ETV Bharat / state

एमपी बोर्ड की परीक्षाएं 5 फरवरी से शुरू, नकल रोकने इस बार नई व्यवस्था, बोर्ड ने जारी किया टोल फ्री नंबर

Mp board exams 2024 : मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित होने वाली 10वीं की बोर्ड परीक्षा कल से शुरू हो जाएंगी. वहीं 6 फरवरी से 12वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू होंगी.

Mp board exams 2024
एमपी बोर्ड की परीक्षाएं कल से शुरू
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 4, 2024, 2:01 PM IST

Updated : Feb 4, 2024, 10:42 PM IST

भोपाल. मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (Mp board) द्वारा आयोजित होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू हो रही हैं. सोमवार 5 फरवरी को 10वीं का पहला पेपर है और 6 फरवरी को 12वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू होंगी. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इसकी पूरी तैयारी कर ली हैं. मध्य प्रदेश में दसवीं की परीक्षा 28 फरवरी को खत्म हो जाएंगी जबकि 12वीं की परीक्षाएं 5 मार्च तक चलेंगी.

ये रहेगा बोर्ड परीक्षा का समय

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने परीक्षा का समय सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक रखा है. इसके साथ ही मध्य प्रदेश में पेपर लीक और नकल की घटनाओं को रोकने के लिए भी एमपी बोर्ड ने इस बार विशेष व्यवस्था की है. इसके साथ ही परीक्षा से जुड़ी जानकारी के लिए बोर्ड ने टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-2330175 भी जारी किया है.


पेपर डिस्ट्रीब्यूशन की लाइव निगरानी

मध्य प्रदेश में पेपर लीक की घटनाओं को रोकने के लिए इस बार माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड ने कई तरह के परिवर्तन किए हैं. इस साल परीक्षा कंट्रोल रूम में लोक शिक्षण संचालनालय के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही पेपर डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम में भी बदलाव किया गया है, जिसके चलते इस बार परीक्षा केंद्राध्यक्ष भी अपने पास मोबाइल फोन नहीं रख सकेंगे. प्रश्न पत्र को थाने से परीक्षा केन्द्र और परीक्षा कक्षों तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए कलेक्टर के प्रतिनिधि रहेंगे. इसी तरह परीक्षा कक्षों तक पेपर पहुंचने की पूरी प्रक्रिया एप के माध्यम से भी मॉनिटर की जाएगी.

परीक्षा से जुड़े नए नियम

  • परीक्षा में भाग लेने वाले स्टूडेंट को परीक्षा केंद्र पर आधे घंटे से पहले पहुंचना होगा. परीक्षा शुरू होने के आधा घंटे पहले तक ही स्टूडेंट को परीक्षा केंद्र पर एंट्री दी जाएगी. इसके बाद गेट बंद कर दिए जाएंगे.
  • स्टूडेंट को 32 पेज की मुख्य विषय की कॉपी मिलेगी. वोकेशनल और संस्कृत सब्जेक्ट के लिए 20 पेज की कॉपी दी जाएगी. वहीं मैथ सब्जेक्ट में 32 पन्नों की ग्राफ कॉपी दी जाएगी. इस बार सप्लीमेंट्री कॉपी नहीं दी जाएगी.
  • प्रैक्टिकल परीक्षाओं में दसवीं के स्टूडेंट को 8 और 12वीं के स्टूडेंट को 12 पेज की कॉपियां दी जाएंगी.
  • कॉपी में रोल नंबर के स्थान पर बारकोड रहेंगे.
  • इस बार एडमिट कार्ड में क्यूआर कोड लगाया गया है. इसे स्कैन करते ही स्टूडेंट की फोटो नाम उनके पैरेंट्स और स्कूल की जानकारी मिल जाएगी.

Read more -


सोशल मीडिया साइट्स से सावधान रहें छात्र

बोर्ड ने इस बार छात्रों को सोशल मीडिया साइट्स पर पेपर उपलब्ध कराने वालों से सावधान रहने को भी कहा है. कुछ दिनों पहले ही भोपाल क्राइम ब्रांच ने टेलीग्राम पर ग्रुप बनाकर 10वीं और 12वीं के पेपर बेचने के आरोप में एक युवक को उज्जैन से और एक नाबालिग को भोपाल से गिरफ्तार किया था. बोर्ड इस बार ऐसे मामलों को लेकर लगातार सोशल मीडिया साइट्स पर नजर बनाए हुए है.

भोपाल. मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (Mp board) द्वारा आयोजित होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू हो रही हैं. सोमवार 5 फरवरी को 10वीं का पहला पेपर है और 6 फरवरी को 12वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू होंगी. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इसकी पूरी तैयारी कर ली हैं. मध्य प्रदेश में दसवीं की परीक्षा 28 फरवरी को खत्म हो जाएंगी जबकि 12वीं की परीक्षाएं 5 मार्च तक चलेंगी.

ये रहेगा बोर्ड परीक्षा का समय

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने परीक्षा का समय सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक रखा है. इसके साथ ही मध्य प्रदेश में पेपर लीक और नकल की घटनाओं को रोकने के लिए भी एमपी बोर्ड ने इस बार विशेष व्यवस्था की है. इसके साथ ही परीक्षा से जुड़ी जानकारी के लिए बोर्ड ने टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-2330175 भी जारी किया है.


पेपर डिस्ट्रीब्यूशन की लाइव निगरानी

मध्य प्रदेश में पेपर लीक की घटनाओं को रोकने के लिए इस बार माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड ने कई तरह के परिवर्तन किए हैं. इस साल परीक्षा कंट्रोल रूम में लोक शिक्षण संचालनालय के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही पेपर डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम में भी बदलाव किया गया है, जिसके चलते इस बार परीक्षा केंद्राध्यक्ष भी अपने पास मोबाइल फोन नहीं रख सकेंगे. प्रश्न पत्र को थाने से परीक्षा केन्द्र और परीक्षा कक्षों तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए कलेक्टर के प्रतिनिधि रहेंगे. इसी तरह परीक्षा कक्षों तक पेपर पहुंचने की पूरी प्रक्रिया एप के माध्यम से भी मॉनिटर की जाएगी.

परीक्षा से जुड़े नए नियम

  • परीक्षा में भाग लेने वाले स्टूडेंट को परीक्षा केंद्र पर आधे घंटे से पहले पहुंचना होगा. परीक्षा शुरू होने के आधा घंटे पहले तक ही स्टूडेंट को परीक्षा केंद्र पर एंट्री दी जाएगी. इसके बाद गेट बंद कर दिए जाएंगे.
  • स्टूडेंट को 32 पेज की मुख्य विषय की कॉपी मिलेगी. वोकेशनल और संस्कृत सब्जेक्ट के लिए 20 पेज की कॉपी दी जाएगी. वहीं मैथ सब्जेक्ट में 32 पन्नों की ग्राफ कॉपी दी जाएगी. इस बार सप्लीमेंट्री कॉपी नहीं दी जाएगी.
  • प्रैक्टिकल परीक्षाओं में दसवीं के स्टूडेंट को 8 और 12वीं के स्टूडेंट को 12 पेज की कॉपियां दी जाएंगी.
  • कॉपी में रोल नंबर के स्थान पर बारकोड रहेंगे.
  • इस बार एडमिट कार्ड में क्यूआर कोड लगाया गया है. इसे स्कैन करते ही स्टूडेंट की फोटो नाम उनके पैरेंट्स और स्कूल की जानकारी मिल जाएगी.

Read more -


सोशल मीडिया साइट्स से सावधान रहें छात्र

बोर्ड ने इस बार छात्रों को सोशल मीडिया साइट्स पर पेपर उपलब्ध कराने वालों से सावधान रहने को भी कहा है. कुछ दिनों पहले ही भोपाल क्राइम ब्रांच ने टेलीग्राम पर ग्रुप बनाकर 10वीं और 12वीं के पेपर बेचने के आरोप में एक युवक को उज्जैन से और एक नाबालिग को भोपाल से गिरफ्तार किया था. बोर्ड इस बार ऐसे मामलों को लेकर लगातार सोशल मीडिया साइट्स पर नजर बनाए हुए है.

Last Updated : Feb 4, 2024, 10:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.