विदिशा। मध्य प्रदेश कांग्रेस में पलायन का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जैसे- जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है कांग्रेसी और तेजी से भाजपा में शामिल हो रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने विदिशा में कांग्रेस के लगभग एक हजार कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो गये.
पूर्व विधायक शशांक भार्गव के घर हुआ कार्यक्रम
बीती शाम पूर्व विधायक शशांक भार्गव के निवास पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के 1000 से ज्यादा कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि और पदाधिकारियों ने भाजपा का दामन थाम लिया. बता दें की कुछ दिन पहले ही शशांक भार्गव ने भी भाजपा की सदस्यता ली थी और उस समय उन्होंने घोषणा की थी कि भाजपा के कुनबे को बढ़ाने के लिए कांग्रेस के अन्य सदस्य भी भाजपा में शामिल हो रहे हैं.
शिवराज सिंह चौहान और सुरेश पचौरी की मौजूदगी में कांग्रेसी हुए भाजपाई
शशांक भार्गव के निवास पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, विदिशा विधायक मुकेश टंडन, भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश सिंह जादौन, साधना सिंह चौहान सहित अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहां की "शशांक भार्गव विदिशा कांग्रेस का पर्याय रहे हैं. नरेंद्र मोदी की नीति और विकास से प्रभावित होकर उन्होंने भाजपा का दामन थामा है हम सब मिलकर विदिशा के विकास के लिए काम करेंगे."
ये भी पढ़ें: कांग्रेस करने वाली थी विदिशा सीट पर उम्मीदवार घोषित, इससे पहले ही शशांक ने मार ली पलटी कमलनाथ का गढ़ तोड़ने एड़ी चोटी का जोर, अमरवाड़ा विधायक BJP में शामिल |
वहीं, देर शाम को श्री बाल वाले गणेश मंदिर पर आयोजित होली मिलन समारोह में भी शिवराज सिंह चौहान पहुंचे जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं और आमजन को चंदन लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे. बता दें कि विदिशा लोकसभा सीट से ही शिवराज सिंह चौहान भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी भी हैं.