भोपाल। अब लोगों को पैसा कमाने के लिए घर से बाहर जाने की जरूरत नहीं है, बल्कि घर पर रहकर भी कमाई की जा सकती है. दरअसल वीरा नाम का स्टार्टअप लोगों को आजादी के साथ काम करने की सहूलियत दे रहा है. भिन्न-भिन्न व्यवसाय के लोग कोसों दूर बैठकर अपने विशेषज्ञता से संबंधित क्षेत्रों में काम कर रहे हैं. यदि आपको भी घर बैठे पैसे कमाना है, तो बस आपको वीरा डाट काम( Veera.Com) पर जाना होगा. यहां रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपकी विशेज्ञता से संबंधित काम आसानी से मिल जाएगा. जिसे आप घर बैठे कर सकते हैं और इससे लाखों रुपये की कमाई कर सकते हैं.
जितना काम, उतना पैसा
अप्रैल 2021 से शुरु हुए इस स्टार्टअप में अब तक 81 देशों के 10 हजार से अधिक प्रोफेशनल जुड़ चुके हैं. कंपनी लोगों को स्थाई नौकरी पर नहीं रखती है, बल्कि जितना लोग काम करते हैं, उसका भुगतान किया जाता है. कंपनी अभी 101 सेक्टर में काम कर रही है, इसके अब तक 300 से अधिक क्लांइट हैं.
इस प्रकार हुई शुरुआत
वीरा के फाउंडर शुभम शर्मा सिविल इंजीनियंरिंग में बीटेक कर चुके हैं. इसके बाद वो बच्चों को बैंक व पीएससी की कोचिंग देने का काम करते थे. इस दौरान उनके कुछ परिचित छात्रों ने उनसे ऑनलाइन क्लासेस लेना शुरु कर दी. तब उनके मन में ख्याल आया कि ऑनलाइन तो लोगों को कहीं भी पढ़ाया जा सकता है, लेकिन इस बात का डर था कि लोग पैसे नहीं देंगे, तो क्या करेंगे. काफी सोचने के बाद तय किया कि इनके बीच किसी एजेंसी का होना जरुरी है, जो पैसे और काम के गुणवत्ता को सुनिश्चित कर सके. तब वीरा का ख्याल आया और हमने ग्राहकों और पेशेवरों के बीच संबंध स्थापित करने के लिए वीरा की शुरुआत की.
कोरोना ने बढ़ाई उम्मीद
शुभम शर्मा ने बताया कि 'कोरोना काल के दौरान लोग अपने घरों में कैद थे. कंपनियां अपने कर्मचारियों से वर्क फ्राम होम करवा रही थी. इस दौरान हमें लगा कि व्यापार में कूदने का ये सही समय है. तब तक हम केवल ऑनलाइन ट्यूशन ही उपलब्ध करवा रहे थे, लेकिन इसके बाद हमने आईटी, बैकिंग, योगा, डिजाइनिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, लीगल व बैंक समेत 101 प्रकार के कार्य करने के लिए नियोक्ताओं को स्वतंत्र पेशेवरों की आपूर्ति करना शुरु किया.'
16 करोड़ रुपये की मिल चुकी है फंडिंग
कंपनी को अब तक निवेशकों द्वारा करीब 16 करोड़ रुपये की फंडिंग मिल चुकी है. इसमें कुछ सरकार और प्रेस्टीज इंस्टियूट के साथ अन्य निवेशक शामिल हैं. कंपनी अभी भोपाल, इंदौर और जबलपुर से अपना आफिस संचालित कर रही है. इसमें करीब 20 लोगों की टीम काम कर रही है.
कनाडा से मिला 50 लाख रुपये का काम
वीरा को कनाडा की आईटी कंपनी से 50 लाख रुपये का काम मिला है. इसके तहत कंपनी दस से अधिक आईटी पेशेवरों को घर बैठे काम दे रही है. इसके अलावा कंपनी अमेरिका, आस्ट्रोलिया, ब्रिटेन, जर्मनी समेत 81 देशों में अपना विस्तार कर चुकी है. भारत के मेट्रो शहरों से भी कंपनी को बेहतर रिस्पांस मिल रहा है. इसमें अभी कंपनी के पास मुंबई, पुणे, गुजरात, जयपुर, भोपाल समेत अन्य बड़े शहरों के क्लाइंट भी जुड़े हैं.
ऐसे करती है काम
क्लाइंट वीरा को काम की प्रोफाइल भेजते हैं. इसके बाद उन्हें कोटेशन और पेशेवरों की प्रोफाइल भेजी जाती है. जब वो सहमति दे देते हैं, तो उनसे रुपये जमा करवा लिया जाता है. इसके बाद उच्च कोटि के पेशेवरों को काम सौंपा जाता है. जब तक काम खत्म नहीं हो जाता, पैसा वीरा के पास जमा रहता है. इसके बाद जैसे-जैसे कार्य की प्रगति होती है, पैसा भी उसी दर से रिलीज किया जाता है. जिससे क्लाइंट व पेशेवरों के बीच विश्वास का संतुलन बना रहता है.
यहां पढ़ें... भोपाल के युवा उद्यमी का कमाल, घर में लगाया मधुमक्खी का छत्ता, ये है कारण महज 1 एकड़ भिंडी का कमाल, जबलपुर में किसान को हर दिन कराती है 3 हजार की मोटी कमाई |
बी नेस्ट से मिली उर्जा
शुभम शर्मा ने बताया कि 'स्मार्ट सिटी भोपाल के बीनेस्ट इंन्क्यूबेशन सेंटर से उनके स्टार्टअप को ऊर्जा मिल रही है. इसी की वजह से वीरा को लोग देश-विदेश में पहचानने लगे हैं. WE-NEXT स्टार्टअप को योजना, तकनीकी व कार्य व्यवहार का कौशल प्रदान करता है. साथ ही सीड फंडिंग के लिए भी सरकारी एजेंसियों को अप्रोच करता है. बीनेस्ट से किलने वाले इंक्यूबेटर्स को भी सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिया जा रहा है.