ETV Bharat / state

MP में जारी रहेगी कड़ाके की ठंड, 11 फरवरी से कई जिलों में बारिश के साथ शीत लहर की चेतावनी - mp cold wave alert

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड पड़ेगी. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि 11 से 14 फरवरी के बीच प्रदेश में बारिश के साथ शीत लहर का अनुमान है.

MP Weather Update
मध्य प्रदेश मौसम अपडेट
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 9, 2024, 4:54 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के मौसम में एक बार तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है. प्रदेश में फिर से एक बार न्यनतम तापमान 3 डिग्री शिवपुरी जिले में दर्ज किया गया है, इसके साथ ही उत्तर भारत से आ रही उत्तरी हवाओं ने मध्य प्रदेश में सर्दी के साथ साथ ठिठुरन बढ़ा दी है. इस मौजूदा वेदर सिस्टम के चलते भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर उज्जैन समेत प्रदेश के कई शहरों में दिन व रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरवाट दर्ज की जा रही है और अभी अगले 2 दिन ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है. इसके साथ ही 11 से 14 फरवरी के बीच प्रदेश के जबलपुर, ग्वालियर, नर्मदापुरम, शहडोल,सागर और रीवा संभाग में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है.

24 घंटे में रात के तापमान में और गिरावट आयेगी

भोपाल में मौसम केंद्र के सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेद प्रकाश सिंह ने जानकारी दी है कि- "अभी प्रदेश में उत्तरी हवाएं चल रही हैं. इससे दिन में हल्के बादल और ठंडक है. रात का तापमान भी 2 से 3 डिग्री तक लुढ़क गया है. अगले 24 घंटे में रात के तापमान में और गिरावट रहेगी. एक अन्य साइकोनिक सकुर्लेशन के सक्रिय होने के बाद अगले दो दिन बाद यानी 11 फरवरी से प्रदेश के जबलपुर और नर्मदापुरम संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है."

भोपाल में पारा 3.1 डिग्री लुढ़कर 23.7 डिग्री पर पहुंचा

भोपाल, इंदौर, उज्जैन में बादल छाए रहेंगे. इस साइकोनिक सकुर्लेशन सिस्टम की वजह से भोपाल में 11 फरवरी को बूंदाबांदी हो सकती है. इंदौर और उज्जैन संभाग में बारिश का अनुमान नहीं है, लेकिन बादल छाए रहेंगे इससे दिन के तापमान में गिरावट रहेगी. प्रदेश में गुरुवार से चल रही ठंडी हवाओं से ठिठुरन बढ़ गई है. सर्द हवाएं चलने से दिन के तापमान में भी गिरावट हुई है. राजधानी भोपाल में पारा 3.1 डिग्री लुढ़कर 23.7 डिग्री पर पहुंच गया, इंदौर में 22.8 डिग्री, ग्वालियर में 22.8 डिग्री, जबलपुर में 23.9 डिग्री और उज्जैन में टेम्प्रेचर 25 डिग्री दर्ज किया गया.

रात में सबसे ठंडा रहा शिवपुरी, न्यूनतम तापमान 3 डिग्री दर्ज

वहीं, रात के न्यूनतम तापमान की बात करें तो शिवपुरी में 3 डिग्री, छतरपुर में 3.2 डिग्री, सिंगरौली में 3.8 डिग्री, अशोकनगर में 4.1 डिग्री व रीवा दतिया में 4.5 डिग्री तक दर्ज किया गया है. अभी दो दिन ठंड के तेवर इसी प्रकार बने रहेंगे. मध्य प्रदेश मौसम विभाग द्वारा अगले 24 घंटे में प्रदेश में रीवा संभाग के जिलों में अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, सिवनी, मंडला बालाघाट, सागर, छतरपुर, विदिशा, राजगढ़, अशोकनगर और दतिया में ठंडे दिन होने की चेतावनी जारी की है.

ये भी पढ़ें:

इसके अलावा सीधी, रीवा, मऊगंज, उमरिया, कटनी, पन्ना, छतरपुर और बैतूल में शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की गई है. इसके साथ ही लोगों को ठंड से बचने की सलाह भी दी गई है.

भोपाल। मध्य प्रदेश के मौसम में एक बार तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है. प्रदेश में फिर से एक बार न्यनतम तापमान 3 डिग्री शिवपुरी जिले में दर्ज किया गया है, इसके साथ ही उत्तर भारत से आ रही उत्तरी हवाओं ने मध्य प्रदेश में सर्दी के साथ साथ ठिठुरन बढ़ा दी है. इस मौजूदा वेदर सिस्टम के चलते भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर उज्जैन समेत प्रदेश के कई शहरों में दिन व रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरवाट दर्ज की जा रही है और अभी अगले 2 दिन ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है. इसके साथ ही 11 से 14 फरवरी के बीच प्रदेश के जबलपुर, ग्वालियर, नर्मदापुरम, शहडोल,सागर और रीवा संभाग में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है.

24 घंटे में रात के तापमान में और गिरावट आयेगी

भोपाल में मौसम केंद्र के सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेद प्रकाश सिंह ने जानकारी दी है कि- "अभी प्रदेश में उत्तरी हवाएं चल रही हैं. इससे दिन में हल्के बादल और ठंडक है. रात का तापमान भी 2 से 3 डिग्री तक लुढ़क गया है. अगले 24 घंटे में रात के तापमान में और गिरावट रहेगी. एक अन्य साइकोनिक सकुर्लेशन के सक्रिय होने के बाद अगले दो दिन बाद यानी 11 फरवरी से प्रदेश के जबलपुर और नर्मदापुरम संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है."

भोपाल में पारा 3.1 डिग्री लुढ़कर 23.7 डिग्री पर पहुंचा

भोपाल, इंदौर, उज्जैन में बादल छाए रहेंगे. इस साइकोनिक सकुर्लेशन सिस्टम की वजह से भोपाल में 11 फरवरी को बूंदाबांदी हो सकती है. इंदौर और उज्जैन संभाग में बारिश का अनुमान नहीं है, लेकिन बादल छाए रहेंगे इससे दिन के तापमान में गिरावट रहेगी. प्रदेश में गुरुवार से चल रही ठंडी हवाओं से ठिठुरन बढ़ गई है. सर्द हवाएं चलने से दिन के तापमान में भी गिरावट हुई है. राजधानी भोपाल में पारा 3.1 डिग्री लुढ़कर 23.7 डिग्री पर पहुंच गया, इंदौर में 22.8 डिग्री, ग्वालियर में 22.8 डिग्री, जबलपुर में 23.9 डिग्री और उज्जैन में टेम्प्रेचर 25 डिग्री दर्ज किया गया.

रात में सबसे ठंडा रहा शिवपुरी, न्यूनतम तापमान 3 डिग्री दर्ज

वहीं, रात के न्यूनतम तापमान की बात करें तो शिवपुरी में 3 डिग्री, छतरपुर में 3.2 डिग्री, सिंगरौली में 3.8 डिग्री, अशोकनगर में 4.1 डिग्री व रीवा दतिया में 4.5 डिग्री तक दर्ज किया गया है. अभी दो दिन ठंड के तेवर इसी प्रकार बने रहेंगे. मध्य प्रदेश मौसम विभाग द्वारा अगले 24 घंटे में प्रदेश में रीवा संभाग के जिलों में अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, सिवनी, मंडला बालाघाट, सागर, छतरपुर, विदिशा, राजगढ़, अशोकनगर और दतिया में ठंडे दिन होने की चेतावनी जारी की है.

ये भी पढ़ें:

इसके अलावा सीधी, रीवा, मऊगंज, उमरिया, कटनी, पन्ना, छतरपुर और बैतूल में शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की गई है. इसके साथ ही लोगों को ठंड से बचने की सलाह भी दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.