ETV Bharat / state

आरके पुरम में सांसद बांसुरी स्वराज ने तीन मोबाइल मेडिकल यूनिट्स को दिखाई हरी झंडी, मिलेंगी ये सुविधाएं - MP BANSURI SWARAJ

-अलग-अलग क्षेत्रों में चिकित्सा सेवाएं देगी मोबाइल मेडिकल यूनिट्स. -बांसुरी स्वाराज ने गिनाए फायदे.

बांसुरी स्वराज मोबाइल मेडिकल यूनिट्स को हरी झंडी दिखाते हुए
बांसुरी स्वराज मोबाइल मेडिकल यूनिट्स को हरी झंडी दिखाते हुए (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 5, 2024, 7:37 PM IST

नई दिल्ली: नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के आरके पुरम इलाके में गेल इंडिया लिमिटेड के सौजन्य से तीन मोबाइल मेडिकल यूनिट दी गई, जिन्हें सांसद बांसुरी स्वराज ने हरी झंडी दिखाते हुए जनता को समर्पित किया. इनमें से दो यूनिट विभिन्न क्षेत्रों में जाकर चिकित्सा सेवाएं मुहैया कराएंगी, जबकि एक मोबाइल मेडिकल यूनिट एम्स अस्पताल को दी गई है. इन यूनिट्स में क्वालिफाइड डॉक्टर और नर्स मौजूद रहेंगे, जो मरीजों का उपचार करेंगे. साथ ही इनसे दवाइयां भी दी जाएंगी.

इस कार्यक्रम में एम्स अस्पताल के निदेशक और डॉक्टरों ने भी हिस्सा लिया. इस अवसर पर सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, 'गेल इंडिया द्वारा शुरू की गई यह पहल दिल्ली की जनता के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. मोबाइल मेडिकल यूनिट्स से दूर-दराज के इलाकों के लोगों को त्वरित स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी, जिससे उनकी जीवनशैली में सुधार होगा. नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में चलाई जाने वाली यह दो मोबाइल मेडिकल यूनिट घर घर जाकर लोगों को चिकित्सा प्रदान करेगी. इन मोबाइल मेडिकल यूनिट को चलाए जाने के बाद लोगों को काफी फायदा मिलेगा.

दिल्ली सरकार पर साधा निशाना: उन्होंने आगे बताया कि बीजेपी ने दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाने के लिए सिग्रेचर कैंपेन शुरू किया है. कैंपेन का उद्देश्य लोगों तक आयुष्मान भारत योजना की जानकारी पहुंचाना और उन्हें इस योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करना है. कैंपेन के दौरान वसंत विहार में बांसुरी स्वराज ने निशाना साधते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में इस योजना को लागू नहीं होने दिया. दिल्ली और पश्चिम बंगाल ही ऐसे राज्य हैं, जहां यह योजना लागू नहीं की गई है. हम इस लड़ाई को कोर्ट तक लेकर जा रहे हैं, ताकि दिल्ली के लोगों को भी अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं मिल सके.

यह भी पढ़ें:

नई दिल्ली: नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के आरके पुरम इलाके में गेल इंडिया लिमिटेड के सौजन्य से तीन मोबाइल मेडिकल यूनिट दी गई, जिन्हें सांसद बांसुरी स्वराज ने हरी झंडी दिखाते हुए जनता को समर्पित किया. इनमें से दो यूनिट विभिन्न क्षेत्रों में जाकर चिकित्सा सेवाएं मुहैया कराएंगी, जबकि एक मोबाइल मेडिकल यूनिट एम्स अस्पताल को दी गई है. इन यूनिट्स में क्वालिफाइड डॉक्टर और नर्स मौजूद रहेंगे, जो मरीजों का उपचार करेंगे. साथ ही इनसे दवाइयां भी दी जाएंगी.

इस कार्यक्रम में एम्स अस्पताल के निदेशक और डॉक्टरों ने भी हिस्सा लिया. इस अवसर पर सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, 'गेल इंडिया द्वारा शुरू की गई यह पहल दिल्ली की जनता के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. मोबाइल मेडिकल यूनिट्स से दूर-दराज के इलाकों के लोगों को त्वरित स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी, जिससे उनकी जीवनशैली में सुधार होगा. नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में चलाई जाने वाली यह दो मोबाइल मेडिकल यूनिट घर घर जाकर लोगों को चिकित्सा प्रदान करेगी. इन मोबाइल मेडिकल यूनिट को चलाए जाने के बाद लोगों को काफी फायदा मिलेगा.

दिल्ली सरकार पर साधा निशाना: उन्होंने आगे बताया कि बीजेपी ने दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाने के लिए सिग्रेचर कैंपेन शुरू किया है. कैंपेन का उद्देश्य लोगों तक आयुष्मान भारत योजना की जानकारी पहुंचाना और उन्हें इस योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करना है. कैंपेन के दौरान वसंत विहार में बांसुरी स्वराज ने निशाना साधते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में इस योजना को लागू नहीं होने दिया. दिल्ली और पश्चिम बंगाल ही ऐसे राज्य हैं, जहां यह योजना लागू नहीं की गई है. हम इस लड़ाई को कोर्ट तक लेकर जा रहे हैं, ताकि दिल्ली के लोगों को भी अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं मिल सके.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.