ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश के 26 जिलों में धुंआधार बारिश और बाढ़ का अलर्ट, मौसम विभाग की इन जिलों को चेतावनी - HEAVY RAIN ALERT MP

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 26 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. जिससे कई जिलों में बाढ़ के हालात बनेंगे. जानिये मध्य प्रदेश के मौसम का हाल.

HEAVY RAIN ALERT MP
मध्य प्रदेश के 26 जिलों में बारिश का अलर्ट (ETV Bharat Graphics)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 22, 2024, 9:49 AM IST

Updated : Aug 22, 2024, 9:56 AM IST

भोपाल: आने वाले दिनों में मध्य प्रदेश के 26 जिलों में भारी बारिश तबाही मचाएगी. कई जिलों में नदी नाले उफान पर होंगे और कई जिलों में बाढ़ जैसे हालत का खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग कहना है कि, प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर मानसूनी सिस्टम बन रहे हैं. इससे हवा में नमी बन रही है. हालांकि कई जिलों में भीषण गर्मी भी पड़ रही है. बता दें कि एक जून से लेकर 21 अगस्त 2024 तक मध्य प्रदेश में औसत से 9 गुना ज्यादा बारिश हुई है. जिसमें मंडला, सिवनी, श्योपुर, नर्मदापुरम, रायसेन, डिंडौरी, सागर, छिंदवाड़ा और बालाघाट में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है.

इन जिलों में जमकर बरसेंगे बादल
बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टर एक्टिव हुआ है जिसका असर मध्य प्रदेश में देखने को मिलेगा. नए एक्टिव सिस्टम के चलते मध्य प्रदेश में एक बार फिर भारी बारिश का दौर शुरू होने वाला है. मौसम विभाग ने आने वाले 23 अगस्त तक राज्य के 26 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इनमें रायसेन, नर्मदा पुरम, अलीराजपुर, झाबुआ, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, पांडुरना, धार, शाजापुर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, रीवा, मऊगंज, सतना और अनूपपुर शामिल हैं. यहां आंधी तूफान के साथ तेज बारिश होगी.

Also Read:

भारी बारिश के लिए फिर हो जाएं तैयार, एमपी में 22 अगस्त तक जोरदार बारिश, फिर उफान पर होंगी नदियां

मध्य प्रदेश के 46 जिलों में भीषण गर्मी; सतना, सीधी, छिंदवाड़ा, धार और बड़वानी में धारदार बारिश अलर्ट

जुलाई में बारिश ने बरपाया था कहर
जुलाई महीने के अंत और अगस्त महीने से शुरुआती सप्ताह में मध्य प्रदेश में भारी बारिश ने कहर बरपाया था. पूरे प्रदेश में जगह जगह नदी नाले उफना गए थे. निचले इलाकों में बाढ़ आ गई थी. प्रदेश के अधिकतर बांधों के गेटों को खोलना पड़ा था. हालात यह हो गए थे कि कई गांव डूबने लगे थे. हालात यह थे कि कई मकान बारिश में धराशायी हो गए थे. कई दिनों तक धूप नहीं निकली थी. लेकिन उसके बाद मौसम ने फिर करवट ली और प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ी. उमस और तपन ने लोगों को परेशान कर दिया था. अब एक बार फिर प्रदेश में भारिश बारिश कहर बरपाएगी. इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी कर दिया है.

भोपाल: आने वाले दिनों में मध्य प्रदेश के 26 जिलों में भारी बारिश तबाही मचाएगी. कई जिलों में नदी नाले उफान पर होंगे और कई जिलों में बाढ़ जैसे हालत का खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग कहना है कि, प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर मानसूनी सिस्टम बन रहे हैं. इससे हवा में नमी बन रही है. हालांकि कई जिलों में भीषण गर्मी भी पड़ रही है. बता दें कि एक जून से लेकर 21 अगस्त 2024 तक मध्य प्रदेश में औसत से 9 गुना ज्यादा बारिश हुई है. जिसमें मंडला, सिवनी, श्योपुर, नर्मदापुरम, रायसेन, डिंडौरी, सागर, छिंदवाड़ा और बालाघाट में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है.

इन जिलों में जमकर बरसेंगे बादल
बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टर एक्टिव हुआ है जिसका असर मध्य प्रदेश में देखने को मिलेगा. नए एक्टिव सिस्टम के चलते मध्य प्रदेश में एक बार फिर भारी बारिश का दौर शुरू होने वाला है. मौसम विभाग ने आने वाले 23 अगस्त तक राज्य के 26 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इनमें रायसेन, नर्मदा पुरम, अलीराजपुर, झाबुआ, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, पांडुरना, धार, शाजापुर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, रीवा, मऊगंज, सतना और अनूपपुर शामिल हैं. यहां आंधी तूफान के साथ तेज बारिश होगी.

Also Read:

भारी बारिश के लिए फिर हो जाएं तैयार, एमपी में 22 अगस्त तक जोरदार बारिश, फिर उफान पर होंगी नदियां

मध्य प्रदेश के 46 जिलों में भीषण गर्मी; सतना, सीधी, छिंदवाड़ा, धार और बड़वानी में धारदार बारिश अलर्ट

जुलाई में बारिश ने बरपाया था कहर
जुलाई महीने के अंत और अगस्त महीने से शुरुआती सप्ताह में मध्य प्रदेश में भारी बारिश ने कहर बरपाया था. पूरे प्रदेश में जगह जगह नदी नाले उफना गए थे. निचले इलाकों में बाढ़ आ गई थी. प्रदेश के अधिकतर बांधों के गेटों को खोलना पड़ा था. हालात यह हो गए थे कि कई गांव डूबने लगे थे. हालात यह थे कि कई मकान बारिश में धराशायी हो गए थे. कई दिनों तक धूप नहीं निकली थी. लेकिन उसके बाद मौसम ने फिर करवट ली और प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ी. उमस और तपन ने लोगों को परेशान कर दिया था. अब एक बार फिर प्रदेश में भारिश बारिश कहर बरपाएगी. इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी कर दिया है.

Last Updated : Aug 22, 2024, 9:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.