बुरहानपुर। अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. इस आयोजन को लेकर देशभर में हर्ष का माहौल है. इस दिन को दिवाली की तरह मनाया जाएगा. इसी कड़ी में उपनगर लालबाग के चिंचाला वार्ड के श्री राम मंदिर में उत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं. चिंचाला में भगवान श्रीराम का मंदिर है. यह मंदिर कई मायनों में विशेष है. यहां पर भक्त पिछले कई सालों से भगवान की हर सुविधा का ध्यान रखते हैं. ठंड पड़ने पर भगवान श्री राम, लक्ष्मण, माता जानकी और हनुमानजी को गर्म कपड़े पहनाए जाते हैं.
बिस्तर भी सजाया : ठंड के पूरे मौसम में भक्त भगवान का खास ध्यान रखते हैं. इसके अलावा गर्मी के मौसम में भगवान श्री राम, लक्ष्मण, माता जानकी और भक्त हनुमानजी को गर्मी से बचाने के लिए मंदिर में एसी चलाया जाता है. पिछले कई साल से यह सिलसिला चल रहा है. साथ ही भगवान के लिए बिस्तर और आसान भी लगाया गया है, ताकि भगवान विश्राम भी कर सकें. भक्त पूरी लगन से श्री रामलला की देखभाल में जुटे रहते हैं.
ये खबरें भी पढ़ें... |
प्रभु श्रीराम सबकी चिंता करते हैं : चिंचाला श्रीराम मंदिर संस्थान के अध्यक्ष अमर यादव ने बताया कि जैसे इंसानों को ठंड में गर्म ऊनी कपड़ों की जरूरत पड़ती हैं. उसी प्रकार मंदिर में भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, माता जानकी और हनुमानजी के लिए सुविधाएं जुटाते हैं. हर साल ठंड में गर्म ऊनी कपड़े पहनाए जाते हैं, क्योंकि भगवान श्रीराम हम सबके पालनहार हैं. इसलिए हमारा भी कर्तव्य बनता है कि हम भगवान की सेवा करें. गर्मी में मंदिर में एसी चलाकर ठंडक रखते हैं. यही नहीं हर दिन भगवान श्रीराम के आभूषण भी उतारे जाते हैं, ताकि भगवान रात में आराम कर सकें.