ETV Bharat / state

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को भी चाहिए 'मामा का घर', सीएम को चिट्ठी लिख कर बताई ये वजह

Umang Singhar Wrote Letter To CM: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को पूर्व सीएम शिवराज सिंह का बंगला B-9 चाहिए. सिंघार ने इसके लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव को बाकायदा एक पत्र लिखकर बंगले के डिमांड का कारण लिखा है.

Umang Singhar wrote letter to CM
मोहन यादव को उमंग सिंघार की चिट्ठी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 24, 2024, 2:26 PM IST

Updated : Jan 24, 2024, 3:49 PM IST

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने की ईटीवी भारत से बात

भोपाल। बंगले की डिमांड को भी सियासी दांव कहा जाए क्या. एमपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को नेता प्रतिपक्ष बनाये जाने के बाद भोपाल में बंगला आवंटित होना है. खास बात ये है कि सिंघार ने 74 बंगला स्थित उसी B-9 बंगले की मांग की है जो मामा का घर ही नहीं पूर्व सीएम शिवराज का दफ्तर भी है. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बाकायदा इसके लिए सीएम मोहन यादव को चिट्ठी लिखी है. उधर, उमंग सिंगार की इस मांग के बाद पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता का फिर बयान आया है कि मेरे पिता कैलाश जोशी की स्मारक बनवाना भूल गए शिवराज जी ने अपने लिए दो बंगले घेर लिए.

Umang Singhar wrote letter to CM
मोहन यादव को उमंग सिंघार की चिट्टठी

बी-9 बंगला ही क्यों भाया सिंघार को...

उमंग सिंघार ने सीएम मोहन यादव को लिखी चिट्ठी में इस बंगले को उन्हें आवंटित किए जाने के पीछे की भावनात्मक वजह भी बताई है. सिंघार ने इस चिट्ठी में लिखा है कि "ये बंगला प्रदेश की पहली महिला उपमुख्यमंत्री स्वर्गीय जमुना देवी को नेता प्रतिपक्ष होने के नाते वर्षों आवंटित रहा. वे आदिवासी समुदाय की नेता होने के साथ मेरी बुआ भी थीं और बचपन से मैंने उन्हें इस बी–9 शासकीय आवास में दिन रात प्रदेश के सर्वहारा वर्ग के लिए जुटे हुए देखा है." सिंघार ने आगे लिखा कि "भावनात्मक रूप से मेरा इस बंगले से लगाव भी है. इसीलिए आपसे अनुरोध है कि मुझे उक्त शासकीय आवास आवंटित कर अनुग्रहित करें."

ये भी पढ़ें:

मामा का घर है अब बी -9 बंगला

उमंग सिंघार ने सीएम मोहन यादव के सामने जिस बंगले की मांग रखी है इस बंगले से फिलहाल शिवराज सिंह चौहान का कार्यालय लगता है. शिवराज के पहले ये बंगला बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रहे और खंडवा सांसद नंदकुमारसिंह चौहान के नाम था. अब उमंग सिंघार के बयान के बाद कांग्रेस नेता दीपक जोशी ने भी सवाल उठाया है और शिवराज पर आरोप लगाते हुए कहा कि "शिवराज जी ने हाटपिपल्या में मेरे पिता कैलाश जोशी के स्मारक की घोषणा के बाद भी उसे नहीं बनने दिया. लेकिन विदेश में पढ़ रहे अपने बच्चों की मंशा के अनुरूप दो बंगले घेर लिए."

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने की ईटीवी भारत से बात

भोपाल। बंगले की डिमांड को भी सियासी दांव कहा जाए क्या. एमपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को नेता प्रतिपक्ष बनाये जाने के बाद भोपाल में बंगला आवंटित होना है. खास बात ये है कि सिंघार ने 74 बंगला स्थित उसी B-9 बंगले की मांग की है जो मामा का घर ही नहीं पूर्व सीएम शिवराज का दफ्तर भी है. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बाकायदा इसके लिए सीएम मोहन यादव को चिट्ठी लिखी है. उधर, उमंग सिंगार की इस मांग के बाद पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता का फिर बयान आया है कि मेरे पिता कैलाश जोशी की स्मारक बनवाना भूल गए शिवराज जी ने अपने लिए दो बंगले घेर लिए.

Umang Singhar wrote letter to CM
मोहन यादव को उमंग सिंघार की चिट्टठी

बी-9 बंगला ही क्यों भाया सिंघार को...

उमंग सिंघार ने सीएम मोहन यादव को लिखी चिट्ठी में इस बंगले को उन्हें आवंटित किए जाने के पीछे की भावनात्मक वजह भी बताई है. सिंघार ने इस चिट्ठी में लिखा है कि "ये बंगला प्रदेश की पहली महिला उपमुख्यमंत्री स्वर्गीय जमुना देवी को नेता प्रतिपक्ष होने के नाते वर्षों आवंटित रहा. वे आदिवासी समुदाय की नेता होने के साथ मेरी बुआ भी थीं और बचपन से मैंने उन्हें इस बी–9 शासकीय आवास में दिन रात प्रदेश के सर्वहारा वर्ग के लिए जुटे हुए देखा है." सिंघार ने आगे लिखा कि "भावनात्मक रूप से मेरा इस बंगले से लगाव भी है. इसीलिए आपसे अनुरोध है कि मुझे उक्त शासकीय आवास आवंटित कर अनुग्रहित करें."

ये भी पढ़ें:

मामा का घर है अब बी -9 बंगला

उमंग सिंघार ने सीएम मोहन यादव के सामने जिस बंगले की मांग रखी है इस बंगले से फिलहाल शिवराज सिंह चौहान का कार्यालय लगता है. शिवराज के पहले ये बंगला बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रहे और खंडवा सांसद नंदकुमारसिंह चौहान के नाम था. अब उमंग सिंघार के बयान के बाद कांग्रेस नेता दीपक जोशी ने भी सवाल उठाया है और शिवराज पर आरोप लगाते हुए कहा कि "शिवराज जी ने हाटपिपल्या में मेरे पिता कैलाश जोशी के स्मारक की घोषणा के बाद भी उसे नहीं बनने दिया. लेकिन विदेश में पढ़ रहे अपने बच्चों की मंशा के अनुरूप दो बंगले घेर लिए."

Last Updated : Jan 24, 2024, 3:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.