ETV Bharat / state

अनुश्रवण समिति की बैठक में सांसद ने गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के दिए निर्देश, कहा-अनियमितता बरती तो होगी कार्रवाई - MP Kalicharan Munda

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 29, 2024, 8:34 AM IST

Updated : Aug 29, 2024, 8:41 AM IST

District Monitoring Committee meeting in Khunti. खूंटी में जिला अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. जिसमें सांसद कालीचरण मुंडा भी शामिल हुए. बैठक में जिले में चल रही योजनाओं की समीक्षा की गई. सांसद अधिकारियों को तय समय में योजनाओं को पूर्ण कराने के निर्देश दिए.

MP Kalicharan Munda attended District Monitoring Committee meeting in Khunti
जिला अनुश्रवण समिति की बैठक (ईटीवी भारत)

खूंटीः सांसद बनने के बाद पहली बार कालीचरण मुंडा की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. जिसमें उनके छोटे भाई व खूंटी विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा मुख्य रूप से मौजूद रहे. चार घंटे तक चली इस बैठक में विभागवार योजना एवं अधूरी योजनाओं को बारीकी से जाना. इस दौरान क्षेत्र में चल रही योजनाओं में बड़ी अनियमितता सामने आई.

सांसद कालीचरण मुंडा (ईटीवी भारत)

सांसद ने कड़े लहजों से अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनाओं को बगैर अनियमितता बरते पूर्ण करें अन्यथा संबंधित विभाग एवं एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं सांसद ने बताया कि सिमडेगा के ठेठईटांगर में पुल के अभाव में ग्रामीणों को नदी पार कर आवागमन करना पड़ता है. इस मामले पर उन्होंने बताया कि जल्द ही पुल बनवाया जाएगा.

बैठक में उप विकास आयुक्त द्वारा मनरेगा के तहत क्रियान्वित योजनाओं की जानकारी दी गई. वहीं प्रधानमंत्री आवास को लेकर उन्होंने बताया कि जिले में हजारों आवास पूर्ण कराए गए हैं. समीक्षा के क्रम में 505 लाभुकों द्वारा किसी कारणवश आवास निर्माण को लंबित रखे जाने की जानकारी दी गई, जिसे लेकर मुंडा द्वारा जल्द निर्माणाधीन आवासों को पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया. प्रखंड प्रमुख समेत अन्य जन प्रतिनिधियों को भी लाभुकों को प्रेरित कर आवास निर्माण कार्य पूर्ण कराने में सहयोग करने की अपील की गई.

जल छाजन एवं भूमि संरक्षण के तहत निर्मित तालाबों एवं जलाशयों में मत्स्य विभाग से समन्वय स्थापित कर मत्स्य पालन की प्रक्रिया सुनिश्चित करने को कहा गया, जिससे जिले में मत्स्य पालन को बढ़ावा दिया जा सके. विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए भू अर्जन के तहत हुए भूमि अधिग्रहण को लेकर रैयतों को मुआवजा भुगतान का निर्देश दिया गया. जिससे रैयतों को समस्या न हो और योजनाओं का क्रियान्वयन भी सरलता पूर्वक सुनिश्चित कराया जा सके.

इसके अलावा जिले में बढ़ते डेंगू के प्रकोप को देखते हुए नियमित रूप से नगर पंचायत क्षेत्र में फॉगिंग कराने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत को दिया गया. अस्पतालों में इलाज की बेहतर व्यवस्था को लेकर सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया. जिले में वैसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जिनका निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है उसे हैंडओवर करने का निर्देश दिया गया.

बैठक में कई प्रस्ताव एवं सुझाव भी दिए गए. शहर के नीचे चौक से लेकर ऊपर चौक तक लगने वाले सड़क जाम को लेकर सड़क चौड़ीकरण करने या रूट डायवर्ट कर वैकल्पिक रास्ता बनाने का प्रस्ताव दिया गया. शहरी क्षेत्र में पार्किंग की व्यवस्था को लेकर भी प्रस्ताव दिया गया. मुरहू के जीवरी विद्यालय को अपग्रेड कर +2 विद्यालय बनाने का प्रस्ताव दिया गया.

ये भी पढ़ेंः

खूंटी में सड़क की राजनीति, अर्जुन मुंडा की दलील पर कालीचरण मुंडा ने उठाये सवाल

खूंटीः सांसद बनने के बाद पहली बार कालीचरण मुंडा की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. जिसमें उनके छोटे भाई व खूंटी विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा मुख्य रूप से मौजूद रहे. चार घंटे तक चली इस बैठक में विभागवार योजना एवं अधूरी योजनाओं को बारीकी से जाना. इस दौरान क्षेत्र में चल रही योजनाओं में बड़ी अनियमितता सामने आई.

सांसद कालीचरण मुंडा (ईटीवी भारत)

सांसद ने कड़े लहजों से अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनाओं को बगैर अनियमितता बरते पूर्ण करें अन्यथा संबंधित विभाग एवं एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं सांसद ने बताया कि सिमडेगा के ठेठईटांगर में पुल के अभाव में ग्रामीणों को नदी पार कर आवागमन करना पड़ता है. इस मामले पर उन्होंने बताया कि जल्द ही पुल बनवाया जाएगा.

बैठक में उप विकास आयुक्त द्वारा मनरेगा के तहत क्रियान्वित योजनाओं की जानकारी दी गई. वहीं प्रधानमंत्री आवास को लेकर उन्होंने बताया कि जिले में हजारों आवास पूर्ण कराए गए हैं. समीक्षा के क्रम में 505 लाभुकों द्वारा किसी कारणवश आवास निर्माण को लंबित रखे जाने की जानकारी दी गई, जिसे लेकर मुंडा द्वारा जल्द निर्माणाधीन आवासों को पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया. प्रखंड प्रमुख समेत अन्य जन प्रतिनिधियों को भी लाभुकों को प्रेरित कर आवास निर्माण कार्य पूर्ण कराने में सहयोग करने की अपील की गई.

जल छाजन एवं भूमि संरक्षण के तहत निर्मित तालाबों एवं जलाशयों में मत्स्य विभाग से समन्वय स्थापित कर मत्स्य पालन की प्रक्रिया सुनिश्चित करने को कहा गया, जिससे जिले में मत्स्य पालन को बढ़ावा दिया जा सके. विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए भू अर्जन के तहत हुए भूमि अधिग्रहण को लेकर रैयतों को मुआवजा भुगतान का निर्देश दिया गया. जिससे रैयतों को समस्या न हो और योजनाओं का क्रियान्वयन भी सरलता पूर्वक सुनिश्चित कराया जा सके.

इसके अलावा जिले में बढ़ते डेंगू के प्रकोप को देखते हुए नियमित रूप से नगर पंचायत क्षेत्र में फॉगिंग कराने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत को दिया गया. अस्पतालों में इलाज की बेहतर व्यवस्था को लेकर सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया. जिले में वैसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जिनका निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है उसे हैंडओवर करने का निर्देश दिया गया.

बैठक में कई प्रस्ताव एवं सुझाव भी दिए गए. शहर के नीचे चौक से लेकर ऊपर चौक तक लगने वाले सड़क जाम को लेकर सड़क चौड़ीकरण करने या रूट डायवर्ट कर वैकल्पिक रास्ता बनाने का प्रस्ताव दिया गया. शहरी क्षेत्र में पार्किंग की व्यवस्था को लेकर भी प्रस्ताव दिया गया. मुरहू के जीवरी विद्यालय को अपग्रेड कर +2 विद्यालय बनाने का प्रस्ताव दिया गया.

ये भी पढ़ेंः

खूंटी में सड़क की राजनीति, अर्जुन मुंडा की दलील पर कालीचरण मुंडा ने उठाये सवाल

Last Updated : Aug 29, 2024, 8:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.