ETV Bharat / state

दिल्ली के श्रीनिवासपुरी इलाके में होम्योपैथिक डिस्पेंसरी का उद्घाटन - ramveer singh inaugurate dispensary - RAMVEER SINGH INAUGURATE DISPENSARY

HOMEOPATHY DISPENSARY IN SRINIVASPURI: दिल्ली के श्रीनिवासपुरी इलाके में शनिवार को सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने होम्योपैथिक डिस्पेंसरी का उद्घाटन किया. यह डिस्पेंसरी स्थानीय पार्षद के कार्यालय की जगह बनाई गई है.

श्रीनिवासपुरी इलाके में होम्योपैथी डिस्पेंसरी
श्रीनिवासपुरी इलाके में होम्योपैथी डिस्पेंसरी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 20, 2024, 8:59 PM IST

नई दिल्ली: कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के श्रीनिवासपुरी इलाके में शनिवार को होम्योपैथिक डिस्पेंसरी का उद्घाटन किया गया. इस दौरान दक्षिणी दिल्ली के सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी डिस्पेंसरी का उद्घाटन करते हुए कहा कि डिस्पेंसरी यहां के स्थानीय निगम पार्षद राजपाल सिंह के कड़े प्रयासों का नतीजा है. इससे प्रतिदिन सैकड़ों लोगों को नि:शुल्क इलाज मिलेगा.

उन्होंने बताया कि डिस्पेंसरी में सर्वश्रेष्ठ डॉक्टरों की टीम उपस्थिति रहेगी, जो लोगों को उनकी बीमारी के अनुसार जांच कर दवाइयां मुहैया कराएगी. डिस्पेंसरी में लोग सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आ सकते हैं. पहले यहां निगम पार्षद राजपाल सिंह का कार्यालय था, जिसे उन्होंने डिस्पेंसरी के लिए दे दिया ताकि लोगों को सहूलियत मिल सके. यहां के डॉक्टर और नॉन मेडिकल स्टाफ ने बताया कि हर रोज 200 से 250 लोगों को इस होम्योपैथिक डिस्पेंसरी से लाभ पहुंच रहा है.

यह भी पढ़ें- मंत्री आतिशी ने केंद्र सरकार से बजट में एमसीडी के लिए मांगे 10 हजार करोड़, कहा- नगर निकाय को नहीं मिलता उसका हिस्सा

वहीं निगम पार्षद राजपाल सिंह ने कहा कि क्षेत्र में होम्योपैथिक डिस्पेंसरी के लिए कोई स्थान नहीं था, इसलिए मैंने अपने कार्यालय को ही डिस्पेंसरी बनाए जाने का निर्णय लिया. मैंने अपने कार्यालय से ज्यादा अहमियत डिस्पेंसरी को दी और इसी के चलते मुझे क्षेत्र के लोगों का आशीर्वाद मिल रहा है. हम कहीं से भी काम कर सकते हैं, लेकिन लोगों को इलाज देना हमारी प्राथमिकता है. इस दौरान उन्होंने दिल्ली सरकार पर भी निशाना साधा.

यह भी पढ़ें- यमुना खादर में डीडीए की झुग्गियां तोड़ने से विस्थापित लोग बोले- गांव जाने पर बच्चों का दाखिला कराने में होगी मुश्किल

नई दिल्ली: कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के श्रीनिवासपुरी इलाके में शनिवार को होम्योपैथिक डिस्पेंसरी का उद्घाटन किया गया. इस दौरान दक्षिणी दिल्ली के सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी डिस्पेंसरी का उद्घाटन करते हुए कहा कि डिस्पेंसरी यहां के स्थानीय निगम पार्षद राजपाल सिंह के कड़े प्रयासों का नतीजा है. इससे प्रतिदिन सैकड़ों लोगों को नि:शुल्क इलाज मिलेगा.

उन्होंने बताया कि डिस्पेंसरी में सर्वश्रेष्ठ डॉक्टरों की टीम उपस्थिति रहेगी, जो लोगों को उनकी बीमारी के अनुसार जांच कर दवाइयां मुहैया कराएगी. डिस्पेंसरी में लोग सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आ सकते हैं. पहले यहां निगम पार्षद राजपाल सिंह का कार्यालय था, जिसे उन्होंने डिस्पेंसरी के लिए दे दिया ताकि लोगों को सहूलियत मिल सके. यहां के डॉक्टर और नॉन मेडिकल स्टाफ ने बताया कि हर रोज 200 से 250 लोगों को इस होम्योपैथिक डिस्पेंसरी से लाभ पहुंच रहा है.

यह भी पढ़ें- मंत्री आतिशी ने केंद्र सरकार से बजट में एमसीडी के लिए मांगे 10 हजार करोड़, कहा- नगर निकाय को नहीं मिलता उसका हिस्सा

वहीं निगम पार्षद राजपाल सिंह ने कहा कि क्षेत्र में होम्योपैथिक डिस्पेंसरी के लिए कोई स्थान नहीं था, इसलिए मैंने अपने कार्यालय को ही डिस्पेंसरी बनाए जाने का निर्णय लिया. मैंने अपने कार्यालय से ज्यादा अहमियत डिस्पेंसरी को दी और इसी के चलते मुझे क्षेत्र के लोगों का आशीर्वाद मिल रहा है. हम कहीं से भी काम कर सकते हैं, लेकिन लोगों को इलाज देना हमारी प्राथमिकता है. इस दौरान उन्होंने दिल्ली सरकार पर भी निशाना साधा.

यह भी पढ़ें- यमुना खादर में डीडीए की झुग्गियां तोड़ने से विस्थापित लोग बोले- गांव जाने पर बच्चों का दाखिला कराने में होगी मुश्किल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.