मथुरा: अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी ने अपने तीसरे कार्यकाल की पहली बैठक विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों और जनप्रतनिधियों के साथ की. कलेक्ट्रेट मुख्यालय के सभागार में गुरुवार को जिला समन्वय विकास निगरानी समीक्षा बैठक में सांसद हेमा मालिनी, राज्य सभा सांसद तेजवीर सिंह के समक्ष अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग के काम का ब्यौरा पेश किया. बैठक में अधिकारियों ने 160 बिंदुओं पर एजेंडा पेश किया गया.
बैठक में अधिकारियों से सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि विकास कार्यों को समय से पूरा किया जाए. बिजली, पानी और सड़क को लेकर गंभीरता बरती जाए. बारिश के दिनों में सड़कों पर जल भराव की समस्या, शहर में लगे बिजली के खंबे पर लटके तार और शहर से लेकर देहात क्षेत्रों में घर-घर की सप्लाई होनी चाहिए. जो विकास कार्य बचे हुए, उनको समय से पूरा कर आया जाए.
बैठक के बाद सांसद हेमा मालिनी ने बताया कि अपने तीसरे कार्यकाल की पहली बैठक ली है. जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समीक्षा बैठक प्रशासनिक राजस्व और स्थानीय विधायक सबके साथ मिलकर की. आने वाले दिनों में मथुरा में विकास और तीव्र गति से देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि वृंदावन में देश और विदेश श्रद्धालु मंदिरों के दर्शन करने के लिए आते हैं. इसको ध्यान में रखते हुए पौराणिक अस्तित्व को बरकार रखते हुए विकास कार्य होंगे. उन्होंने कहा कि बिजली, पानी और सड़क की समस्या, घर-घर गंगाजल पाइपलाइन सप्लाई को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं.
इसे भी पढ़ें-देखें VIDEO: कृष्ण जन्माष्टमी पर सांसद हेमा मालिनी ने दी शानदार प्रस्तुति, 40 कलाकारों के साथ मोहा मन