भोपाल: एमएसपी में बढ़त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए खुशखबरी है. मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार एक बार फिर धान और गेहूं की एमएसपी या न्यूनतम समर्थन मूल्य को बढ़ा सकती है. मोहन यादव सरकार को एक वर्ष पूरे होने के अवसर पर सीएम मोहन यादव ने इस बात के संकेत दिए हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि वर्ष 2025 में गेहूं का समर्थन मूल्य 2700 और धान का समर्थन मूल्य 3100 कर दिया जाएगा.
MSP को लेकर क्या बोले मोहन यादव?
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सरकार के एक साल के जश्न के बाद मीडिया से चर्चा में कहा, '' प्रदेश की भाजपा सरकार धान और गेहूं पर एमएसपी बढ़ाने के बारे में पहले ही वादा कर चुकी है और इसे धीरे-धीरे पूरा भी किया जा रहा. हमारी सरकार पांच साल की है और इन पांच सालों में किसानों को और बढ़ी हुई एमएसपी का लाभ मिलेगा.'' गौरतलब है कि मोहन यादव सरकार किसानों को एमएसपी पर बोनस भी देने की तैयारी में है. ये बोनस उन फसलों पर मिलेगा जिन्हें एमएसपी पर नहीं लिया जाता, लेकिन सरकार किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए ऐसी फसलों पर बोनस देती है
MSP का वादा जरूर पूरा होगा
धान की एमएसपी 3100रु और गेहूं की MSP 2700 रु किए जाने के सवाल पर सीएम मोहन यादव ने कहा, '' संकल्प पत्र में किए गए वादे इन पांच सालों में जरूर पूरे होंगे. हमारी सरकार दूसरी सरकारों की तरह खोखले वादे नहीं करते हैं. गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में गेहूं की एमएसपी पहले 2275 रु प्रति क्विंटल थी, जिसपर सरकार न प्रति क्विंटल 125 रु का बोनस देकर 2400 रु प्रति क्विंटल कर दिया था. वहीं धान की एमएसपी 2300 रु तय की गई है. प्रीमियम क्वालिटी की धान को 2320 रु प्रति क्विंटल में खरीदा जा रहा है.
गेहूं पर फिर मिलेगा बोनस?
एमएसपी के साथ सरकार पहले भी बोनस दे चुकी है. माना जा रहा है कि किसानों की मांगों को देखते हुए एक बार फिर गेहूं पर 125 से 150 रु तक का बोनस दिया जा सकता है. अगर ऐसा हुआ तो किसानों को इस बार गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2525 से लेकर 2550 रुपए प्रति क्विंटल तक मिल सकता है. वहीं केंद्र सरकार की बात करें तो केंद्र ने गेहूं का समर्थन मूल्य 2425 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित कर दिया है.
MSP से जुड़ी अन्य खबरें-