भोपाल। लोकसभा चुनाव के पहले नेताओं के साथ छोड़कर जाने से कांग्रेस के सीनियर नेता बौखलाए हुए हैं. कांग्रेस से अभी तक 16 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता बीजेपी का दामन थाम चुके हैं. इनमें मौजूदा विधायक, महापौर, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद से लेकर कई पदाधिकारी तक शामिल हैं. बीच चुनाव में पार्टी छोड़कर जाने वालों को लेकर कांग्रेस नेता मंच से जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं. दिग्विजय सिंह तो ऐसे नेताओं के बारे में कह चुके हैं कि वे धंधा करने, दलाली करने बीजेपी में जा रहे हैं. उधर कांग्रेस नेताओं द्वारा दिए जा रहे बयानों के खिलाफ कांग्रेस चुनाव आयोग तक पहुंच गई है.
विधायक, मेयर, पूर्व केन्द्रीय मंत्री तक ने छोड़ा साथ
लोकसभा चुनाव के पहले बीजेपी द्वारा चलाए जा रहे अभियान में कांग्रेस के 16 हजार से ज्यादा नेता अपनी पहचान बदल चुके हैं. इन नेताओं के गले में अब भगवा गमछा डल चुका है. पार्टी छोड़ने वालों में पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी से लेकर कई पूर्व सांसद, पूर्व विधायक के अलावा मौजूदा विधायक तक शामिल हैं. हाल में कमलनाथ के सबसे मजबूत गढ़ छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा सीट से विधायक कमलेश शाह और छिंदवाड़ा नगर निगम महापौर विक्रम अहाके भी साथ छोड़ चुके हैं. इससे कांग्रेस नेता बौखलाए हुए हैं.
छिंदवाड़ा से कांग्रेस उम्मीदवार नकुल नाथ ने बयान दिया है कि 'आदिवासी गद्दार नहीं होते, बिकाऊ नहीं होते, लेकिन आप ही के चुने विधायक गद्दार भी निकले और बिकाऊ भी.' उधर राजगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह ने कहा कि 'पार्टी छोड़ने वाले ऐसे नेता धंधा करने, दलाली करने बीजेपी में जा रहे हैं. उधर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि पार्टी छोड़ने वाले यह नेता मेरे पद पर रहते वापस पार्टी में नहीं आ सकेंगे.
उधर बीजेपी ने किया पलटवार
उधर अपना कुनवा बढ़ाने में जुटी बीजेपी के नेता उत्साहित है. बीजेपी नेता कांग्रेस नेताओं को तोड़कर कांग्रेस को जमीन पर कमजोर करने की रणनीति पर आगे बढ़ रही है. कांग्रेस नेताओं को बीजेपी में लाने का यह सिलसिला और तेज करने की तैयारी कर रही है. हालांकि कांग्रेस नेता जिस तरह से पार्टी से जाने वाले नेताओं को गद्दार और बिकाऊ बता रही है, उससे बीजेपी चिंचित भी है कि कहीं इससे मतदाताओं में गलत मैसेज न जाए. इसको लेकर हुए बीजेपी लगातार पलटवार कर रही है. बीजेपी में आए कमलेश शाह पर कांग्रेस की बयानबाजी को मुख्यमंत्री ने आदिवासी अस्मिता से जोड़ा है.
यहां पढ़ें... 'कमलेश शाह गद्दार और बिकाऊ', कमलनाथ का साथ छोड़ने वाले विधायक पर बरसे नकुलनाथ कमलनाथ के गढ़ में बड़ी सेंध, छिंदवाड़ा मेयर विक्रम अहाके भाजपा में शामिल |
बीजेपी पहुंची चुनाव आयोग
उधर कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी को रोकने के लिए बीजेपी चुनाव आयोग भी पहुंच गई है. बीजेपी ने इसको लेकर राजगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह और छिंदवाड़ा से कांग्रेस उम्मीदवार नकुल नाथ की चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज की है. बीजेपी ने कहा है कि कांग्रेस उम्मीदवार अमर्यादित टिप्पणी से बीजेपी में आने वाले नेताओं का अपमान कर रहे हैं. जिससे उनका मनोबल गिराया जा सके. बीजेपी ने चुनाव आयोग से मांग की है कि 4 जून 2024 तक दिग्विजय सिंह के किसी भी तरह के भाषण देने, सभा करने और मीडिया में बात करने से रोक लगाई जाए.