ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में बंपर भर्ती, सरकार का 46 हजार लोगों को नौकरी देने का ऐलान - MP cabinet meeting

मध्यप्रदेश सरकार की कैबिनेट मीटिंग (MP cabinet meeting) करीब 3 माह बाद मंगलवार को मंत्रालय में हुई. इसमें कई अहम फैसले लिए गए. प्रदेश में डॉक्टरों के खाली पड़े 607 पदों पर अब सीधी भर्ती की जाएगी. इसके साथ ही 46 हजार से ज्यादा नए पदों पर भर्ती करने पर मुहर लगाई गई. कैबिनेट ने बिजली सब्सिडी के लिए 24420 करोड़ रुपए की स्वीकृति भी दी.

MP cabinet meeting
एमपी में स्वास्थ्य विभाग में 46 हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती (ETV BHARAT)
author img

By ANI

Published : Jun 11, 2024, 5:35 PM IST

Updated : Jun 11, 2024, 6:45 PM IST

भोपाल (ANI)। नगरीय विकास व आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कैबिनेट में हुए फैसलों की जानकारी दी. विजयवर्गीय ने बताया "मुख्यमंत्री के आदेश हैं कि प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार किया जाना चाहिए. इसीलिए कैबिनेट में फैसला लिया गया कि अस्पतालों में खाली पदों भर्ती की जाएगी. इसे कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है." कैबिनेट बैठक शुरू होने से पहले मंत्रिपरिषद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी. साथ ही कैबिनेट ने सीएम मोहन यादव को राज्य की सभी 29 लोकसभा सीटें जीतने के लिए भी बधाई दी.

एमपी को अपने केंद्रीय मंत्रियों से उम्मीद

कैबिनेट मीटिंग के बाद कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा "मोदी 3.0 कैबिनेट में मध्य प्रदेश से कुल 5 सदस्य शामिल हुए हैं, इसलिए कैबिनेट ने उन्हें भी बधाई दी और उनसे अपेक्षा की कि मंत्री मध्य प्रदेश के विकास में अपना सहयोग प्रदान करेंगे. कैबिनेट में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई और राज्य के कल्याण के लिए प्रस्तावों को मंजूरी दी गई''.

बिजली उपभोक्ताओं को 24,420 करोड़ की सब्सिडी

विजयवर्गीय ने कहा "बैठक में मंत्रिपरिषद ने विभिन्न श्रेणी के बिजली उपभोक्ताओं को करीब 24,420 करोड़ रुपये की सब्सिडी को मंजूरी दी है. इनमें से घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 6000 करोड़ रुपये, सामान्य श्रेणी के किसानों के लिए 13000 करोड़ रुपये और एससी/एसटी किसानों के लिए 5000 करोड़ रुपये की सब्सिडी को मंजूरी दी गई है. राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा. यदि पदोन्नति के पद रिक्त हैं और पदोन्नति के लिए पात्र व्यक्ति नहीं हैं तो उन पदों को सीधी भर्ती से भरने की मंजूरी दी गई है. ऐसे करीब 1214 पद हैं और इनमें से आधे प्रमोशन से और आधे सीधी भर्ती से भरे जाएंगे."

ALSO READ:
गायों का दाह संस्कार कराएगी मध्य प्रदेश सरकार, इंदौर-उज्जैन के बीच 6 लेन की बनेगी सड़क

मोहन यादव कैबिनेट की बैठक में स्टार्टअप के लिए बड़ा फैसला, जानें और क्या-क्या निर्णय हुए

तीन राज्य विश्वविद्यालयों पर भी लगी मुहर

इसके अलावा, कैबिनेट ने भारतीय सार्वजनिक स्वास्थ्य मानकों के तहत स्वास्थ्य क्षेत्र में 46,491 पदों की नई रिक्ति को मंजूरी दी, जिसमें ग्रेड 3, ग्रेड 4 कर्मचारियों और पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती की जाएगी. इसके अलावा राज्य मंत्रिमंडल ने तीन राज्य विश्वविद्यालयों, सागर में रानी अवंती बाई लोधी शासकीय विश्वविद्यालय, खरगोन में क्रांतिसूर्या तांत्या भील विश्वविद्यालय और गुना में तात्या टोपे विश्वविद्यालय को उच्च शिक्षा विभाग से जोड़ने और उनकी सभी जरूरतों को पूरा करने के निर्देश दिए.

भोपाल (ANI)। नगरीय विकास व आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कैबिनेट में हुए फैसलों की जानकारी दी. विजयवर्गीय ने बताया "मुख्यमंत्री के आदेश हैं कि प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार किया जाना चाहिए. इसीलिए कैबिनेट में फैसला लिया गया कि अस्पतालों में खाली पदों भर्ती की जाएगी. इसे कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है." कैबिनेट बैठक शुरू होने से पहले मंत्रिपरिषद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी. साथ ही कैबिनेट ने सीएम मोहन यादव को राज्य की सभी 29 लोकसभा सीटें जीतने के लिए भी बधाई दी.

एमपी को अपने केंद्रीय मंत्रियों से उम्मीद

कैबिनेट मीटिंग के बाद कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा "मोदी 3.0 कैबिनेट में मध्य प्रदेश से कुल 5 सदस्य शामिल हुए हैं, इसलिए कैबिनेट ने उन्हें भी बधाई दी और उनसे अपेक्षा की कि मंत्री मध्य प्रदेश के विकास में अपना सहयोग प्रदान करेंगे. कैबिनेट में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई और राज्य के कल्याण के लिए प्रस्तावों को मंजूरी दी गई''.

बिजली उपभोक्ताओं को 24,420 करोड़ की सब्सिडी

विजयवर्गीय ने कहा "बैठक में मंत्रिपरिषद ने विभिन्न श्रेणी के बिजली उपभोक्ताओं को करीब 24,420 करोड़ रुपये की सब्सिडी को मंजूरी दी है. इनमें से घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 6000 करोड़ रुपये, सामान्य श्रेणी के किसानों के लिए 13000 करोड़ रुपये और एससी/एसटी किसानों के लिए 5000 करोड़ रुपये की सब्सिडी को मंजूरी दी गई है. राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा. यदि पदोन्नति के पद रिक्त हैं और पदोन्नति के लिए पात्र व्यक्ति नहीं हैं तो उन पदों को सीधी भर्ती से भरने की मंजूरी दी गई है. ऐसे करीब 1214 पद हैं और इनमें से आधे प्रमोशन से और आधे सीधी भर्ती से भरे जाएंगे."

ALSO READ:
गायों का दाह संस्कार कराएगी मध्य प्रदेश सरकार, इंदौर-उज्जैन के बीच 6 लेन की बनेगी सड़क

मोहन यादव कैबिनेट की बैठक में स्टार्टअप के लिए बड़ा फैसला, जानें और क्या-क्या निर्णय हुए

तीन राज्य विश्वविद्यालयों पर भी लगी मुहर

इसके अलावा, कैबिनेट ने भारतीय सार्वजनिक स्वास्थ्य मानकों के तहत स्वास्थ्य क्षेत्र में 46,491 पदों की नई रिक्ति को मंजूरी दी, जिसमें ग्रेड 3, ग्रेड 4 कर्मचारियों और पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती की जाएगी. इसके अलावा राज्य मंत्रिमंडल ने तीन राज्य विश्वविद्यालयों, सागर में रानी अवंती बाई लोधी शासकीय विश्वविद्यालय, खरगोन में क्रांतिसूर्या तांत्या भील विश्वविद्यालय और गुना में तात्या टोपे विश्वविद्यालय को उच्च शिक्षा विभाग से जोड़ने और उनकी सभी जरूरतों को पूरा करने के निर्देश दिए.

Last Updated : Jun 11, 2024, 6:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.