ETV Bharat / state

MP की 14 लोकसभा सीटों पर थर्ड फ्रंट नोटा से पीछे, क्या जनता को नहीं लुभा पा रहीं पार्टियां - MP THIRD FRONT Party BEHIND NOTA - MP THIRD FRONT PARTY BEHIND NOTA

चाहे विधानसभा चुनाव हो या लोकसभा चुनाव हो, मतदान के वक्त मतदाता के पास एक नोटा का भी ऑप्शन होता है. जिसका मतलब है कि अगर वे किसी प्रत्याशी या पार्टी को वोट नहीं डालना चाहते तो नोटा को वोट दे सकते हैं. नोटा की बात करें तो एमपी की 14 लोकसभा सीटों पर तो नोटा तीसरी पार्टी को भी पीछे छोड़ता नजर आ रहा है.

MP THIRD FRONT Party BEHIND NOTA
MP की 14 लोकसभा सीटों पर थर्ड फ्रंट नोटा से पीछे, क्या जनता को नहीं लुभा पा रहीं पार्टियां
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 16, 2024, 6:14 PM IST

भोपाल। लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी-कांग्रेस सहित तमाम पार्टियां मतदाताओं को लुभाने के लिए अपना पूरा जोर लगाती है, लेकिन इसके बाद भी प्रदेश की कई सीटों पर 2 फीसदी से ज्यादा मतदाता किसी पार्टी को वोट ही नहीं देते. इन मतदाताओं का वोट नोटा पर होता है. हालांकि चुनाव दर चुनाव नोटा पर वोट का प्रतिशत कम हुआ है, लेकिन मध्य प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर नोटा ने थर्ड फ्रंट की पार्टियों को भी वोट के मामले में पीछे छोड़ दिया है.

प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर सबसे ज्यादा नोटा

2019 के लोकसभा चुनाव में देश में सबसे ज्यादा बिहार में लोगों ने नोटा को वोट दिया था. बिहार में कुल 8 लाख 17 हजार 139 लोगों ने नोटा को वोट दिया था. जो कुल मतदाताओं का 2 फीसदी था, लेकिन इस मामले में मध्य प्रदेश की 29 में से कई लोकसभा सीटों ने बिहार को भी पीछे छोड़ दिया था. 2019 के लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की रतलाम लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा नोटा पर वोट दिया गया.

  1. रतलाम लोकसभा सीट पर 35431 वोट नोटा पर गया, जबकि थर्ड फ्रंड को 13 हजार वोट मिले.
  2. बैतूल लोकसभा सीट पर 22 हजार 787 वोट नोट पर गए, जो बीएसपी के लगभग बराबर थे.
  3. मंडला लोकसभा सीट पर नोटा पर 32 हजार 240 वोट पड़े, जो डाले गए कुल मतदान से 2 फीसदी से ज्यादा थे.
  4. छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर 20 हजार 324 वोट पड़े.
  5. शहडोल लोकसभा सीट पर 20027 नोटा को वोट डाले गए.
  6. खरगोन लोकसभा सीट पर 18423 वोट नोटा पर डाले गए.
  7. होशंगाबाद लोकसभा सीट पर 18423 वोट नोटा पर डाले गए.
  8. धार लोकसभा सीट पर 17929 वोट नोटा पर डाले गए.
  9. खंडवा लोकसभा सीट पर 16005 वोट नोटा पर डाले गए.
  10. टीकमगढ़ में 10599 वोट नोटा पर डाले गए.
  11. गुना लोकसभा सीट पर 12 हजार 403 वोट नोटा पर डाले गए.
  12. खजुराहो लोकसभा सीट पर 10 हजार 375 वोटा नोटा पर डाले गए. 2014 के मुकाबले इस सीट पर ढाई हजार ज्यादा वोट नोटा पर डाले गए.
  13. राजगढ़ लोकसभा सीट पर 10 हजार 375 वोटा नोटा पर डाले गए थे.

यहां पढ़ें...

नकली यादव Vs असली यादव महामुकाबला, अखिलेश और मोहन यादव के बीच चल क्या रहा

गजब नॉमिनेशन, 5 बोरियों में 24000 रुपए का चिल्लर ले आया प्रत्याशी, गिनते-गिनते अधिकारी थके

नोटा को नकार रहे मतदाता

लोकसभा चुनाव में पहली बार नोटा का उपयोग 2014 के चुनाव में शुरू हुआ था. 2014 में मध्य प्रदेश की 29 सीटों पर कुल 3 लाख 91 हजार 771 वोट यानी 0.81 फीसदी वोट डले थे. जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश में कुल 3 करोड़ 69 लाख 10 हजार 610 वोट डाले गए थे, जिसमें से नोटा पर 3 लाख 40 हजार 984 वोट नोटा पर डाले गए थे, जो कुल मतदान का 0.92 फीसदी था.

भोपाल। लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी-कांग्रेस सहित तमाम पार्टियां मतदाताओं को लुभाने के लिए अपना पूरा जोर लगाती है, लेकिन इसके बाद भी प्रदेश की कई सीटों पर 2 फीसदी से ज्यादा मतदाता किसी पार्टी को वोट ही नहीं देते. इन मतदाताओं का वोट नोटा पर होता है. हालांकि चुनाव दर चुनाव नोटा पर वोट का प्रतिशत कम हुआ है, लेकिन मध्य प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर नोटा ने थर्ड फ्रंट की पार्टियों को भी वोट के मामले में पीछे छोड़ दिया है.

प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर सबसे ज्यादा नोटा

2019 के लोकसभा चुनाव में देश में सबसे ज्यादा बिहार में लोगों ने नोटा को वोट दिया था. बिहार में कुल 8 लाख 17 हजार 139 लोगों ने नोटा को वोट दिया था. जो कुल मतदाताओं का 2 फीसदी था, लेकिन इस मामले में मध्य प्रदेश की 29 में से कई लोकसभा सीटों ने बिहार को भी पीछे छोड़ दिया था. 2019 के लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की रतलाम लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा नोटा पर वोट दिया गया.

  1. रतलाम लोकसभा सीट पर 35431 वोट नोटा पर गया, जबकि थर्ड फ्रंड को 13 हजार वोट मिले.
  2. बैतूल लोकसभा सीट पर 22 हजार 787 वोट नोट पर गए, जो बीएसपी के लगभग बराबर थे.
  3. मंडला लोकसभा सीट पर नोटा पर 32 हजार 240 वोट पड़े, जो डाले गए कुल मतदान से 2 फीसदी से ज्यादा थे.
  4. छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर 20 हजार 324 वोट पड़े.
  5. शहडोल लोकसभा सीट पर 20027 नोटा को वोट डाले गए.
  6. खरगोन लोकसभा सीट पर 18423 वोट नोटा पर डाले गए.
  7. होशंगाबाद लोकसभा सीट पर 18423 वोट नोटा पर डाले गए.
  8. धार लोकसभा सीट पर 17929 वोट नोटा पर डाले गए.
  9. खंडवा लोकसभा सीट पर 16005 वोट नोटा पर डाले गए.
  10. टीकमगढ़ में 10599 वोट नोटा पर डाले गए.
  11. गुना लोकसभा सीट पर 12 हजार 403 वोट नोटा पर डाले गए.
  12. खजुराहो लोकसभा सीट पर 10 हजार 375 वोटा नोटा पर डाले गए. 2014 के मुकाबले इस सीट पर ढाई हजार ज्यादा वोट नोटा पर डाले गए.
  13. राजगढ़ लोकसभा सीट पर 10 हजार 375 वोटा नोटा पर डाले गए थे.

यहां पढ़ें...

नकली यादव Vs असली यादव महामुकाबला, अखिलेश और मोहन यादव के बीच चल क्या रहा

गजब नॉमिनेशन, 5 बोरियों में 24000 रुपए का चिल्लर ले आया प्रत्याशी, गिनते-गिनते अधिकारी थके

नोटा को नकार रहे मतदाता

लोकसभा चुनाव में पहली बार नोटा का उपयोग 2014 के चुनाव में शुरू हुआ था. 2014 में मध्य प्रदेश की 29 सीटों पर कुल 3 लाख 91 हजार 771 वोट यानी 0.81 फीसदी वोट डले थे. जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश में कुल 3 करोड़ 69 लाख 10 हजार 610 वोट डाले गए थे, जिसमें से नोटा पर 3 लाख 40 हजार 984 वोट नोटा पर डाले गए थे, जो कुल मतदान का 0.92 फीसदी था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.