चाईबासा: बीजेपी में शामिल होने के बाद सांसद गीता कोड़ा और पूर्व सीएम मधु कोड़ा अपने क्षेत्र में लौट आये. इस दौरान इलाके में बीजेपी कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. सबसे पहले बंदगांव में कोड़ा दंपत्ति का भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.
मोदी सरकार की जमकर तारीफ
बीजेपी में शामिल होकर लौटीं सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जहां राज्य की गठबंधन सरकार पर जमकर हमला बोला, वहीं उन्होंने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही देश का विकास संभव होगा. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्र से कई निर्देश मिले हैं, जिस पर काम करना है. सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि इसके माध्यम से विकसित भारत के संकल्प के लिए आम लोगों के साथ-साथ पेशेवर महिलाओं, पुरुषों और छात्रों के सुझाव सीधे मोदी जी तक पहुंचाने के लिए यह कार्यक्रम लाया गया है. पिछले 10 सालों में मोदी के नेतृत्व में बहुत सारे काम हुए हैं, न सिर्फ भारत में बल्कि देश-विदेश में भी मोदी जी के काम का लोहा माना गया है. इसका उदाहरण सिर्फ एक नहीं है, ऐसी कई योजनाएं हैं जिनके बारे में हम सोच भी नहीं सकते. जिसके बारे में हम बात नहीं कर पाते.
कांग्रेस में नहीं हुई कोई सुनवाई
सांसद गीता कोड़ा ने कांग्रेस नेताओं पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि उन्होंने झारखंड के ज्वलंत मुद्दों को कांग्रेस में रखने का काम किया. लिखित या मौखिक रूप में, जहां भी मौका मिला, चाहे मल्लिकार्जुन खड़गे हों या सोनिया या राहुल, वेनुगोपाल हों या प्रदेश अध्यक्ष, सबके सामने उन्होंने कहा कि आज झारखंड जल रहा है. लोग पलायन कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि उन्हें कार्यकारी अध्यक्ष भी बना दिया गया, लेकिन वह किसी काम का नहीं था.
झारखंड में कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल
गीता कोड़ा ने कहा कि आज झारखंड में कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल हो गयी है. हमने कई बार अपने शीर्ष नेतृत्व से बात की लेकिन वे चुप रहे. यहां तुष्टिकरण की राजनीति हो रही है. हम आदिवासियों के लिए सोच रहे हैं और वे सिर्फ आदिवासियों का वोट लेते हैं. आदिवासियों को पलायन करने के लिए छोड़ दे रहे हैं. ये सारी बातें हमने अपने शीर्ष नेतृत्व को बताईं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसके कारण हमें कांग्रेस छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा.
अबुआ आवास में भारी गड़बड़ी
सांसद ने कहा कि सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही विकास कर सकती है, इसीलिए हम भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड में कांग्रेस और जेएमएम की गठबंधन सरकार में योजनाएं लोगों तक नहीं पहुंच रही हैं. अबुआ आवास योजना में भारी गड़बड़ी है.
यह भी पढ़ें: चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, सांसद गीता कोड़ा ने बीजेपी का थामा दामन
यह भी पढ़ें: गीता कोड़ा का बीजेपी में शामिल होना महागठबंधन के लिए अच्छा: सीएम