भोपाल: मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी अब फिर से एक बार अपनी जमीन मजबूत करने में जुटी है. बीते विधानसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद अब समाजवादी पार्टी फिर से जमीन मजबूत करने में जुटी है. भोपाल में महिला सुरक्षा लेकर बेरोजगारी और किसानों की समस्या को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता विधानसभा के घेराव के लिए निकले. हालांकि पुलिस ने बैरिकेडिंग करके इन्हें रोक लिया. इनमें जिन कार्यकर्ताओं ने बैरिकैडिंग तोड़ने की कोशिश की उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया.
कांग्रेस के बाद अब सड़क पर उतरे समाजवादी
एमपी में विधानसभा के शीतकालीन सत्र के साथ प्रदर्शन का दौर शुरु हो गया है. कांग्रेस के विधानसभा घेराव के ठीक दूसरे दिन मंगलवार को समाजवादी पार्टी ने प्रदर्शन किया. समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मनोज यादव ने कहा कि "मध्य प्रदेश में महिला सुरक्षा से लेकर किसानों की समस्या और बेरोजगारी पर सरकार पूरी तरह से अनदेखा किए हुए हैं. मध्य प्रदेश में जंगलराज की स्थिति है.
किसान खाद के लिए जेल जा रहा है. महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. आए दिन सामुहिक बलात्कार की घटनाएं हो रही है. दलितों पर अत्याचार बढ़ गए हैं. आदिवासियों पर हर दिन अत्याचार हो रहे हैं. इन्हीं सब मुद्दों को लेकर हमने सरकार को चेताने आज सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया."
- मध्य प्रदेश में 22 हजार 460 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश, कांग्रेस ने जताया विरोध
- मोहन सरकार का रोजाना हवाई यात्रा पर 9 लाख का खर्च, विधानसभा में दी गई जानकारी
हर जिले में प्रदर्शन की है तैयारी
समाजवादी पार्टी ने पूरे प्रदेश से कार्यकर्ताओं को भोपाल में जुटने की अपील की थी. समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव ने कहा कि "इस प्रदर्शन में पूरे प्रदेश से 5 हजार कार्यकर्ता जुटे थे. हमने बैरिकेडिंग से आगे बढ़ने का प्रयास किया तो हमे रोक दिया गया. उन्होंने बताया कि हम सब ने कार्यकर्ताओं समेत गिरफ्तारियां दी. कुछ समय बाद सबको छोड़ दिया गया. मनोज यादव ने बताया कि अगले चरण में पूरे प्रदेश के हर जिले में प्रदर्शन किया जाएगा.