जमशेदपुर: दिल्ली में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सोनिया गांधी और अरविंद केजरीवाल की पत्नी से मुलाकात पर भाजपा ने इसे परिवारवाद और भ्रष्टाचार की बैठक बताया है. जमशेदपुर के हाता में आयोजित पोटका विधानसभा की भाजपा की विजय संकल्प सभा में शामिल होने आए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने इस मुलाकात पर कटाक्ष किया है. दीपक प्रकाश ने कहा कि यह परिवार के लोगों की बैठक और भ्रष्टाचारियों की बैठक है.
उन्होंने कहा कि इनमें से एक ने देश को लूटा है, उनका नाम सोनिया गांधी और कांग्रेस पार्टी है. दूसरी तरफ हेमंत सोरेन हैं जिन्होंने झारखंड को लूट का मैदान बना दिया है. दोनों के मिलने का एकमात्र उद्देश्य यह सोचना था कि कैसे मिलकर झारखंड को लूटा जाए.
दीपक प्रकाश ने जमशेदपुर समेत पूरे कोल्हान में ध्वस्त कानून व्यवस्था और लचर स्वास्थ्य सुविधाओं पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति दिन-प्रतिदिन दयनीय होती जा रही है. सरकार के बड़े अधिकारी ट्रांसफर-पोस्टिंग उद्योग के जरिए दिनदहाड़े उगाही करने में लगे हुए हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं को टास्क सौंपते हुए कहा कि सभी को इस समारोह के संवाद और संकल्प को बूथ स्तर तक ले जाना है.
दीपक प्रकाश ने कहा कि साढ़े चार साल से झामुमो-कांग्रेस और राजद की सरकार झूठ की खेती कर रही है. आज राज्य के युवा, महिलाएं, किसान, दलित, आदिवासी, मजदूर सभी ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि झामुमो-कांग्रेस की जनता भलीभांति जानती है कि झूठे वादे करके और सपने दिखाकर सत्ता हासिल की जा सकती है. इसलिए चुनाव से पहले जनता को बरगलाने और भ्रमित करने के लिए झूठे वादों का पिटारा फिर से खोला जा रहा है. लेकिन हम सभी कार्यकर्ताओं को जनता को इनके झूठ और वादाखिलाफी से अवगत कराना है. आने वाला समय भाजपा का है, जब तक हम इस निकम्मी सरकार को सत्ता से बाहर नहीं कर देते, हम चैन और आराम से नहीं बैठेंगे.
इस दौरान पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में सर्वाधिक वोट प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पोटका विधानसभा के सात मंडलों के छह बूथों के अध्यक्षों एवं उनकी समितियों के साथ-साथ विधानसभा स्तर पर दस बूथों के अध्यक्षों एवं उनकी समिति के सदस्यों को सादर सम्मानित किया गया तथा धन्यवाद दिया गया.
यह भी पढ़ें: