मुरैना। मुरैना जिले की सुमावली विधानसभा क्षेत्र के नायकपुरा गांव में मतदान के दौरान बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. कांग्रेस नेता केपी कंषाना अपनी मां और भाई को साथ लेकर पोलिंग बूथ पर मतदान करने गए थे. कांग्रेस नेता केपी कंषाना ने कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना पर आरोप लगाते हुए कहा है कि मंत्री के इशारे पर ही उनके साथ मारपीट की गई. पुलिस ने उपद्रवियों के कब्जे से उनको सुरक्षित बाहर निकाला.
कांग्रेस नेता ने लगाया मारपीट का आरोप
मतदान करने गए कांग्रेस नेता केपी कंषाना ने मंत्री के इशारे पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि उनके मां और भाई के साथ भी मारपीट की गई. केपी कंषाना ने पुलिस पर भी आरोप लगाया कि पुलिस के सामने उनके साथ मारपीट की गई और पुलिस ने उनकी कोई सुनवाई नहीं की. इधर पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग अलग थानों में बैठाया है. केपी कंषाना कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंषाना का नाती लगता है. सरायछौला थाना प्रभारी भूमिका दुबे का कहना है कि "झगड़े की सूचना मिली थी तो हम लोग पहुंच गए थे और दोनों पक्षों को अलग कराया वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है."
ग्वालियर में सीआरपीएफ जवान के साथ बहस
कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक मंगलवार को अपने भ्रमण के दौरान आमखो स्थित आयुर्वैदिक कॉलेज के मतदान केंद्र पर सीआरपीएफ के जवान से भिड़ गए. सीआरपीएफ जवान ने मोबाइल लेकर आए एक अधेड़ उम्र के वोटर को बाहर मोबाइल छोड़कर आने को कहा था, इसी बीच वहां पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक का पहुंचना हो गया. जब उन्होंने वोटर को जाते देखा तो उन्होंने सीआरपीएफ जवान से नाराजगी जताते हुए कहा कि वह किसी भी वोटर को वोट डालने से नहीं रोक सकते हैं. इस दौरान सीआरपीएफ का जवान चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मोबाइल नहीं ले जाने देने की जिद पर अड़ा था. बता दें कि प्रवीण पाठक का विधानसभा चुनाव के दौरान अवाडपुरा के एक मतदान केंद्र पर तत्कालीन कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह से भी विवाद हुआ था.
ये भी पढ़ें: एमपी में मतदाताओं ने दिखाया उत्साह, 2019 से इस बार अच्छी हुई वोटिंग टूटेगा वोटिंग का रिकॉर्ड: एमपी में 3 बजे तक 3 हॉट सीटों पर भारी मतदान, देखें 2014 से 24 तक का ट्रेंड |
सिंधिया ने मतदान केन्द्र पहुंचकर की चर्चा
गुना लोकसभा में मतदान के दौरान भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया चंदेरी होते हुए अशोकनगर पहुंचे. जहां उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी यादवेंद्र सिंह यादव के पैतृक गांव अमरौद में मतदान केंद्र पर पहुंचकर लोगों से चर्चा की. अमरौद मतदान केंद्र पर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मतदाताओं से चर्चा की. इसके बाद वह अशोकनगर मतदान केंद्र पर भी पहुंचे, जहां उन्होंने मतदान केंद्र से आ रही वृद्ध महिला से चर्चा की. जब वृद्ध महिला ने अपनी समस्या महाराज को सुनाई तो उन्होंने महिला के दोनों हाथ अपने सिर पर रखवाकर कहा कि आप मुझे आशीर्वाद दीजिए सारी समस्याएं में समाप्त कर दूंगा.