रांचीः दिल्ली स्थित सीएम आवास पर ईडी की दबिश के बाद से झारखंड की सियासत में हलचल मची हुई है. एक तरफ बैठकों का दौर चल रहा है तो वहीं बयानबाजी भी हो रही है. दूसरी तरफ सांसद निशिकांत दुबे सोशल मीडिया साइट के जरिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर लगातार निशाना साध रहे हैं.
सोमवार को जब से खबर आई कि दिल्ली स्थित सीएम आवास पर ईडी की टीम पहुंची है, तभी से बयानबाजी का दौर शुरू हो गया. एक तरफ जेएमएम ने इसे लोकतंत्र के लिए खतरनाक बताया, वहीं बीजेपी ने कहा कि सीएम को ईडी के सामने पेश होना चाहिए. वो भाग क्यों रहे हैं. वहीं गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे लगातार सोशल मीडिया साइट पर पोस्ट के जरिए सीएम पर हमला बोल रहे हैं. मंगलवार को उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर मैसेज पोस्ट करते हुए लिखा है कि झारखंड के लोगों का मान सम्मान हमारे मुख्यमंत्री ने लापता होकर मिट्टी में मिला दिया.
-
आज झारखंड के लोगों का मान सम्मान हमारे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी ने लापता होकर मिट्टी में मिला दिया pic.twitter.com/DadIv8IB9y
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) January 30, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज झारखंड के लोगों का मान सम्मान हमारे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी ने लापता होकर मिट्टी में मिला दिया pic.twitter.com/DadIv8IB9y
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) January 30, 2024आज झारखंड के लोगों का मान सम्मान हमारे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी ने लापता होकर मिट्टी में मिला दिया pic.twitter.com/DadIv8IB9y
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) January 30, 2024
इससे पहले देर रात उन्होंने मैसेज पोस्ट किया था कि मुख्यमंत्री ने अपने विधायकों को सामान के साथ रांची बुलाया है, उन्होंने यह भी लिखा था कि कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बनाए जाने की सूचना है. उन्होंने यह भी लिखा कि मुख्यमंत्री ने अपने लोगों को सूचना दी है कि वो सड़क मार्ग से रांची पहुंचकर अपने आने की घोषणा करेंगे.
-
हेमंत सोरेन जी ने अपने यानि झामुमो व कॉंग्रेस तथा सहयोगी विधायकों को राँची समान तथा बैग के साथ बुलाया है ।सूचना अनुसार कल्पना सोरेन जी को मुख्यमंत्री बनाने का प्रस्ताव है ।मुख्यमंत्री ने सूचना दी है कि @dir_ed के पूछताछ के डर से वे सड़क मार्ग से रॉंची पहुँचकर अपने अवतरित होने की…
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) January 29, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">हेमंत सोरेन जी ने अपने यानि झामुमो व कॉंग्रेस तथा सहयोगी विधायकों को राँची समान तथा बैग के साथ बुलाया है ।सूचना अनुसार कल्पना सोरेन जी को मुख्यमंत्री बनाने का प्रस्ताव है ।मुख्यमंत्री ने सूचना दी है कि @dir_ed के पूछताछ के डर से वे सड़क मार्ग से रॉंची पहुँचकर अपने अवतरित होने की…
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) January 29, 2024हेमंत सोरेन जी ने अपने यानि झामुमो व कॉंग्रेस तथा सहयोगी विधायकों को राँची समान तथा बैग के साथ बुलाया है ।सूचना अनुसार कल्पना सोरेन जी को मुख्यमंत्री बनाने का प्रस्ताव है ।मुख्यमंत्री ने सूचना दी है कि @dir_ed के पूछताछ के डर से वे सड़क मार्ग से रॉंची पहुँचकर अपने अवतरित होने की…
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) January 29, 2024
वहीं सांसद निशिकांत दुबे ने सोमवार को कई पोस्ट किए जिसमें वो लगातार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर हमला बोलते रहे. एक पोस्ट में उन्होंने लिखा कि मीडिया की खबरों के अनुसार हेमंत सोरेन दिल्ली से या तो भाग गए हैं, या बीमार हो गए हैं या फिर उनका अपहरण हो गया है. झारखंड का नाक कट गया है.
-
मैंने पहले ही कहा था कि झारखंड सरकार का महाधिवक्ता मेरे झारखंड के आन बान और शान वीर शिबू सोरेन जी के बेटे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को भगौड़ा घोषित कर देगा ।आज मेरी बात सही साबित होती दिख रही है ।मीडिया के ख़बरों के अनुसार या तो हेमंत सोरेन जी भाग गए दिल्ली से या तो बीमार हो गए…
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) January 29, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मैंने पहले ही कहा था कि झारखंड सरकार का महाधिवक्ता मेरे झारखंड के आन बान और शान वीर शिबू सोरेन जी के बेटे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को भगौड़ा घोषित कर देगा ।आज मेरी बात सही साबित होती दिख रही है ।मीडिया के ख़बरों के अनुसार या तो हेमंत सोरेन जी भाग गए दिल्ली से या तो बीमार हो गए…
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) January 29, 2024मैंने पहले ही कहा था कि झारखंड सरकार का महाधिवक्ता मेरे झारखंड के आन बान और शान वीर शिबू सोरेन जी के बेटे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को भगौड़ा घोषित कर देगा ।आज मेरी बात सही साबित होती दिख रही है ।मीडिया के ख़बरों के अनुसार या तो हेमंत सोरेन जी भाग गए दिल्ली से या तो बीमार हो गए…
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) January 29, 2024
ये भी पढ़ेंः
ED Raid: सीएम हेमंत सोरेन की BMW कार सीज, दिल्ली आवास से ईडी ने जब्त किये कई दस्वावेज