ETV Bharat / state

MP हाईकोर्ट ने वन विभाग के कर्मचारियों को दी राहत, अब नहीं करनी पड़ेगी चुनाव ड्यूटी - mp high court

MP High Court Forest Employees Relief : मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने वन विभाग के कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी से मुक्त कर दिया है. सुनवाई के दौरान कर्मचारियों के अधिवक्ता ने कहा कि इनकी ड्यूटी चुनाव में लगती है तो वनों की सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी.

MP High Court Forest Employees Relief
MP हाईकर्ट ने वन विभाग के कर्मचारियों को दी राहत
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 20, 2024, 4:30 PM IST

वन विभाग के कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी से मुक्ति

जबलपुर। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों की याचिका पर सुनवाई की. कोर्ट ने वन विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी चुनाव में लगाने के आदेश को निरस्त कर दिया है. अब वन विभाग के कर्मचारी चुनाव ड्यूटी नहीं करेंगे. अब चुनाव आयोग को वन विभाग के कर्मचारियों की जगह अन्य विभागों के कर्मचारियों की ड्यूटी लगानी पड़ेगी. बता दें कि पहले ही लगातार घट रही सरकारी कर्मचारियों की संख्या की वजह से चुनाव आयोग के पास स्टाफ की बहुत कमी है.

कर्मचारियों की संख्या घटने से चुनाव आयोग की समस्या बढ़ी

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव आयोग को बड़े पैमाने पर सरकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाना है.इस बार मुख्य चुनाव आयुक्त ने स्पष्ट किया है कि चुनाव ड्यूटी में केवल नियमित सरकारी कर्मचारियों की ही ड्यूटी लगाई जाए लेकिन जिस बड़े पैमाने पर चुनाव होने हैं, उतना अमला सरकार के पास नहीं है. लगातार सरकारी कर्मचारियों की पदों की संख्या कम होने की वजह से चुनाव आयोग के सामने समस्या खड़ी हो गई है. आयोग ने चुनाव ड्यूटी में वन विभाग के कर्मचारियों को भी तैनात कर दिया.

ये खबरें भी पढ़ें...

दहेज केस में रिश्तेदारों पर नहीं होगी FIR, संबंधियों के अरेस्ट पर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट का नया आदेश

ट्रीटमेंट में लापरवाही का केस तभी दर्ज होगा, जब डॉक्टर्स का पैनल करे सिफारिश, MP हाईकोर्ट ने दी डॉक्टर को राहत

अधिवक्ता ने वनों की सुरक्षा का तर्क रखा

हाई कोर्ट में बुधवार को वन विभाग के कर्मचारियों की ओर से पैरवी करने वाले एडवोकेट अंकित मिश्रा ने तर्क पेश किए. अधिवक्ता ने कहा कि वन विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी चुनाव के लिए नहीं लगाई जा सकती. यह नियम पहले से ही लागू है. इसलिए वन विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी को निरस्त किया जाए. सुनवाई के बाद कोर्ट ने वन विभाग के कर्मचारियों के काम को अति महत्वपूर्ण का मानते हुए यह रियायत दी. एडवोकेट ने तर्क रखा कि यदि वन विभाग के कर्मचारी चुनाव ड्यूटी में लग जाएंगे तो वनों की सुरक्षा कैसे होगी. यह मौसम गर्मी का है. ऐसी स्थिति में यदि वनों की सुरक्षा घटती है तो आग लगने का खतरा भी बढ़ सकता है.

वन विभाग के कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी से मुक्ति

जबलपुर। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों की याचिका पर सुनवाई की. कोर्ट ने वन विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी चुनाव में लगाने के आदेश को निरस्त कर दिया है. अब वन विभाग के कर्मचारी चुनाव ड्यूटी नहीं करेंगे. अब चुनाव आयोग को वन विभाग के कर्मचारियों की जगह अन्य विभागों के कर्मचारियों की ड्यूटी लगानी पड़ेगी. बता दें कि पहले ही लगातार घट रही सरकारी कर्मचारियों की संख्या की वजह से चुनाव आयोग के पास स्टाफ की बहुत कमी है.

कर्मचारियों की संख्या घटने से चुनाव आयोग की समस्या बढ़ी

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव आयोग को बड़े पैमाने पर सरकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाना है.इस बार मुख्य चुनाव आयुक्त ने स्पष्ट किया है कि चुनाव ड्यूटी में केवल नियमित सरकारी कर्मचारियों की ही ड्यूटी लगाई जाए लेकिन जिस बड़े पैमाने पर चुनाव होने हैं, उतना अमला सरकार के पास नहीं है. लगातार सरकारी कर्मचारियों की पदों की संख्या कम होने की वजह से चुनाव आयोग के सामने समस्या खड़ी हो गई है. आयोग ने चुनाव ड्यूटी में वन विभाग के कर्मचारियों को भी तैनात कर दिया.

ये खबरें भी पढ़ें...

दहेज केस में रिश्तेदारों पर नहीं होगी FIR, संबंधियों के अरेस्ट पर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट का नया आदेश

ट्रीटमेंट में लापरवाही का केस तभी दर्ज होगा, जब डॉक्टर्स का पैनल करे सिफारिश, MP हाईकोर्ट ने दी डॉक्टर को राहत

अधिवक्ता ने वनों की सुरक्षा का तर्क रखा

हाई कोर्ट में बुधवार को वन विभाग के कर्मचारियों की ओर से पैरवी करने वाले एडवोकेट अंकित मिश्रा ने तर्क पेश किए. अधिवक्ता ने कहा कि वन विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी चुनाव के लिए नहीं लगाई जा सकती. यह नियम पहले से ही लागू है. इसलिए वन विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी को निरस्त किया जाए. सुनवाई के बाद कोर्ट ने वन विभाग के कर्मचारियों के काम को अति महत्वपूर्ण का मानते हुए यह रियायत दी. एडवोकेट ने तर्क रखा कि यदि वन विभाग के कर्मचारी चुनाव ड्यूटी में लग जाएंगे तो वनों की सुरक्षा कैसे होगी. यह मौसम गर्मी का है. ऐसी स्थिति में यदि वनों की सुरक्षा घटती है तो आग लगने का खतरा भी बढ़ सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.