ETV Bharat / state

Delhi: 'रेल मंत्री से करूंगा शिकायत...' मोदीनगर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे सांसद तो नदारद मिले अधिकारी

मोदीनगर रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान भड़के. प्रशासनिक लापरवाही पर जताई चिंता. मौके पर नदारद मिले अधिकारी

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 2 hours ago

Updated : 1 hours ago

नई दिल्ली/गाजियाबाद: बागपत-मोदीनगर लोकसभा क्षेत्र से एनडीए गठबंधन के सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान ने आज मोदीनगर रेलवे स्टेशन के सुंदरीकरण का निरीक्षण किया, लेकिन इस दौरान संबंधित अधिकारी मौके पर अनुपस्थित रहे. सांगवान ने इस लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए कहा कि यह स्थिति विकास कार्यों में बाधा डाल रही है. उन्होंने रेल मंत्री से इस मामले की शिकायत करने की बात कही.

सांसद ने बताया कि निरीक्षण से दो दिन पहले अधिकारियों को कार्यक्रम की सूचना दी गई थी, लेकिन इसके बावजूद अधिकारियों का नदारद रहना कई सवाल उठाता है. यह न केवल डॉ. सांगवान, बल्कि स्थानीय नागरिकों के लिए भी चिंताजनक है. क्योंकि मोदीनगर रेलवे स्टेशन एक महत्वपूर्ण यात्रा मार्ग पर स्थित है, जो दिल्ली-मोदीनगर-मेरठ रेलवे ट्रैक का हिस्सा है.

मोदीनगर की भौगोलिक स्थिति में बंटवारा ऐसा है कि आधी आबादी रेलवे लाइन के एक तरफ रहती है, जबकि दूसरी तरफ बाजार और अन्य सुविधाएं मौजूद हैं. स्थानीय निवासियों को रेलवे लाइन को पार करने के लिए दो रेलवे फाटकों का उपयोग करना पड़ता है. सांसद ने बताया कि कई बार ट्रेनों की आवाजाही के कारण ये फाटक डेढ़ घंटे तक बंद रहते हैं, जिससे ट्रैफिक जाम उत्पन्न होता है और कभी-कभी दुर्घटनाएं भी होती हैं.

मोदीनगर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे सांसद तो नदारद मिले अधिकारी (ETV Bharat)

डॉ. सांगवान ने इस बात की ओर भी ध्यान दिलाया कि हापुड़, गाजियाबाद और मेरठ सिटी के रेलवे स्टेशनों में यात्रियों की सुविधा के लिए फुट ओवर ब्रिज जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं, लेकिन मोदीनगर रेलवे स्टेशन पर केवल प्लेटफार्मों को जोड़ने वाला फुट ओवर ब्रिज बनाया जा रहा है. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि मोदीनगर स्टेशन पर ऐसे फुट ओवर ब्रिज का निर्माण होना चाहिए, जो यात्रियों को एक तरफ से दूसरी तरफ आसानी से जाने की अनुमति दे.

यह भी पढ़ें- Delhi: बीमार, बुजुर्ग या दिव्यांग यात्री के लिए रेलवे स्टेशन पर इस तरह फ्री में ले सकते व्हील चेयर की सुविधा

इसके अलावा, सांसद ने सीकरी और तिवड़ा फाटकों पर फुट ओवर ब्रिज के निर्माण की आवश्यकता पर जोर दिया. उनका कहना है कि इससे टू व्हीलर और थ्री व्हीलर वाहनों के लिए भी आवागमन संभव होगा, भले ही रेलवे क्रॉसिंग बंद हो. डॉ. सांगवान ने यह भी स्पष्ट किया कि निरीक्षण कार्यक्रम पहले से ही रेलवे अधिकारियों के साथ साझा किया गया था, और अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों का तालमेल स्थापित न कर पाना एक गंभीर समस्या है. उन्होंने आश्वासन दिया कि वे इस मुद्दे को रेल मंत्री के समक्ष उठाएंगे, ताकि मोदीनगर के निवासियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें और उनकी समस्याओं का समाधान हो सके.

यह भी पढ़ें- Delhi: दिल्ली के इन रेलवे स्टेशन पर 25 अक्टूबर से 6 नवंबर तक नहीं मिलेगा प्लेटफॉर्म टिकट

नई दिल्ली/गाजियाबाद: बागपत-मोदीनगर लोकसभा क्षेत्र से एनडीए गठबंधन के सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान ने आज मोदीनगर रेलवे स्टेशन के सुंदरीकरण का निरीक्षण किया, लेकिन इस दौरान संबंधित अधिकारी मौके पर अनुपस्थित रहे. सांगवान ने इस लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए कहा कि यह स्थिति विकास कार्यों में बाधा डाल रही है. उन्होंने रेल मंत्री से इस मामले की शिकायत करने की बात कही.

सांसद ने बताया कि निरीक्षण से दो दिन पहले अधिकारियों को कार्यक्रम की सूचना दी गई थी, लेकिन इसके बावजूद अधिकारियों का नदारद रहना कई सवाल उठाता है. यह न केवल डॉ. सांगवान, बल्कि स्थानीय नागरिकों के लिए भी चिंताजनक है. क्योंकि मोदीनगर रेलवे स्टेशन एक महत्वपूर्ण यात्रा मार्ग पर स्थित है, जो दिल्ली-मोदीनगर-मेरठ रेलवे ट्रैक का हिस्सा है.

मोदीनगर की भौगोलिक स्थिति में बंटवारा ऐसा है कि आधी आबादी रेलवे लाइन के एक तरफ रहती है, जबकि दूसरी तरफ बाजार और अन्य सुविधाएं मौजूद हैं. स्थानीय निवासियों को रेलवे लाइन को पार करने के लिए दो रेलवे फाटकों का उपयोग करना पड़ता है. सांसद ने बताया कि कई बार ट्रेनों की आवाजाही के कारण ये फाटक डेढ़ घंटे तक बंद रहते हैं, जिससे ट्रैफिक जाम उत्पन्न होता है और कभी-कभी दुर्घटनाएं भी होती हैं.

मोदीनगर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे सांसद तो नदारद मिले अधिकारी (ETV Bharat)

डॉ. सांगवान ने इस बात की ओर भी ध्यान दिलाया कि हापुड़, गाजियाबाद और मेरठ सिटी के रेलवे स्टेशनों में यात्रियों की सुविधा के लिए फुट ओवर ब्रिज जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं, लेकिन मोदीनगर रेलवे स्टेशन पर केवल प्लेटफार्मों को जोड़ने वाला फुट ओवर ब्रिज बनाया जा रहा है. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि मोदीनगर स्टेशन पर ऐसे फुट ओवर ब्रिज का निर्माण होना चाहिए, जो यात्रियों को एक तरफ से दूसरी तरफ आसानी से जाने की अनुमति दे.

यह भी पढ़ें- Delhi: बीमार, बुजुर्ग या दिव्यांग यात्री के लिए रेलवे स्टेशन पर इस तरह फ्री में ले सकते व्हील चेयर की सुविधा

इसके अलावा, सांसद ने सीकरी और तिवड़ा फाटकों पर फुट ओवर ब्रिज के निर्माण की आवश्यकता पर जोर दिया. उनका कहना है कि इससे टू व्हीलर और थ्री व्हीलर वाहनों के लिए भी आवागमन संभव होगा, भले ही रेलवे क्रॉसिंग बंद हो. डॉ. सांगवान ने यह भी स्पष्ट किया कि निरीक्षण कार्यक्रम पहले से ही रेलवे अधिकारियों के साथ साझा किया गया था, और अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों का तालमेल स्थापित न कर पाना एक गंभीर समस्या है. उन्होंने आश्वासन दिया कि वे इस मुद्दे को रेल मंत्री के समक्ष उठाएंगे, ताकि मोदीनगर के निवासियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें और उनकी समस्याओं का समाधान हो सके.

यह भी पढ़ें- Delhi: दिल्ली के इन रेलवे स्टेशन पर 25 अक्टूबर से 6 नवंबर तक नहीं मिलेगा प्लेटफॉर्म टिकट

Last Updated : 1 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.