हमीरपुर: सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने नादौन के गलोड में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला.
अनुराग ठाकुर ने कहा "इस समय हिमाचल में हालत ऐसी है अगर केंद्र की परियोजनाओं के पैसे नहीं मिले तो प्रदेश का विकास ठप हो जाएगा. राज्य सरकार कोई नया प्रोजेक्ट शुरू नहीं कर पा रही है. दो साल मुख्यमंत्री को बने हुए हो गए हैं लेकिन उनके विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की हालत खस्ता है."
सांसद ने हिमाचल में टॉयलेट टैक्स को लेकर भी सुक्खू सरकार की कड़े शब्दों में निंदा की. उन्होंने कहा कांग्रेस को यह स्पष्ट करना चाहिए कि ऐसी स्थिती प्रदेश में कैसे आई. इस तरह के फैसले लेना बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है. एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में स्वच्छता अभियान चला रहे हैं. बीजेपी ने 12 करोड़ शौचालय बनाकर गरीब जनता को दिए. वहीं, सरकार टॉयलेट टैक्स लगाने जा रही थी जो शर्म की बात है.
वहीं, शनिवार को हरियाणा में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर सांसद अनुराग ठाकुर ने लोगों से मतदान करने की अपील करते हुए कहा इस बार हरियाणा में बीजेपी की हैट्रिक लगेगी. सांसद ने पीएम मोदी का हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में 293 करोड़ रुपये की लागत से 5 सड़कें देने पर धन्यावाद किया. इन सड़कों के बन जाने से हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा.
ये भी पढ़ें: टॉयलेट टैक्स पर लोगों ने शेयर किए ये फनी मीम्स, हंस-हंस कर हो जाओगे लोट-पोट
ये भी पढ़ें: टॉयलेट शुल्क विवाद: सीएम सुक्खू बोले- ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं