ETV Bharat / state

एमपी के इन जिलों में फिर बारिश, ओलावृष्टि और वज्रपात का अलर्ट, इस वजह से अचानक बदला मौसम

Mp weather update today : मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है. कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि होने का अनुमान है, जिससे तापमान में भी उतारचढ़ाव होता महसूस होगा.

Mp weather update today
एमपी के इन जिलों में फिर बारिश, ओलावृष्टि और वज्रपात का अलर्ट
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 26, 2024, 10:57 AM IST

भोपाल. प्रदेश में इस समय सक्रिय वेदर सिस्टम की वजह से कई जिलों में बादल छाए हुए हैं और बारिश व ओलावृष्टि हो सकती है. 'पछुवा पवन' (वेस्टर्लीज) के चलने से एक टर्फ लाइन सक्रिय हो गई है, जो समुद्र तल से लगभग 5 से 6 किलोमीटर की ऊंचाई पर अपना केंद्र बनाए हुए है. इसके साथ ही आंध्र प्रदेश के तट के पास सकरी एक एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन (Anti cyclonic circulation) कर्नाटक से लेकर छत्तीसगढ़ तक सक्रिय है, जिसकी वजह से मौसम में यह बदलाव देखने को मिल रहा है.

इस बार देर से आया मौसम में ये बदलाव

मध्य प्रदेश मौसम विभाग (Mp weather department) के मुताबिक प्रदेश (Madhya pradesh) के मौसम में यह बदलाव जनवरी के अंत और फरवरी की शुरुआत में देखा जाता है. इस बार 'पछुवा पवन' (Westerlies) के देर से चलने की वजह से मौसम में यह बदलाव अब देखा जा रहा है. विपरीत दिशा से चल रही हवाओं की वजह से प्रदेश में अचानक न्यूनतम और अधिकतम तापमान में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. प्रदेश में एक बार फिर से रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया जा रहा है. वहीं दिन का तापमान भी 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है.

Mp weather update today
एमपी के इन जिलों में फिर बारिश, ओलावृष्टि और वज्रपात का अलर्ट

8 मार्च तक ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग का एक पूर्वानुमान है कि प्रदेश में सक्रिय वेदर सिस्टम (Active weather system) की वजह से 8 मार्च तक इसका असर रहेगा. इसकी वजह से मध्यप्रदेश में आज नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा और सिवनी जिलों में ओलावृष्टि (hailstorm) के साथ-साथ गरज चमक के साथ भारी बारिश होगी. साथ ही यहां 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. इसके साथ ही मंडला और बालाघाट जिले में ओलावृष्टि और गरज चमक के साथ वज्रपात और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का यलो अलर्ट जारी किया गया है.

Read more -

जम गया राजस्थान का माउंट आबू! -3 डिग्री रहा तापमान, सीजन की सबसे ठंडी रात हुई दर्ज

मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ हो सकती है ओलावृष्टि, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

जबलपुर, नरसिंहपुर में ऐसा रहेगा असर

मौसम विभाग (Mp weather department) के मुताबिक जबलपुर, नरसिंहपुर समेत हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, डिंडोरी में कहीं-कहीं वज्रपात होने और तेज हवाएं चलने का यलो अलर्ट जारी किया गया है. अनूपपुर, शहडोल, उमरिया और दमोह जिले में भी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक ओलावृष्टि और तेज हवाओं के कारण खुले क्षेत्र में फसलों को नुकसान हो सकता है. इसके साथ ही बिजली गिरने की घटनाएं भी हो सकती हैं.

भोपाल. प्रदेश में इस समय सक्रिय वेदर सिस्टम की वजह से कई जिलों में बादल छाए हुए हैं और बारिश व ओलावृष्टि हो सकती है. 'पछुवा पवन' (वेस्टर्लीज) के चलने से एक टर्फ लाइन सक्रिय हो गई है, जो समुद्र तल से लगभग 5 से 6 किलोमीटर की ऊंचाई पर अपना केंद्र बनाए हुए है. इसके साथ ही आंध्र प्रदेश के तट के पास सकरी एक एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन (Anti cyclonic circulation) कर्नाटक से लेकर छत्तीसगढ़ तक सक्रिय है, जिसकी वजह से मौसम में यह बदलाव देखने को मिल रहा है.

इस बार देर से आया मौसम में ये बदलाव

मध्य प्रदेश मौसम विभाग (Mp weather department) के मुताबिक प्रदेश (Madhya pradesh) के मौसम में यह बदलाव जनवरी के अंत और फरवरी की शुरुआत में देखा जाता है. इस बार 'पछुवा पवन' (Westerlies) के देर से चलने की वजह से मौसम में यह बदलाव अब देखा जा रहा है. विपरीत दिशा से चल रही हवाओं की वजह से प्रदेश में अचानक न्यूनतम और अधिकतम तापमान में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. प्रदेश में एक बार फिर से रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया जा रहा है. वहीं दिन का तापमान भी 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है.

Mp weather update today
एमपी के इन जिलों में फिर बारिश, ओलावृष्टि और वज्रपात का अलर्ट

8 मार्च तक ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग का एक पूर्वानुमान है कि प्रदेश में सक्रिय वेदर सिस्टम (Active weather system) की वजह से 8 मार्च तक इसका असर रहेगा. इसकी वजह से मध्यप्रदेश में आज नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा और सिवनी जिलों में ओलावृष्टि (hailstorm) के साथ-साथ गरज चमक के साथ भारी बारिश होगी. साथ ही यहां 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. इसके साथ ही मंडला और बालाघाट जिले में ओलावृष्टि और गरज चमक के साथ वज्रपात और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का यलो अलर्ट जारी किया गया है.

Read more -

जम गया राजस्थान का माउंट आबू! -3 डिग्री रहा तापमान, सीजन की सबसे ठंडी रात हुई दर्ज

मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ हो सकती है ओलावृष्टि, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

जबलपुर, नरसिंहपुर में ऐसा रहेगा असर

मौसम विभाग (Mp weather department) के मुताबिक जबलपुर, नरसिंहपुर समेत हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, डिंडोरी में कहीं-कहीं वज्रपात होने और तेज हवाएं चलने का यलो अलर्ट जारी किया गया है. अनूपपुर, शहडोल, उमरिया और दमोह जिले में भी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक ओलावृष्टि और तेज हवाओं के कारण खुले क्षेत्र में फसलों को नुकसान हो सकता है. इसके साथ ही बिजली गिरने की घटनाएं भी हो सकती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.