्रवार को गांव निवासी दिनेश की पुत्री राखी, चरण सिंह की पुत्री रश्मि, झंडू की पुत्री रोशनी अपने पड़ोस में रहने वाले जाकिर की पत्नी शहनाज के साथ तालाब से घर की लिपाई के लिए मिट्टी खोदने गईं थीं. जहां मिट्टी की खुदाई करते तीनों किशोरियां और महिला गहराई में पहुंच गईं और इसी दौरान अचानक चारों के ऊपर मिट्टी की ढांग गिर गई. जिसमें सभी दब गईं. चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े और रेस्क्यू कर मिट्टी की ढांग में दबे सभी लोगों को किसी तरह से बाहर निकाला. आनन फानन सभी को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने चरण सिंह की पुत्री रश्मि को मृत घोषित कर दिया. महिला और दो किशोरियों का अस्पताल में उपचार चल रहा है.
उधर किशोरी रश्मि का शव घर पहुंचा तो परिवार में मातम पसर गया. परिवार में चीख पुकार मची हुई थी. रश्मि 10वीं की छात्रा थी. असमोली पुलिस क्षेत्र अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि मिट्टी की ढांग में दबने से एक किशोरी की मौत हुई है. महिला सहित दोनों किशोरियों का उपचार मुरादाबाद के निजी अस्पताल में चल रहा है.
यह भी पढ़ें : रक्षाबंधन की खुशियां मातम में बदली, सड़क हादसे में दो की मौत, कई घायल
यह भी पढ़ें : संभल में कोल्ड स्टोरेज के चैंबर की छत गिरी, दो की मौत, 12 मजदूर मलबे से निकाले