भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा का सोमवार से शुरू होने जा रहे शीतकालीन सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं. 5 दिन चलने वाले इस शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सरकार सदन में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए पहला अनुपूरक बजट पेश करेगी. यह अनुपूरक बजट करीबन 20 हजार करोड़ का हो सकता है. उधर सत्र के पहले दिन कांग्रेस ने विधानसभा घेराव का ऐलान किया है. सदन के अंदर सरकार को घेरने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने विधायक दल की बैठक बुलाई है.
कांग्रेस ने बनाई सत्ता पक्ष को घेरने की रणनीति
कांग्रेस ने सत्ता पक्ष को घेरने के लिए भरपूर तैयारियां की हैं. कांग्रेस विधायकों ने किसान, बिगड़ती कानून व्यवस्था, जल जीवन मिशन में गड़बड़ी, अधिकारियों के तबादलों जैसे कई मुद्दों को लेकर कई सवाल उठाए हैं. कांग्रेस आष्टा आत्महत्या मामले और विधायक निर्मला सप्रे के इस्तीफे को लेकर भी सरकार को घेरेगी. शीतकालीन सत्र के लिए विधायकों ने कुल 1766 सवाल लगाए हैं. इसमें 1070 सवाल ऑनलाइन और 696 ऑफलाइन सवाल पूछे गए हैं. इनमें तारांकित प्रश्न 888 और अतारांकित सवाल 878 हैं.
कर्ज, क्राइम, करप्शन ने केवल,
— MP Congress (@INCMP) December 15, 2024
आतंक, अव्यवस्था, अराजकता दी है!
अब मिलकर लड़ने, आवाज उठाने का वक्त है!
भोपाल आएं,
सोई सरकार जगाएं!#विधानसभा_घेराव
चलो भोपाल | 16 दिसंबर 2024 #जवाब_दो_हिसाब_दो pic.twitter.com/twOgynobVT
सत्र में करीबन एक दर्जन विधेयक पेश होंगे
विधानसभा सत्र के दौरान सरकार करीबन एक दर्जन विधेयक पेश करेगी. विधानसभा सत्र के लिए जारी कार्ययोजना के अनुसार 16 दिसंबर के पहले दिन सत्र शुरू होने पर प्रश्नोत्तर काल होगा और इसके बाद अलग-अलग विभागों के आधा दर्जन विधेयक पेश किए जाएंगे. 17 दिसंबर को प्रश्नकाल के बाद प्रथम अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. इस पर चर्चा 18 दिसंबर को होगी और इसी दिन विनियोग विधेयक 2024 पेश किया जाएगा.
जवाब दो, हिसाब दो !!#विधानसभा_घेराव | 16 दिसंबर 2024 pic.twitter.com/rbpKEkDHQV
— MP Congress (@INCMP) December 15, 2024
कांग्रेस ने रणनीति बनाने बुलाई बैठक
उधर, कांग्रेस ने विधानसभा सत्र में सरकार को घेरने कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई है. इसमें विधानसभा सत्र की रणनीति के अलावा विधानसभा घेराव को लेकर भी चर्चा होगी. बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित सभी कांग्रेस विधायक मौजूद होंगे.
पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री @MPArunYadav जी की #विधानसभा_घेराव को लेकर अपील.
— MP Congress (@INCMP) December 15, 2024
🗓️16 दिसंबर 2024
📍भोपाल#जवाब_दो_हिसाब_दो pic.twitter.com/Ko8a32aPsD
- निर्मला सप्रे की बढ़ी मुश्किलें, विधानसभा में कांग्रेस नहीं बैठाएगी अपने साथ, HC जाने की तैयारी
- 20 साल में सबसे छोटा बजट सत्र, बजट पर चर्चा से बच रही है सरकार: जीतू पटवारी
निर्मला सप्रे के शामिल होने पर संशय
विधानसभा में बीना विधायक निर्मला सप्रे के शामिल होने पर संशय है. कांग्रेस ने विधायक सप्रे को कांग्रेस खेमे में बैठाने से इंकार किया है. कांग्रेस ने मान लिया है कि निर्मला सप्रे अब पार्टी में नहीं हैं. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने निर्मला सप्रे की विधानसभा की सदस्यता निरस्त को लेकर जुलाई में विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर को आवेदन दिया था, लेकिन उनकी सदस्यता समाप्त करने को लेकर स्पीकर ने अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है. कांग्रेस ने इसको लेकर हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की है.