ETV Bharat / state

डिंडौरी जिले में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत - mp rain alert

MP Dindori Rain Hailstorm : डिंडौरी शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई. इससे फसलों को भारी नुकसान हुआ है. वहीं, जिले के अंगई गांव में तेज बारिश के दौरान बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई. गी.

MP Dindori Rain Hailstorm
डिंडौरी जिले के कई स्थानों पर तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 19, 2024, 4:27 PM IST

Updated : Mar 19, 2024, 4:38 PM IST

डिंडौरी जिले के शहपुरा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में ओलों की बारिश

डिंडौरी। रबी सीजन की फसलें खेतों में पककर तैयार हैं. किसान फसलों को काटने की तैयारी कर रहे हैं. लेकिन मंगलवार सुबह बारिश के साथ ओले गिरने से किसानों को झटका लगा है. मंगलवार सुबह मौसम का मिज़ाज बदला और बारिश शुरू हो गई. दोपहर 1 बजे के बाद तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया. डिंडौरी जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में ओलों की बरसात भी हुई.

मौसम विभाग ने जारी किया था अलर्ट

बता दें कि मौसम विभाग भोपाल ने डिंडौरी जिले में बारिश और ओले गिरने की आशंका जताई थी. मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया था. बारिश और ओले गिरने से किसानों को अपनी फसलें ख़राब होने का भय सता रहा है. बता दें कि मध्यप्रदेश के कई जिलों में बीते दो दिन से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. रविवार व सोमवार को भी एमपी के कई जिलों में बारिश के साथ ओले गिरे. इससे पहले तेज हवाएं भी चलीं. मौसम विभाग ने मंगलवार व बुधवार को मध्यप्रदेश के 16 जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है.

खेत में काम कर रहे युवक पर गिरी बिजली, मौत

डिंडौरी के बजाग थाना क्षेत्र अंतर्गत अंगई गांव में तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई. मनोहर मरावी पिता बिष्णु मरावी खेत में काम कर रहा था. इसी दौरान तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरी. ये देखकर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर दौड़े और युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी.

ये खबरें भी पढ़ें...

मध्य प्रदेश के 16 जिलों में होगी भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि, मार्च में तीसरी बार मौसम विभाग का अलर्ट

शहडोल में बेमौसम बरसात ने किसानों को रुलाया, बारिश और ओलावृष्टि से फसल बर्बाद

मौसम विभाग ने बताया- क्यों बिगड़ रहा है मौसम

भोपाल मौसम विज्ञान केंद्र के सीनियर वैज्ञानिक डॉ. वेद प्रकाश सिंह के अनुसार "अभी उत्तरी ओडिशा के ऊपर से छत्तीसगढ़ से होकर महाराष्ट्र के विदर्भ तक ट्रफ लाइन गुजर रही है. इसी से दक्षिण-पश्चिमी हवाएं अरब सागर से नमी अपनी साथ ला रही हैं. यही वजह है कि बारिश के साथ ओले और तेज आंधी चल रही है. पूर्वी मध्यप्रदेश के कई जिलों के कई स्थानों पर बारिश के साथ ही ओलावृष्टि भी हो रही है."

डिंडौरी जिले के शहपुरा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में ओलों की बारिश

डिंडौरी। रबी सीजन की फसलें खेतों में पककर तैयार हैं. किसान फसलों को काटने की तैयारी कर रहे हैं. लेकिन मंगलवार सुबह बारिश के साथ ओले गिरने से किसानों को झटका लगा है. मंगलवार सुबह मौसम का मिज़ाज बदला और बारिश शुरू हो गई. दोपहर 1 बजे के बाद तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया. डिंडौरी जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में ओलों की बरसात भी हुई.

मौसम विभाग ने जारी किया था अलर्ट

बता दें कि मौसम विभाग भोपाल ने डिंडौरी जिले में बारिश और ओले गिरने की आशंका जताई थी. मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया था. बारिश और ओले गिरने से किसानों को अपनी फसलें ख़राब होने का भय सता रहा है. बता दें कि मध्यप्रदेश के कई जिलों में बीते दो दिन से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. रविवार व सोमवार को भी एमपी के कई जिलों में बारिश के साथ ओले गिरे. इससे पहले तेज हवाएं भी चलीं. मौसम विभाग ने मंगलवार व बुधवार को मध्यप्रदेश के 16 जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है.

खेत में काम कर रहे युवक पर गिरी बिजली, मौत

डिंडौरी के बजाग थाना क्षेत्र अंतर्गत अंगई गांव में तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई. मनोहर मरावी पिता बिष्णु मरावी खेत में काम कर रहा था. इसी दौरान तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरी. ये देखकर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर दौड़े और युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी.

ये खबरें भी पढ़ें...

मध्य प्रदेश के 16 जिलों में होगी भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि, मार्च में तीसरी बार मौसम विभाग का अलर्ट

शहडोल में बेमौसम बरसात ने किसानों को रुलाया, बारिश और ओलावृष्टि से फसल बर्बाद

मौसम विभाग ने बताया- क्यों बिगड़ रहा है मौसम

भोपाल मौसम विज्ञान केंद्र के सीनियर वैज्ञानिक डॉ. वेद प्रकाश सिंह के अनुसार "अभी उत्तरी ओडिशा के ऊपर से छत्तीसगढ़ से होकर महाराष्ट्र के विदर्भ तक ट्रफ लाइन गुजर रही है. इसी से दक्षिण-पश्चिमी हवाएं अरब सागर से नमी अपनी साथ ला रही हैं. यही वजह है कि बारिश के साथ ओले और तेज आंधी चल रही है. पूर्वी मध्यप्रदेश के कई जिलों के कई स्थानों पर बारिश के साथ ही ओलावृष्टि भी हो रही है."

Last Updated : Mar 19, 2024, 4:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.