सिरोही/सीकर: राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर्स मीट के तहत जिला स्तरीय इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया जा रहा है. इसी के तहत सीकर और सिरोही में भी मीट के आयोजन हुए हैं. सीकर में कुल 2671 करोड़ रुपए की राशि के 101 एमओयू साइन किए गए. वहीं सिरोही में 80 एमओयू किए गए. इसके तहत 1569.64 करोड़ का निवेश प्रस्तावित है.
बुधवार को आबूरोड के एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उद्योग राज्य मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री केके विश्नोई और राज्य मंत्री ओटाराम देवासी मौजूद रहे. साथ ही जिले की प्रभारी सचिव पूनम भी कार्यक्रम में मौजूद रही. प्रभारी मंत्री केके विश्नोई ने अपने संबोधन में कहा कि सभी निवेशकों को विश्वास दिलाया कि राज्य सरकार उद्योगपतियों की सुविधा और सहयोग के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी. पिंडवाड़ा विधायक समाराम गरासिया ने उद्योगपतियों को जनप्रतिनिधियों के साथ सदैव संवाद करने एवं समस्याएं बताने की बात कही ताकि उनका निस्तारण हो सके.
विभिन्न क्षेत्रों में हुए 80 एमओयू: जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक सहीराम ने बताया कि राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर मीट के तहत 23 अक्टूबर तक विभिन्न क्षेत्रों में 80 एमओयू हुए हैं. जिसके तहत एग्रोप्रोसेसिंग और फूड प्रोसेसिंग में 5, बायोएनर्जी में 1, केमिकल और पेट्रोकेमिकल में 3, काॅमर्शियल काॅम्पलेक्स में 1, शिक्षण संस्थओं में 3, इलेक्ट्रोनिक में 1, रिन्यूएबल तथा नाॅन रिन्यूएबल में 5, आयरन और स्टील में 12, मेडिकल और हेल्थ केयर में 3, माइंस और मिनरल में 10, फार्मास्यूटिल में 1, प्लास्टिक में 2, रियल स्टेट में 1, रिन्यूएबल एनर्जी में 1, रिटेल में 1, टैक्सटाइल में 2, टूरिजम में 27 तथा वेस्ट मेनेजमेंट में 1 एमओयू के साथ कुल 80 एमओयू किए गए हैं. जिसमें 4744 लोगों को रोजगार के अवसर तथा 1569.64 करोड़ का निवेश प्रस्तावित है.
पढ़ें: Rajasthan: शाहपुरा में हुई राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर मीट, 1435 करोड़ के निवेश के एमओयू
सीकर में 2671 करोड़ का निवेश: वहीं सीकर में जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट का आयोजन जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में एक रिसोर्ट में हुआ. इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा निवेशकों के साथ कुल 2671 करोड़ रुपए की राशि के 101 एमओयू साइन किए गए. इन एमओयू के धरातल पर आने से जिले के लगभग 12 हजार लोगों को रोजगार प्राप्त होगा. जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने बताया कि विनिर्माण क्षेत्र में 492 करोड़ रुपए के 66 एमओयू साइन किए गए हैं. वही सर्विस सेक्टर में 1178 करोड़ रुपए के 22 एमओयू साइन किए गए हैं. उद्योग विभाग द्वारा 1670 करोड़ रुपए के 88 एमओयू साइन किए गए हैं. वहीं यूआईटी द्वारा 1001 करोड़ रुपए के 13 एमओयू साइन किए गए हैं. उन्होंने बताया कि इन एमओयूज से 12000 लोगों को रोजगार प्राप्त हो सकेगा.
पढ़ें: Rajasthan: झालावाड़ में निवेश के खुले द्वार, 600 करोड़ रुपये का होगा Investment
इस दौरान जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने कहा कि सीकर सहित संपूर्ण राज्य में निवेश आकर्षित करने, उद्योगों को स्थापित करने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है तथा पुराने नियमों में भी शिथिलता दी जा रही है. उन्होंने कहा कि जिले में निवेश करने वाले निवेशको एवं उद्यमियों की हर संभव मदद की जाएगी. उन्होंने महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र को निर्देशित किया कि सभी प्रोजेक्ट्स की लगातार मॉनिटरिंग करें तथा सभी संबंधित विभागों के साथ समन्वय रखते हुए आने वाली समस्याओं का समाधान करें. उन्होंने कहा कि जिले में उद्यम स्थापित करने से संबंधित कोई भी समस्या आने पर उनसे सीधे बात की जा सकती है.