राजनांदगांव: राजनांदगांव में आफत की बारिश और आकाशीय बिजली के कहर ने एक साथ आठ लोगों की जान ले ली. सोमवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक साथ आठ लोगों की मौत हो गई. इस हादसे के बाद मंगलवार को सभी आठों मृतकों का अंतिम संस्कार किया गया. इनमें पांच स्कूली बच्चे और तीन पुरुष शामिल हैं. राजनांदगांव में चार बच्चों का अंतिम संस्कार हुआ. उसके अलावा तिलई, जोरातराई, कोपेड़ी रवेली में अन्य तीन पुरुषों का अंतिम संस्कार हुआ. अंतिम विदाई देने राजनांदगांव के पूर्व सांसद अभिषेक सिंह पहुंचे थे.
राजनांदगांव के मनगट्टा में फैला मातम: राजनांदगांव के मनगट्टा में मातम है. चार बच्चों की एक साथ अर्थी उठते ही पूरा गांव फफक फफक का रो पड़ा. पूर्व सांसद अभिषेक सिंह और बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि बच्चों को विदाई देने पहुंचे थे. आकाशीय बिजली की घटना में मारे गए सभी बच्चे स्कूली छात्र थे. सोमवार को स्कूल से लौटने के दौरान बारिश हो रही थी. जिससे बचने के लिए सभी बच्चे एक खंडहरनुमा मकान में ठहरे थे. उनके साथ और अन्य लोग भी थे. इस दौरान आकाशीय बिजली गिरी. जिसमें पांच बच्चों और तीन लोगों की मौत हो गई.
पीड़ित परिवार को दिया गया मुआवजा: आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौतों के बाद जिला प्रशासन और स्थानीय प्रतिनिधियों की टीम पहुंची. पीड़ित परिवार को मुआवजे का चेक सौंपा गया. हर परिवार को चार लाख रुपये का कंपनसेशन दिया गया है. पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने आकाशीय बिजली से मौत को बेहद दुखदाई बताया है.
इस गांव में आकाशीय बिजली से आठ लोगों की मौत हुई. पांच बच्चों की जान गई. यह बहुत ही दुखदाई घटना है. हम सब अपनी संवेदना पीड़ित परिवार के प्रति व्यक्त किया गया है. भगवान से प्रार्थना करते हैं कि पीड़ित परिवार को दुख सहने की क्षमता दें. सीएम और विधानसभा अध्यक्ष ने इस घटना पर दुख जताया है: अभिषेक सिंह, पूर्व सांसद, राजनांदगांव
तेज बारिश में घर से निकलने से बचें: बारिश के मौसम में ईटीवी भारत लोगों से अपील करता है कि जब तक ज्यादा जरूरी न हो घर से न निकलें. आकाशीय बिजली की स्थिति में किसी पेड़, खेत या किसी खंडहरनुमा मकान के आस पास न रुकें. क्योंकि ऐसी जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने का खतरा ज्यादा होता है.