धनबाद: सांसद ढुल्लू महतो ने आज सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान ढुल्लू महतो राज्य सरकार पर हमलावर नजर आए. ढुल्लू महतो ने कहा कि मंईयां सम्मान योजना वर्तमान सरकार का चुनावी जुमला है. साथ ही अबुआ आवास योजना में भी छलावा किया गया है. कांग्रेस और जेएमएम की सरकार ने अपने घोषणा पत्र में सालाना 5 लाख लोगों को नौकरी व बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी, जिसे इस सरकार ने पूरा नहीं किया. विधानसभा सत्र में भाजपा के 18 विधायकों को निलंबित कर दिया गया.
आम इंसान और बांग्लादेशी घुसपैठियों में फर्क नहीं पता
विधायकों द्वारा उठाए गए ज्वलंत मुद्दों का जवाब देने में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पूरी तरह से असमर्थ है. जिस कारण हेमंत सोरेन ने भाजपा विधायकों के साथ इस तरह से पेश आए हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बिहार के लोगों की तुलना बांग्लादेशी घुसपैठियों से की है, जो मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देता है. आम इंसान और बांग्लादेशी घुसपैठियों में क्या फर्क है. यह मुख्यमंत्री को मालूम नहीं है. इंसान और शैतान में क्या फर्क होता है, वह भी नहीं जानते होंगे. मुख्यमंत्री की मानसिकता बिहार के लोगों के प्रति यह बयान दिखाता है. देश का कोई भी व्यक्ति कहीं भी अपना रोजगार कर सकता है.
सांसद ने नागरिक उड्डयन मंत्री से की मुलाकात
धनबाद, बोकारो, रांची में जनसंख्या अपने देश के लोगों का है, बांग्लादेशी घुसपैठियों का नही है. बांग्लादेशी घुसपैठियों के द्वारा संथाल क्षेत्र में आदिवासी लोगों की जमीन लूट रहे और कब्जा कर रहे हैं. राज्य में कानून व्यवस्था चौपट है. दरोगा की हत्या हो जा रही है. धनबाद में एयरपोर्ट की मांग लंबे समय से है. इस पर उन्होंने नागरिक उड्डयन मंत्री के समक्ष रखा है. उन्होंने आश्वस्त किया है कि इस प्रस्ताव को राज्य सरकार के पास भेज दिया गया है. राज्य सरकार जैसे ही जमीन चिन्हित करती है, एयरपोर्ट निर्माण की दिशा में कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: सीता सोरेन ने देवर हेमंत सोरेन पर कसा तंज, बोली- कुर्सी के लालच में जेल से बाहर आते ही दोबारा बन गए सीएम
ये भी पढ़ें: झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा उलटफेर, विधायक सरयू राय जदयू में शामिल