उदयपुर. सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने गुरुवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की. इस दौरान सांसद रावत ने रेल मंत्री के साथ मेवाड़-वागड़ में रेल सुविधाओं के विस्तार सहित रेलवे से संबंधित अन्य समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर चर्चा की.
सांसद रावत ने रेलमंत्री को अवगत कराया कि उदयपुर पर्यटन की दृष्टि से विश्व पटल पर विशेष स्थान रखता है, यहां सालों भर लाखों की संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक आते हैं. उदयपुर की देश के दूसरे शहरों से बेहतर रेल कनेक्टिविटी के लिए उदयपुर की जनता द्वारा वर्तमान संचालित ट्रेनों के फेरे बढ़ाने, ट्रेनों को उदयपुर से चलाने और अन्य मांगे लगातार की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : गृहमंत्री अमित शाह से मिले राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया, असम में बहाल शांति के लिए जताया आभार - Governor GulabChand Kataria
- सांसद रावत ने आमजन की सुखद, सुरक्षित व सुविधाजनक यात्रा के लिए रेल मंत्री से निम्न मांगे रखी -
- नई रेलवे लाइनें
- कई रेल सेवाओं में बढ़ोतरी
- अजमेर तक की सेवाओं को उदयपुर तक करने
- उदयपुर को दक्षिण भारत से वाया अहमदाबाद जोड़ना
- उदयपुर सिटी रेलवे-स्टेशन के जनोपयोगी सुधार करना
- जयसमंद रोड पर बुकिंग सुविधा बढ़ाना
- सुरखनखेडा स्टेशन सहित क्षेत्र के प्रमुख स्टेशन पर द्रूतगामी ट्रेनों के ठहराव
- रेलवे प्रशिक्षण संस्थान, उदयपुर के परिसर वाले राजकीय स्कूल के पुनर्निर्माण के लिए अनुमति
रेल मंत्री ने इन सभी मांगों पर चर्चा करते हुए आवश्यक कार्रवाई कर रेल सुविधाओं के विस्तार का आश्वासन दिया.
इन ट्रेनों के विस्तार व अन्य सुविधाओं की मांग-
- उदयपुर योगनगरी ऋषिकेश ट्रेन (19609/10) वर्तमान में सप्ताह में तीन दिन चल रही है. इसे देहरादून तक बढ़ाया जाकर प्रतिदिन चलाया जाए. साथ ही इस ट्रेन के कोच भी बढ़ाने की आवश्यकता है.
- उदयपुर- बांदा टर्मिनस ट्रेन (22902/01) वर्तमान में सप्ताह में तीन दिन चल रही है, जिसे नियमित किया जाए.
- कोटा- आसरवा एक्सप्रेस ट्रेन (19821/22) वर्तमान में सप्ताह में दो दिन चल रही है, जिसके दिनों को बढ़ाया जाए.
- अजमेर-जम्मूतवी ट्रेन (12413) वर्तमान में अजमेर से संचालित है, उसको उदयपुर तक बढ़ाया जाए.
- अजमेर-चण्डीगढ़ गरीब रथ (12983) वर्तमान में अजमेर से संचालित है, इसको उदयपुर तक बढ़ाया जाए.
- उदयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला चेटक एक्सप्रेस ट्रेन (20474/73) को डूंगरपुर तक बढ़ाया जायें, जिससे दक्षिणी राजस्थान के आदिवासी अंचल के लोगों को दिल्ली तक सीधी रेल कनेक्टिविटी प्राप्त हो सके.
- उदयपुर से अहमदाबाद की ट्रेनों का समय परिवर्तन किया जाए, जिससे अहमदाबाद से गांधीधाम, भुज, बेंगलोर, चैन्नई और दक्षिण भारत की अन्य ट्रेनों से समय पर रेल कनेक्टिीविटी मिल सके.
- उदयपुर से मुम्बई वाया अहमदाबाद के लिए सीधी ट्रेन सुविधा की आवश्यकता है, जिससे कम समय में मुम्बई की यात्रा हो सके. इससे यात्रियों का समय और आर्थिक बचत होगी.
- विद्यार्थियों के लिए उदयपुर से कोटा के लिए सुबह के समय ट्रेन चलाई जाए.
- जोधपुर में उच्च न्यायालय स्थित होने से उदयपुर से जोधपुर और बीकानेर के लिए ट्रेन सेवा प्रारम्भ करने की आवश्यकता है.
- धार्मिक स्थल नाथद्वारा से मुम्बई वाया उदयपुर ट्रेन का संचालन किया जाए.
- धार्मिक महत्व को देखते हुए उदयपुर से अयोध्या, काशी के लिए ट्रेन वाया रींगस-खाटूश्यामजी चलाई जाए.
- उदयपुर-जयपुर वन्दे भारत ट्रेन का समय परिवर्तन किया जाए, जिससे यात्री भार में वृद्धि हो सके.
- उदयपुर से मदार, चित्तौडगढ़ और रतलाम के लिए जो सामान्य ट्रेन चल रही है, उसमें वर्तमान में एक्सप्रेस ट्रेन का किराया लग रहा है, जिसे साधारण ट्रेन के समान किराया लागू किया जाए.