हापुड़: मतदाता अभिनंदन कार्यक्रम में मेरठ- हापुड़ लोकसभा सांसद रामायण के राम उर्फ अरुण गोविल ने मतदाताओं और कार्यकर्ताओं का चुनाव जिताने के लिए आभार व्यक्त किया. मंच से अरुण गोविल ने अपनी जीत का श्रेय मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र की जनता को देते हुए कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी को भी दिल से धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने मुझे जो जिम्मेदारी दी थी, उस पर मेरठ, हापुड़ क्षेत्र के समस्त मतदाताओं ने मुझे जिताकर लोकसभा में भेजा है. ऐसा कर उन्होंने अपना कर्तव्य का पालन कर दिया. अब अपने कर्तव्य का पालन करने की जिम्मेदारी मेरी है. अरुण गोविल ने कहा कि 'मैं क्षेत्र की जनता को यह विश्वास दिलाना चाहता हूं, मैं हमेशा उनके बीच रहूंगा और जो भी विकास के कार्य हैं, उनको आगे बढ़ाने का काम करता रहूंगा. इसके पहले अरुण गोविल जनपद के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी ने फूल माला पहनकर स्वागत किया. इसके बाद सांसद ने ने पौधारोपण भी किया.
कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए अरुण गोविल ने कहा कि हापुड़ में मतदाताओं का आभार व्यक्त करने के लिए आया हूं. क्योंकि किसी भी चुनाव में मतदाताओं की अहम भूमिका होती है. मतदाता ही किसी नेता का भविष्य तय करते हैं. उन्होंने कहा कि जितना भी हो सकेगा विकास कार्यों को तीव्र गति से आगे बढ़ाया जाएगा. पिछले सांसद हापुड़ में सप्ताह में एक दिन आकर क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान किया करते थे, क्या आप भी ऐसा करेंगे? इस सवाल पर सांसद अरुण गोविल ने कहा कि यह उनके काम करने का तरीका था. मेरे काम करने का तरीका कुछ अलग होगा. जो भी विकास कार्य होंगे, उनको तीव्र गति से कराया जाएगा. साथ ही संसद में उनके शपथ के दौरान कुछ अन्य सांसदों द्वारा की गई हूटिंग पर लोग तो बातें बनाते रहते हैं. ऐसे लोगों को ज्यादा सुनने की व तवज्जो देने की जरूरत नहीं है. मुझे ऐसे लोगों के कुछ भी कहने से कोई फर्क नहीं पड़ता है.