MP Weather Forecast: देश और प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का असर देखने मिल रहा है, तो कई हिस्से अभी भी सूखे की चपेट में हैं. मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में आकाशीय बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई है. बता दें प्रदेश के कई जिलों में जिलों में बारिश हो रही है, तो कई जिलों में अभी भी लोग बारिश की आस लगाए बैठे हैं. गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल करके रखा है.
अलग-अलग हिस्सों में बिजली की चपेट में आए लोग
मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश से लेकर रुक-रुककर बारिश का दौर देखने मिल रहा है. पिछले 24 घंटे में बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई. जिसमें एक 9 साल का बच्चा भी शामिल है. बताया जा रहा है कि अशोकनगर के सदोरा क्षेत्र स्थित बंगरिया-चक्क गांव में बिजली गिरने से दो लोग चपटे में आ गए. घटना में दो महिलाएं गुरा बाई 36 साल और गीता बाई 35 साल की मौत हो गई है. जबकि तीन लोग झुलस गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यहां पढ़ें... बिचड़ा बचाने में गई 2 जान, सास-बहू की मौत, पति गायब, बेसहारा हुई मासूम मॉनसून में आसमान से कड़कती बिजली कहीं आप पर ना गिर जाए, आफत से बचाएंगे ये उपाए |
क्लास 3 में पढ़ने वाले बच्चे की भी हुई मौत, बारिश का अलर्ट
वहीं छतरपुर जिले के गढ़ीमलहरा में क्लास 3 में पढ़ने वाले छात्र रविंदर रायकवार की भी बिजली गिरने से मौत हो गई. जब यह घटना हुई रविंदर स्कूल के ग्राउंड में खेल रहा था. इसके अलावा छतरपुर जिले के महाराजपुर क्षेत्र में एक किसान लखन कुशवाह की भी मौत हो गई है. इसे अलावा ग्वालियर के भितरवार इलाके में बिजली गिरने से एक महिला और 20 वर्षीय एक पुरुष की मौत हो गई. जबकि पन्ना के अजयगढ़ इलाके में एक 40 वर्षीय किसान की मौत हो गई. जहां तीन बकरियां भी मर गईं. मौसम वैज्ञानिक दिव्या सुरेंद्रन के मुताबिक अगले 24 घंटों में मध्य प्रदेश में कई जगहों पर गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना है. लिहाजा मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है.