शिवहरः बिहार के शिवहर की सांसद लवली आनंद ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी लड़ाई का आह्वान किया है. शिवहर जिले के तरियानी प्रखंड में आयोजित सांसद सम्मान समारोह में लवली आनंद ने कहा कि भ्रष्टाचार एक बड़ी समस्या है और इसको शासन-प्रशासन से उखाड़ फेंकना होगा.
'सुधर जाएं या बांध लें बोरिया- बिस्तर': लवली आनंद ने लोगों से भ्रष्टाचार के खिलाफ आगे आने की अपील की. इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों-अधिकारियों को चेतावनी दी कि या तो वे सुधर जाएं या शिवहर से अपना बोरिया-बिस्तर बांध लें. लवली आनंद ने कहा कि "ईमानदार अधिकारियों को वो सिर-आंखों पर बैठाएंगी, लेकिन भ्रष्टाचारियों की शिवहर में खैर नहीं है."
'गुलाबी गैंग की तर्ज पर बनाएंगे टीम': लवली आनंद ने कहा कि "आपलोगों ने महिलाओं की गुलाबी गैंग का नाम सुना है न ? शिवहर में भी गुलाबी गैंग की तर्ज पर महिलाओं की ऐसी ही टीम बनाएंगे जो भ्रष्टाचारियों से लोहा लेंगी." लवली आनंद ने कहा कि "प्रशासन में जो भ्रष्टाचार व्याप्त हो गया है उसको जड़ सहित उखाड़ फेंकेंगे."
"मैं भी एक इंसान ही हूं, लेकिन इलाके के विकास के लिए वो दिन-रात एक कर देंगी. केंद्र से लेकर बिहार में हमारी अपनी सरकार है. हम आपके लिए पूरा लड़ते रहेंगे. ये भरोसा दिलाते हैं कि इलाके में पूरा काम कराएंगे लेकिन जहां आपकी जरूरत होगी वहां आपको भी पूरी मुस्तैदी के साथ खड़ा होना होगा."- लवली आनंद, सांसद, शिवहर
लवली आनंद और आनंद मोहन का किया गया सम्मानः इससे पहले सांसद लवली आनंद के साथ-साथ उनके पति पूर्व सांसद आनंद मोहन का स्थानीय लोगों ने सम्मान किया. सम्मान समारोह का आयोजन तरियानी प्रखंड के राजा छितौनी के नगीना रामध्यान शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय में किया गया. इस मौके पर पूर्व विधायक मोहम्मद सरफुद्दीन और राणा रंधीर कुमार सिंह भी मौजूद रहे.