ETV Bharat / state

ग्वालियर में भारी बारिश, तिघरा डैम के सभी 7 गेट खुले, पढ़े मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें - MP News Live Update 11th September - MP NEWS LIVE UPDATE 11TH SEPTEMBER

MP News Live Update 11th September
मध्य प्रदेश लाइव न्यूज (ETV Bharat Graphics)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 11, 2024, 7:05 AM IST

Updated : Sep 11, 2024, 2:16 PM IST

मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने आज बुधवार को प्रदेश के 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. विदिशा, रायसेन, सीहोर, हरदा, नर्मदापुरम अशोकनगर और गुना में तेज बारिश होगी. इसके अलावा कई जिलों में हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा.

LIVE FEED

2:13 PM, 11 Sep 2024 (IST)

ग्वालियर में भारी बारिश का दौर जारी है. बारिश के चलते ऐतिहासिक तिघरा डैम के सभी 7 द्वार खोल दिये गए हैं. गेट खुलने से आमजन के साथ ही प्रशासन के अधिकारियों के चेहरे पर भी खुशी नजर आई है. अब रोजाना शहर में पानी की सप्लाई हो सकती है.

11:53 AM, 11 Sep 2024 (IST)

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश के किसानों को सोयाबीन की एमएसपी पर खरीदी की अनुमति दी है. मंगलवार सुबह कृषि मंत्री चौहान ने कहा था कि मध्यप्रदेश सरकार के संपर्क में हैं और सरकार का प्रस्ताव मिलते ही सोयाबीन खरीदी की अनुमति दे दी जाएगी. मध्यप्रदेश सरकार की कैबिनेट में सोयाबीन खरीदी का प्रस्ताव पास होकर राज्य सरकार का अनुरोध केंद्र सरकार को मिला है. जिसपर तत्काल कार्रवाई करते हुए अनुमति प्रदान कर दी गई है.

11:32 AM, 11 Sep 2024 (IST)

Indore Crime News: सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्र को पीटा

इंदौर के रेनेसा कॉलेज में एक छात्रा के साथ रैगिंग करने के आरोप लगे हैं. सीनियर छात्र जूनियर छात्र को गाना गाकर डांस करने की बात कर रहे थे. जब छात्र ने इनकार किया तो उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. फिलहाल पूरे ही मामले में एमआईजी पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

11:27 AM, 11 Sep 2024 (IST)

Shajapur: गौशाला के जर्जर भवन को ढहाया

शाजापुर की नई सड़क पर स्थित गोपाल गौशाला के जर्जर भवन को तोड़ने की कार्रवाई शुरू हुई. नगर पालिका द्वारा की जा रही कार्रवाई में सड़क के दोनों और बैरिकेड लगाकर रास्ते को बंद किया गया. इस दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया.

8:51 AM, 11 Sep 2024 (IST)

MP High Court: गौवंश से हो रहे हादसों पर जबलपुर हाईकोर्ट ने सख्त

सड़कों पर गौवंश से हो रहे हादसों पर जबलपुर हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है. कोर्ट ने सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है कि हाइवे पर आखिर क्यों गौवंश का जमावड़ा रहता है. हाईकोर्ट ने राज्य शासन, PWD प्रमुख सचिव, एमपीआरडीसी और एनएचएआई को नोटिस जारी किया है. 4 हफ्ते में जवाब पेश करने के आदेश दिये हैं. बता दें कि जबलपुर निवासी अधिवक्ता प्रांजल तिवारी ने जनहित याचिका दायर की है. उन्होंने हाईवे पर मवेशियों के कारण हो रहे हैं हादसों को लेकर सवाल उठाए थे. इसके साथ ही हाईवे के रखरखाव का भी मुद्दा उठाया है.

7:44 AM, 11 Sep 2024 (IST)

Mohan Yadav Visit Delhi: दिल्ली दौरे पर मोहन यादव

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज देश की राजधानी दिल्ली के दौरे पर रहेंगे. वह गेहूं और सोयाबीन के MSP (न्यूनतम समर्थन मूल्य) पर केंद्र सरकार के साथ बैठक करेंगे. इसके अलावा सीएम कई और मुद्दों पर भी केंद्रीय मंत्रियों के सामने अपने विचार रख सकते हैं.

7:43 AM, 11 Sep 2024 (IST)

Indore By Election: इंदौर में वोटिंग शुरु

इंदौर के वार्ड नंबर 83 में पार्षद उप चुनाव के लिए आज बुधवार सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरु हो गई है, जो शाम के 5 बजे तक चलेगी. मतदान केंद्रों पर सुबह ज्यादा भीड़ नहीं देखी जा रही. 9 बजे के बाद से लोगों की भीड़ बढ़ने की संभावना है. 21 हजार 731 मतदाता 6 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. वोटिंग के लिए 81 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 13 सितंबर को मतगणना होगी.

7:13 AM, 11 Sep 2024 (IST)

Indore By Election: इंदौर के वार्ड 83 में उप चुनाव की वोटिंग 7 बजे से

इंदौर के वार्ड नंबर 83 में पार्षद उप चुनाव के लिए आज बुधवार को वोटिंग रही है. सुबह 7 बजे से शाम के 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे. 21 हजार 731 मतदाता 6 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. वोटिंग के लिए 81 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदान के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस तैनात की गई है. 13 सितंबर को मतगणना होगी.

मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने आज बुधवार को प्रदेश के 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. विदिशा, रायसेन, सीहोर, हरदा, नर्मदापुरम अशोकनगर और गुना में तेज बारिश होगी. इसके अलावा कई जिलों में हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा.

LIVE FEED

2:13 PM, 11 Sep 2024 (IST)

ग्वालियर में भारी बारिश का दौर जारी है. बारिश के चलते ऐतिहासिक तिघरा डैम के सभी 7 द्वार खोल दिये गए हैं. गेट खुलने से आमजन के साथ ही प्रशासन के अधिकारियों के चेहरे पर भी खुशी नजर आई है. अब रोजाना शहर में पानी की सप्लाई हो सकती है.

11:53 AM, 11 Sep 2024 (IST)

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश के किसानों को सोयाबीन की एमएसपी पर खरीदी की अनुमति दी है. मंगलवार सुबह कृषि मंत्री चौहान ने कहा था कि मध्यप्रदेश सरकार के संपर्क में हैं और सरकार का प्रस्ताव मिलते ही सोयाबीन खरीदी की अनुमति दे दी जाएगी. मध्यप्रदेश सरकार की कैबिनेट में सोयाबीन खरीदी का प्रस्ताव पास होकर राज्य सरकार का अनुरोध केंद्र सरकार को मिला है. जिसपर तत्काल कार्रवाई करते हुए अनुमति प्रदान कर दी गई है.

11:32 AM, 11 Sep 2024 (IST)

Indore Crime News: सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्र को पीटा

इंदौर के रेनेसा कॉलेज में एक छात्रा के साथ रैगिंग करने के आरोप लगे हैं. सीनियर छात्र जूनियर छात्र को गाना गाकर डांस करने की बात कर रहे थे. जब छात्र ने इनकार किया तो उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. फिलहाल पूरे ही मामले में एमआईजी पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

11:27 AM, 11 Sep 2024 (IST)

Shajapur: गौशाला के जर्जर भवन को ढहाया

शाजापुर की नई सड़क पर स्थित गोपाल गौशाला के जर्जर भवन को तोड़ने की कार्रवाई शुरू हुई. नगर पालिका द्वारा की जा रही कार्रवाई में सड़क के दोनों और बैरिकेड लगाकर रास्ते को बंद किया गया. इस दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया.

8:51 AM, 11 Sep 2024 (IST)

MP High Court: गौवंश से हो रहे हादसों पर जबलपुर हाईकोर्ट ने सख्त

सड़कों पर गौवंश से हो रहे हादसों पर जबलपुर हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है. कोर्ट ने सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है कि हाइवे पर आखिर क्यों गौवंश का जमावड़ा रहता है. हाईकोर्ट ने राज्य शासन, PWD प्रमुख सचिव, एमपीआरडीसी और एनएचएआई को नोटिस जारी किया है. 4 हफ्ते में जवाब पेश करने के आदेश दिये हैं. बता दें कि जबलपुर निवासी अधिवक्ता प्रांजल तिवारी ने जनहित याचिका दायर की है. उन्होंने हाईवे पर मवेशियों के कारण हो रहे हैं हादसों को लेकर सवाल उठाए थे. इसके साथ ही हाईवे के रखरखाव का भी मुद्दा उठाया है.

7:44 AM, 11 Sep 2024 (IST)

Mohan Yadav Visit Delhi: दिल्ली दौरे पर मोहन यादव

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज देश की राजधानी दिल्ली के दौरे पर रहेंगे. वह गेहूं और सोयाबीन के MSP (न्यूनतम समर्थन मूल्य) पर केंद्र सरकार के साथ बैठक करेंगे. इसके अलावा सीएम कई और मुद्दों पर भी केंद्रीय मंत्रियों के सामने अपने विचार रख सकते हैं.

7:43 AM, 11 Sep 2024 (IST)

Indore By Election: इंदौर में वोटिंग शुरु

इंदौर के वार्ड नंबर 83 में पार्षद उप चुनाव के लिए आज बुधवार सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरु हो गई है, जो शाम के 5 बजे तक चलेगी. मतदान केंद्रों पर सुबह ज्यादा भीड़ नहीं देखी जा रही. 9 बजे के बाद से लोगों की भीड़ बढ़ने की संभावना है. 21 हजार 731 मतदाता 6 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. वोटिंग के लिए 81 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 13 सितंबर को मतगणना होगी.

7:13 AM, 11 Sep 2024 (IST)

Indore By Election: इंदौर के वार्ड 83 में उप चुनाव की वोटिंग 7 बजे से

इंदौर के वार्ड नंबर 83 में पार्षद उप चुनाव के लिए आज बुधवार को वोटिंग रही है. सुबह 7 बजे से शाम के 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे. 21 हजार 731 मतदाता 6 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. वोटिंग के लिए 81 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदान के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस तैनात की गई है. 13 सितंबर को मतगणना होगी.

Last Updated : Sep 11, 2024, 2:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.