भोपाल। लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण का मतदान सुबह 7 से शुरू हो गया. एमपी की 9 सीटों पर मतदान जारी है. जहां अभी तक सबसे ज्यादा वोटिंग राजगढ़ सीट पर हुई है. वहीं तीसरे चरण में वीआईपी चेहरे भी वोट करने पहुंच रहे हैं. जहां पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने परिवार के साथ पहुंचकर वोट डाला. पूर्व सीएम ने बुधनी के जैत गांव में पहुंचकर मतदान किया. पूर्व सीएम के अलावा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी भोपाल में मतदान किया.
शिवराज ने परिवार सहित और वीडी शर्मा ने डाला वोट
पूर्व सीएम शिवराज बुधनी गांव के जैत पहुंचे. इस दौरान उनकी पत्नी साधना और दोनों बेटे भी मौजूद रहे. सभी ने अपने मत का प्रयोग किया. पूर्व सीएम के अलावा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने लोकसभा की हुजूर विधानसभा के बूथ क्रमांक 223 पर मतदान किया. मतदान के बाद उन्होंने कहा कि 'लोकतंत्र के महापर्व में मैंने मतदान कर दिया है. सभी मतदाता भाई-बहनों से अपील करता हूं. आप भी अपना अमूल्य वोट देकर विकसित भारत के निर्माण हेतु अपना योगदान ज़रूर दें. इसके साथ ही भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री हितेंद्र शर्मा ने भी भोपाल लोकसभा की दक्षिण-पश्चिम विधानसभा के मतदान केंद्र क्र.-184 पर मतदान किया.
पत्नी अमृता संग मतदान करने पहुंचे दिग्विजय सिंह
इसके साथ ही पूर्व सीएम व राजगढ़ कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने भी पत्नी अमृता सिंह के साथ पहुंचकर मतदान किया. इस दौरान दिग्विजय सिंह ने कहा कि यह उनका आखिरी चुनावा है. साथ ही दिग्विजय सिंह ने पोलिंग बूथ पर मतदान को लेकर आरोप भी लगाए. वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री व विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र तोमर एवं उनकी पत्नी ने अपने बेटे रामू तोमर और प्रबल तोमर के साथ मुरार के बारादरी चौराहे के पास शासकीय विद्यालय में स्थित मतदान केंद्र पर वोट किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि 'पहले दो चरणों में भी भाजपा के पक्ष में माहौल रहा है. तीसरे चरण में भी बड़ी संख्या में भाजपा की सीटें आ रही हैं, क्योंकि सुबह से ही भाजपा के पक्ष में माहौल दिखाई दे रहा है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटें भाजपा जीतने जा रही है.'
प्रशासनिक अधिकारियों ने किया अपने मत का प्रयोग
भोपाल में मुख्य चुनाव पदाधिकारी अनुपम राजन ने भी पत्नी के साथ पहुंचकर अपने मत का प्रयोग किया. इसके अलावा सीनियर आईएएस अधिकारी संजय शुक्ला और प्रमुख सचिव मोहम्मद सुलेमान व रिटायर्ड आईएएस अधिकारी मनोज श्रीवास्तव ने भी वोट डाला. राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री बसंत प्रताप सिंह ने नीलबड़ स्थित मतदान केन्द्र में सपत्नीक मतदान किया.
यहां पढ़ें... दूसरे चरण में कई VVIP ने डाला वोट, बागेश्वर सरकार ने किया मतदान, वीडी शर्मा अब भी नाराज |
कई अन्य हस्तियों ने भी किया मतदान
मध्य प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी अपने दोनों बेटे और पत्नी सहित मतदान करने के लिए सांची विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग क्रमांक 142 डायट भवन में पहुंचे. जहां पहुंचकर डॉक्टर प्रभु राम चौधरी ने परिवार सहित अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए लोगों से अपने मताधिकार करने की अपील की. विदिशा में कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप भानु शर्मा ने किरी मोहल्ला स्थित मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया. मीडिया से बात करते हुए प्रताप भानु शर्मा ने कहा कि 'कांग्रेस 300 सीटों के साथ सरकार बना रही है.' मुरैना से लोकसभा प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर ने वोट डाला और लोगों से मतदान करने की अपील की.पूर्व गृहमंत्री व बीजेपी विधायक भूपेन्द्र सिंह ने खुरई विधानसभा क्षेत्र में चंद्रशेखर वार्ड मतदान केंद्र क्रमांक 34 में मतदान कर राष्ट्र निर्माण में अपने अधिकार और कर्तव्य का सदुपयोग किया.