ETV Bharat / state

दुर्ग एयरपोर्ट को चालू करने की मांग, विजय बघेल ने मंत्री राममोहन नायडू से की मुलाकात - START DURG AIRPORT

दुर्ग में जल्द ही चालू एयरपोर्ट का सपना साकार होगा. सांसद विजय बघेल ने इस बाबत नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू से मुलाकात की है.

DEMAND TO START DURG AIRPORT
दुर्ग वासियों के लिए सांसद की बड़ी पहल (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 6, 2024, 4:11 PM IST

दुर्ग: दुर्ग के नंदिनी में बंद एयरपोर्ट को चालू करने की कवायद तेज कर दी गई है. इस हवाईअड्डे को विकसित और इसे दोबारा चालू कराने के लिए सांसद विजय बघेल ने पहल की है. उन्होंने इस मुद्दे पर नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू से दिल्ली में मुलाकात की है. एयरपोर्ट को दोबारा शुरू करने के लिए विजय बघेल ने मंत्रीजी को एक पत्र भी सौंपा है. जिसके जरिए एयरपोर्ट के विकास की और इसे दोबारा शुरू करने की मांग की गई है.

1998 से बंद पड़ा है एयरपोर्ट: दुर्ग सांसद विजय बघेल और पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू से मुलाकात की है. उन्होंने इस एयरपोर्ट को लेकर एक पत्र भी उन्हें सौंपा है. सांसद विजय बघेल ने मंत्री जी को बताया कि साल 1998 से यह एयरपोर्ट बंद पड़ा है. यह एयरपोर्ट भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (SAIL) के स्वामित्व में है. पहले यह एयरपोर्ट चालू था लेकिन साल 1998 में हुई एक विमान दुर्घटना के बाद इसे बंद कर दिया गया. अभी यह एयरपोर्ट जर्जर स्थिति में है.

Demand For Development Of Durg Airport
दुर्ग के एयरपोर्ट के विकास की मांग (ETV BHARAT)

पत्र के जरिए क्या मांग की गई: दुर्ग एयरपोर्ट के विकास के लिए सांसद ने जो पत्र लिखा है. उसके जरिए जो मांग की गई है, वो इस प्रकार है.

  1. रनवे को 4C श्रेणी में अप्रेड किया जाए
  2. यात्री टर्मिनल और कार्गो टर्मिनल का निर्माण किया जाए
  3. आधुनिक नेविगेशन और सुरक्षा उपकरणों की स्थापना की जाए
Letter From MP Vijay Baghel
सांसद विजय बघेल का पत्र (ETV BHARAT)

दुर्ग एयरपोर्ट के ढांचे के विकास की मांग: सांसद विजय बघेल ने नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू से इस एयरपोर्ट के विकास की मांग की है. इसके बुनियादी ढांचे में सुधार कर इसे दोबारा चालू करने की मांग की गई है. इस एयरपोर्ट के शुरू होने से दुर्ग और उसके आस पास के क्षेत्रों के विकास में मदद मिलेगी. खासकर औद्योगिक और आर्थिक विकास में और तेजी आएगी. यह एयरपोर्ट भिलाई स्टील प्लांट के निजी इस्तेमाल के लिए तैयार किया गया था और अब यह बंद है. इसलिए इस एयरपोर्ट के विकास की मांग की गई है. इसे उड़ान योजना (UDAN,Ude Desh ka Aam Naagrik) में शामिल करने की गुजारिश मंत्रीजी से की गई है. दुर्ग भिलाई एजुकेशन हब है इसलिए इस एयरपोर्ट के निर्माण से यहां आने जाने वाले स्टूडेंट्स को फायदा होगा.

छत्तीसगढ़ के तीन एयरपोर्ट होंगे अपग्रेड, वित्त विभाग ने राशि की मंजूर, बिलासपुर में नाइट लैंडिंग होगी संभव

1354 करोड़ की लागत से रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर स्टेशन का हो रहा डेवलपमेंट

एसयूवी पलटने से तीन की मौत, टायर फटने के कारण हुआ हादसा

दुर्ग: दुर्ग के नंदिनी में बंद एयरपोर्ट को चालू करने की कवायद तेज कर दी गई है. इस हवाईअड्डे को विकसित और इसे दोबारा चालू कराने के लिए सांसद विजय बघेल ने पहल की है. उन्होंने इस मुद्दे पर नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू से दिल्ली में मुलाकात की है. एयरपोर्ट को दोबारा शुरू करने के लिए विजय बघेल ने मंत्रीजी को एक पत्र भी सौंपा है. जिसके जरिए एयरपोर्ट के विकास की और इसे दोबारा शुरू करने की मांग की गई है.

1998 से बंद पड़ा है एयरपोर्ट: दुर्ग सांसद विजय बघेल और पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू से मुलाकात की है. उन्होंने इस एयरपोर्ट को लेकर एक पत्र भी उन्हें सौंपा है. सांसद विजय बघेल ने मंत्री जी को बताया कि साल 1998 से यह एयरपोर्ट बंद पड़ा है. यह एयरपोर्ट भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (SAIL) के स्वामित्व में है. पहले यह एयरपोर्ट चालू था लेकिन साल 1998 में हुई एक विमान दुर्घटना के बाद इसे बंद कर दिया गया. अभी यह एयरपोर्ट जर्जर स्थिति में है.

Demand For Development Of Durg Airport
दुर्ग के एयरपोर्ट के विकास की मांग (ETV BHARAT)

पत्र के जरिए क्या मांग की गई: दुर्ग एयरपोर्ट के विकास के लिए सांसद ने जो पत्र लिखा है. उसके जरिए जो मांग की गई है, वो इस प्रकार है.

  1. रनवे को 4C श्रेणी में अप्रेड किया जाए
  2. यात्री टर्मिनल और कार्गो टर्मिनल का निर्माण किया जाए
  3. आधुनिक नेविगेशन और सुरक्षा उपकरणों की स्थापना की जाए
Letter From MP Vijay Baghel
सांसद विजय बघेल का पत्र (ETV BHARAT)

दुर्ग एयरपोर्ट के ढांचे के विकास की मांग: सांसद विजय बघेल ने नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू से इस एयरपोर्ट के विकास की मांग की है. इसके बुनियादी ढांचे में सुधार कर इसे दोबारा चालू करने की मांग की गई है. इस एयरपोर्ट के शुरू होने से दुर्ग और उसके आस पास के क्षेत्रों के विकास में मदद मिलेगी. खासकर औद्योगिक और आर्थिक विकास में और तेजी आएगी. यह एयरपोर्ट भिलाई स्टील प्लांट के निजी इस्तेमाल के लिए तैयार किया गया था और अब यह बंद है. इसलिए इस एयरपोर्ट के विकास की मांग की गई है. इसे उड़ान योजना (UDAN,Ude Desh ka Aam Naagrik) में शामिल करने की गुजारिश मंत्रीजी से की गई है. दुर्ग भिलाई एजुकेशन हब है इसलिए इस एयरपोर्ट के निर्माण से यहां आने जाने वाले स्टूडेंट्स को फायदा होगा.

छत्तीसगढ़ के तीन एयरपोर्ट होंगे अपग्रेड, वित्त विभाग ने राशि की मंजूर, बिलासपुर में नाइट लैंडिंग होगी संभव

1354 करोड़ की लागत से रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर स्टेशन का हो रहा डेवलपमेंट

एसयूवी पलटने से तीन की मौत, टायर फटने के कारण हुआ हादसा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.