भोपाल: मध्य प्रदेश की 2 विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस ने बुधनी विधानसभा सीट से सीनियर नेता राजकुमार पटेल को चुनाव में उतारा है. उनका मुकाबला बीजेपी के रमाकांत भार्गव से होगा. वहीं विजयपुर सीट से कांग्रेस ने मुकेश मल्होत्रा को मैदान में उतारा है. उनका मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी और वन मंत्री रामनिवास रावत से होगा.
इसलिए पटेल पर कांग्रेस ने लगाया दांव
कांग्रेस ने केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के गढ़ बुधनी विधानसभा सीट से राजकुमार पटेल को उतारा है. बुधनी विधानसभा सीट सीहोर जिले में आती है और कांग्रेस उम्मीदवार राजकुमार पटेल इस जिले के बकतरा के ही रहने वाले हैं. राजकुमार पटेल पहले भी चुनावी मैदान में उतर चुके हैं. विधानसभा में उनके समाजजन बहुतायत में मौजूद हैं. बुधनी विधानसभा सीट शिवराज सिंह चौहान के विदिशा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के बाद खाली हुई थी. इस सीट पर शिवराज सिंह की मजबूत पकड़ रही है. यही वजह है कि उनके इस सीट से हटने के बाद कांग्रेस इस सीट पर वापसी की उम्मीद कर रही है.
विजयपुर विधानसभा उपचुनाव हेतु श्री मुकेश मल्होत्रा जी एवं बुधनी विधानसभा उपचुनाव हेतु श्री राजकुमार पटेल जी को कांग्रेस प्रत्याशी घोषित किया गया है।
— MP Congress (@INCMP) October 20, 2024
मतदाताओं के आशीर्वाद और साथ से इस बार लोकतंत्र के हत्यारों को करारा जवाब दिया जाएगा। कांग्रेस के हमारे अधिकृत प्रत्याशी प्रचंड… pic.twitter.com/Ak9zzl9DVh
यहां पढ़ें... बीजेपी ने शिवराज के पुत्र नहीं करीबी पर जताया भरोसा, विजयपुर से रामनिवास रावत होंगे उम्मीदवार किसकी होगी विजयपुर में विजय? हुंकार भरने को तैयार रावत, कांग्रेस में टिकट को लेकर माथापच्ची |
विजयपुर से मेहरोत्रा ही क्यों?
उधर विजयपुर उपचुनाव में बीजेपी के रामनिवास रावत को कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा टक्कर देंगे. उनकी क्षेत्र के आदिवासी बाहुल्य वोट बैंक पर अच्छी पकड़ मानी जाती हैं. उन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव में 44 हजार से ज्यादा वोट हासिल किए थे. वह निर्दलीय होते हुए भी तीसरे नंबर पर रहे थे. यही वजह है कि कांग्रेस ने उन्हें मैदान में उतारा है. विजयपुर सीट 6 बार के कांग्रेस विधायक राम निवास रावत के लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी में जाने से खाली हुई थी. बीजेपी सरकार में उन्हें वन मंत्री बनाया गया है. राम निवास के बीजेपी में जाने के बाद कांग्रेस के लिए इस सीट को फिर अपने खाते में लाना बड़ी चुनौती से कम नहीं है.