ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश में ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन प्रोसेस शुरू, आवेदन करते ही होगा तबादला, यहां जानिए पूरी प्रक्रिया - MP employees transfer policy

लंबे समय से ट्रांसफर प्रक्रिया शुरू करने की मांग कर रहे मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. कर्मचारियों के लिए तबादले का रास्ता खुल गया है. कर्मचारियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. कहां और कैसे करना है आवेदन, आइए जानते हैं.

MP employees transfer policy
मध्यप्रदेश में ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन प्रोसेस शुरू (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 2, 2024, 2:27 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी में नियमित और संविदा पर पदस्थ कर्मचारियों को ट्रांसफर के लिए अब अधिकारियों के चक्कर नहीं काटने होंगे. ट्रांसफर के लिए कर्मचारियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा और स्वयं के खर्चे पर अपना ट्रांसफर करा सकेंगे. यह सुविधा फिलहाल मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए शुरू की है.

इस वेबसाइट पर करना होगा आवेदन

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारियों को ट्रांसफर के लिए वेबसाइट पोर्टल mpcz.in पर आवेदन करना होगा. इसके लिए 10 अगस्त तक की तारीख निर्धारित की गई है. वेबसाइट पर बिजली कंपनी का मैदानी अमले को आवेदन के साथ बताना होगा कि वे किस वजह से ट्रांसफर कराना चाहते हैं. जैसे परिवार में कोई सदस्य गंभीर रूप से बीमार है, पति या पत्नी सरकारी नौकरी में हैं और किसी दूसरे स्थान पर पदस्थ हैं या किसी सरकारी अनुदान प्राप्त संस्था में कार्यरत हैं.

अन्य विभागों में अभी ट्रांसफर पॉलिसी का इंतजार

आपसी स्थानांतरण या फिर अन्य कारणों से स्वयं के व्यय पर ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. यह सुविधा सिर्फ कर्मचारियों के लिए ही है. बिजली विभाग के अधिकारी ट्रांसफर के लिए इस साइट पर आवेदन नहीं कर सकेंगे. उधर, विद्युत वितरण कंपनी ने भले ही ट्रांसफर के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी हो, लेकिन प्रदेश के दूसरे विभागों के कर्मचारियों को ट्रांसफर से प्रतिबंध हटने का इंतजार है. ट्रांसफर से बैन हटने का मामला लगातार टलता जा रहा है. आमतौर पर मई और जून माह में ट्रांसफर से बैन हटाया जाता है, लेकिन लोकसभा चुनाव की वजह से इस दौरान ट्रांसफर नहीं हो सके.

ये खबरें भी पढ़ें...

कलेक्टर, एसपी से लेकर बदले जाएंगे कमिश्नर? मध्य प्रदेश के इन जिलों में होगी बड़ी उठापटक

मध्य प्रदेश में दौड़ी ट्रांसफर एक्सप्रेस, 14 IAS अधिकारी हटाए गए, तबादले की पूरी लिस्ट देखें

स्वास्थ्य विभाग में ट्रांसफर की सुगबुगाहट

माना जा रहा है कि अन्य विभागों में बारिश का सीजन बीतने के बाद ही ट्रांसफर प्रक्रिया शुरू हो सकेगी. हालांकि स्कूल शिक्षा विभाग के ट्रांसफर को फिलहाल टाला जा सकता है. उधर, स्वास्थ्य विभाग विभिन्न जिलों में एक स्थान पर सालों से जमे कर्मचारियों की जानकारी जुटा रहा है. विभाग ने इसके लिए सभी जिला अस्पतालों के सिविल सर्जन, प्रशिक्षण केन्द्र के प्रिंसीपल, सीएमएचओ और क्षेत्रीय संचालकों को पत्र लिखकर जल्द से जल्द जानकारी भेजने के लिए कहा है. इसमें 3 साल से एक ही स्थान पर पदस्थ लेखापाल, स्टोरकीपर, क्रय लिपिक, फार्मासिस्ट सहायक लिपिकों की जानकारी मांगी गई है. माना जा रहा है कि जल्द ही इन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजा जा सकता है.

भोपाल। मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी में नियमित और संविदा पर पदस्थ कर्मचारियों को ट्रांसफर के लिए अब अधिकारियों के चक्कर नहीं काटने होंगे. ट्रांसफर के लिए कर्मचारियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा और स्वयं के खर्चे पर अपना ट्रांसफर करा सकेंगे. यह सुविधा फिलहाल मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए शुरू की है.

इस वेबसाइट पर करना होगा आवेदन

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारियों को ट्रांसफर के लिए वेबसाइट पोर्टल mpcz.in पर आवेदन करना होगा. इसके लिए 10 अगस्त तक की तारीख निर्धारित की गई है. वेबसाइट पर बिजली कंपनी का मैदानी अमले को आवेदन के साथ बताना होगा कि वे किस वजह से ट्रांसफर कराना चाहते हैं. जैसे परिवार में कोई सदस्य गंभीर रूप से बीमार है, पति या पत्नी सरकारी नौकरी में हैं और किसी दूसरे स्थान पर पदस्थ हैं या किसी सरकारी अनुदान प्राप्त संस्था में कार्यरत हैं.

अन्य विभागों में अभी ट्रांसफर पॉलिसी का इंतजार

आपसी स्थानांतरण या फिर अन्य कारणों से स्वयं के व्यय पर ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. यह सुविधा सिर्फ कर्मचारियों के लिए ही है. बिजली विभाग के अधिकारी ट्रांसफर के लिए इस साइट पर आवेदन नहीं कर सकेंगे. उधर, विद्युत वितरण कंपनी ने भले ही ट्रांसफर के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी हो, लेकिन प्रदेश के दूसरे विभागों के कर्मचारियों को ट्रांसफर से प्रतिबंध हटने का इंतजार है. ट्रांसफर से बैन हटने का मामला लगातार टलता जा रहा है. आमतौर पर मई और जून माह में ट्रांसफर से बैन हटाया जाता है, लेकिन लोकसभा चुनाव की वजह से इस दौरान ट्रांसफर नहीं हो सके.

ये खबरें भी पढ़ें...

कलेक्टर, एसपी से लेकर बदले जाएंगे कमिश्नर? मध्य प्रदेश के इन जिलों में होगी बड़ी उठापटक

मध्य प्रदेश में दौड़ी ट्रांसफर एक्सप्रेस, 14 IAS अधिकारी हटाए गए, तबादले की पूरी लिस्ट देखें

स्वास्थ्य विभाग में ट्रांसफर की सुगबुगाहट

माना जा रहा है कि अन्य विभागों में बारिश का सीजन बीतने के बाद ही ट्रांसफर प्रक्रिया शुरू हो सकेगी. हालांकि स्कूल शिक्षा विभाग के ट्रांसफर को फिलहाल टाला जा सकता है. उधर, स्वास्थ्य विभाग विभिन्न जिलों में एक स्थान पर सालों से जमे कर्मचारियों की जानकारी जुटा रहा है. विभाग ने इसके लिए सभी जिला अस्पतालों के सिविल सर्जन, प्रशिक्षण केन्द्र के प्रिंसीपल, सीएमएचओ और क्षेत्रीय संचालकों को पत्र लिखकर जल्द से जल्द जानकारी भेजने के लिए कहा है. इसमें 3 साल से एक ही स्थान पर पदस्थ लेखापाल, स्टोरकीपर, क्रय लिपिक, फार्मासिस्ट सहायक लिपिकों की जानकारी मांगी गई है. माना जा रहा है कि जल्द ही इन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजा जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.