भोपाल. मोहन यादव (Mohan Yadav) जबसे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं तभी से एक्शन मोड में हैं. वे एक के बाद एक फैसले ले रहे हैं, जिनमें बड़े बदलाव भी साफ देखने मिल रहे हैं. मोहन कैबिनेट (Mohan Cabinet) को बने हुए 1 महीना पूरा हो गया है, जिसमें से 17 पहली बार मंत्री बने हैं. ऐसे में नए मंत्रियों को लीडरशिप के गुणों के साथ-साथ इस ट्रेनिंग में मैनेजमेंट, फाइनेंस के गुर सिखाए जाएंगे. इन मंत्रियों को विभागीय बजट की बारीकियों के बारे में सिखाया जाएगा.
दो दिन चलेगी मंत्रियों की पाठशाला
इस दो दिन की पाठशाला में संघ द्वारा लीडरशिप (Leadership) के गुर तो सिखाए ही जाएंगे, साथ ही मैनेजमेंट (Management) गुरु ये भी बताएंगे कि कैसे लोगों के साथ व्यवहारिक रहना है. इसके लिए अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन नीति विश्लेषण संस्थान और रामभाऊ म्हाळगी प्रबोधनी संस्थान के दिग्गज इन मंत्रियों को ट्रेनिंग देंगे, जिसमें अलग-अलग सेशन होंगे. जन-प्रतिनिधियों के लिए 3 और 4 फरवरी, दो दिन ओरिएंटेशन प्रोग्राम दिए जाएंगे.
मंत्रियों को तनाव से कैसे मुक्ति मिले, बताएंगे विशेषज्ञ
मध्यप्रदेश लीडरशिप समिट (Mp govt leadership summit ) के पहले दिन 3 फरवरी को दोपहर 3 बजे समिट का शुभारंभ होगा। पहले दिन मुख्यमंत्री डॉ. यादव का मुख्य उद्बोधन होगा. इसके बाद 'आकांक्षाएं और संकल्प भारत सरकार की अहम पहल' विषय पर आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम अंतर्गत नीति आयोग, भारत सरकार के आनंद शेखर और 'तनाव प्रबंधन' पर डॉ. विक्रांत तोमर का उद्बोधन होगा. लीडरशिप समिट के दूसरे दिन सुबह 10 बजे से शाम 7:30 बजे तक सत्रों का आयोजन होगा. इनमें 'विधायी कार्य-प्रणाली', 'अवसर एवं चुनौतियां', 'आकांक्षाएं एवं संकल्प-भारत सरकार की अहम पहल' और 'प्रौद्योगिकी एवं सुशासन' विषय पर सत्रों का आयोजन होगा.
ये हैं मोहन सरकार के नए मंत्री
मोहन सरकार में 17 ऐसे विधायक हैं, जो पहली बार मंत्री बने हैं. विधायक प्रतिमा बागरी को राज्यमंत्री बनाया गया है. राधा सिंह चितरंगी सीट से पहली बार विधायक और मंत्री हैं. वहीं मंडला से विधायक संपतिया उइके कैबिनेट मंत्री, नरेन्द्र पटेल राज्य मंत्री, छतरपुर जिले की चंदला सीट से दिलीप अहिरवार, जबलपुर पश्चिम विधानसभा सीट से राकेश सिंह, भोपाल से कृष्णा गौर भी मोहन कैबिनेट में शामिल हैं. साथ ही उदय प्रताप सिंह, नागर सिंह चौहान, चैतन्य काश्यप, राकेश शुक्ला, धर्मेन्द्र लोधी, दिलीप जायसवाल, गौतम टेटवाल, लखन पटेल, नारायण पंवार ऐसे नाम हैं जो पहली बार मोहन सरकार में मंत्री बने हैं.
Read more - |
इनकी होगी विशेष उपस्थिति
इन सत्रों को विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, श्वेता सिंह, डॉ. विनय सहस्रबुद्धे, नगरीय आवास एवं विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय संबोधित करेंगे. समापन सत्र शाम 6:30 से 7:30 बजे तक होगा.