शिवहर: बिहार के शिवहर जिले में स्थानीय सांसद रमा देवी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजमार्ग -227 (एनएच104 सड़क) शिवहर सीतामढ़ी खंड "क" पेब्ड के साथ दो लेन सड़क का फीता काट कर उद्घाटन किया. लगभग 278 करोड़ रुपए की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग-227 (शिवहर- सीतामढ़ी सड़क) का निर्माण हो जाने से जाम की समस्या से निजात मिली. लोगों को आवागमन में सहूलियत हो रही है.
"हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि देश के सभी क्षेत्रों में सड़क का विस्तार हो, इसी के तहत 28.50 किलोमीटर सड़क का उद्घाटन हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों से संपन्न किया गया है."- रमा देवी, सांसद
इलाके के लोगों को होगी सहूलियतः सांसद रमा देवी ने बताया कि शिवहर सीतामढ़ी राष्ट्रीय राजमार्ग को लेकर हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, राज्यपाल विनोद आर्लेकर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, गिरिराज सिंह केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं विजय कुमार सिन्हा और सांसद सुनील कुमार पिंटू एवं मेरे द्वारा शुभारंभ किया गया है. इससे सीतामढ़ी और शिवहर दोनों ही इलाके के लोगों को काफी सहूलियत होगी. बता दें कि लंबे समय से लोग इस सड़क के निर्माण की मांग कर रहे थे.
ये रहे उपस्थित: इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह, भाजपा जिला महामंत्री विनय कुमार सिंह, भाजपा नेता डॉ राम बहादुर गुप्ता, भाजपा अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डॉक्टर रामाधार साह, सांसद प्रतिनिधि राजेश कुमार राजू, भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष वसंत कुमार सिंह, दीनबंधु सिंह जगदीशपुर कोठिया निवासी, संतोष कुमार, जिला परिषद रामकृष्ण कुमार आदि मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ेंः शिवहर में जलजमाव पर फूटा लोगों का गुस्सा, प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन
इसे भी पढ़ेंः दो नदियों को जोड़ने के लिए युद्ध स्तर पर काम जारी, शिवहर में पायलट प्रोजेक्ट से बढ़ीं उम्मीदें