भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि राज्य सरकार से खेलों के लिए मूलभूत सुविधाएं दी जा रही हैं. प्रदेश के खिलाड़ी कई खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदेश में खेल प्रशिक्षकों को पदोन्नत करने का निर्णय लिया गया है. हर जिले में एक एक्सीलेंस कॉलेज बनेगा. एक्सीलेंस कॉलेज में खेलों की सभी सुविधाएं रहेंगी. मुख्यमंत्री डॉ. यादव मध्यप्रदेश ओलंपिक संघ द्वारा समन्वय भवन में आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश में 2036 और 2040 के ओलम्पिक खेलों की तैयारी भी अभी से शुरू कर दी गई है.
सभी सरकारी विभाग मिलकर खेलों को बढ़ावा देंगे
सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश में स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट उच्च शिक्षा, स्कूल शिक्षा आदि के साथ मिलकर खेलों को आगे बढ़ाएंगे. मुख्यमंत्री ने ओलंपिक संघ को मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान से 11 लाख रुपए देने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि प्रदेश में खेल के विकास की बहुत संभावनाएं हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई शिक्षा नीति में खेल को पाठ्यक्रम बनाया है. यह बहुत ऐतिहासिक कदम है. भारत में खेल की महत्ता है. धनुष तोड़कर भगवान श्रीराम ने जो पराक्रम दिखाया, वह हमारे पुरुषार्थ और पराक्रम का उदाहरण है. वह जमाना गया, जब सारे खेलों में हम खाली हाथ आते थे. इसके साथ ही सीएम ने भरोसा दिया कि सभी प्रकार के प्रमोशन में खिलाड़ियों का ध्यान रखा जाएगा.
ये खबरें भी पढ़ें... |
विजयवर्गीय बोले- खिलाड़ियों को विनम्र होना चाहिए
इस मौके पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव खेल प्रेमी और मैदानी व्यक्ति हैं. खिलाड़ी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करें, मुख्यमंत्री डॉ. यादव स्वयं उनकी समस्याओं को दूर कर देंगे. जीतने पर विनम्र बनें. समर्पण के साथ खेलें. बड़ा आदमी विनम्रता से ही बनता है. अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है. हम सौभाग्यशाली हैं कि प्रधानमंत्री ने छोटे खेलों को भी बढ़ावा देने का प्रयास किया है. खेल मंत्री विश्वास सारंग ने कहा मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कुश्ती में अच्छे-अच्छे को पछाड़ा है. हमारे मुख्यमंत्री खेल से जुड़े हैं.