इंदौर. एमपीपीएससी द्वारा सहायक वन संरक्षक, वन क्षेत्रपाल और परियोजना क्षेत्रपाल के परिणाम जारी कर दिए हैं. आयोग द्वारा वन क्षेत्रपाल व परियोजना क्षेत्रपाल के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की अंतिम सूची जारी की गई है. वन क्षेत्रपाल के 29 पद, परियोजना क्षेत्रपाल के 13 पदों के साथ-साथ सहायक वन संरक्षक के 7 पदों के लिए भी चयन सूची जारी की गई है.
87-13 के फॉर्मूले पर जारी हुए परिणाम
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के ओएसडी डॉ. आर पंच भाई के अनुसार आयोग द्वारा सहायक वन संरक्षक, वन क्षेत्रपाल और परियोजना क्षेत्रपाल के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है. अभ्यर्थियों की अंतिम सूची मुख्य परीक्षा के और साक्षात्कार के अंकों के आधार पर जारी की गई है. आयोग द्वारा पूर्व में न्यायालय द्वारा जारी किए गए निर्देशों के आधार पर 87-13 के फॉर्मूले पर यह परीक्षा परिणाम जारी किए गए हैं.
बीते दिनों जारी हुआ था राज्य सेवा 2021 का परिणाम
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा बीते दिनों राज्य सेवा परीक्षा 2021 के परिणाम जारी किए गए थे, जिसके बाद से ही कहा जा रहा था कि आयोग द्वारा राज्य वन सेवा परिषद 2021 के परिणाम भी जल्द जारी किए जाएंगे. इसके बाद आयोग द्वारा मंगलवार देर शाम ये परिणाम जारी किए गए हैं.