ETV Bharat / state

जन विश्वास रैली के लिए मोतिहारी से निकला आरजेडी कार्यकर्ताओं का जत्था, अलग-अलग रंग में दिखे कार्यकर्ता - महागठबंधन की रैली

3 मार्च को पटना में होनेवाली महागठबंधन की रैली को लेकर आरजेडी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. रैली में भाग लेने के लिए पूर्वी चंपारण जिले से भी अलग-अलग रंग-ढंग में आरजेडी कार्यकर्ताओं का जत्था पटना के लिए रवाना हुआ. पढ़िये पूरी खबर.

रैली के लिए रवाना हुए आरजेडी कार्यकर्ता
रैली के लिए रवाना हुए आरजेडी कार्यकर्ता
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 2, 2024, 8:38 PM IST

रैली के लिए रवाना हुए आरजेडी कार्यकर्ता

मोतिहारी: 3 मार्च को पटना के गांधी मैदान में होनेवाली रैली को लेकर महागठबंधन के नेताओं-कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बन रहा है. रैली को सफल बनाने के लिए शनिवार से ही कार्यकर्ता पटना के लिए रवाना होने लगे हैं. पूर्वी चंपारण जिले से भी अंलग-अलग रंग में सजे आरजेडी कार्यकर्ताओं का जत्था पटना के लिए रवाना हुआ.

रंग-बिरंगी पोशाक, गाजे-बाजे के साथः आरजेडी के जिलाध्यक्ष और कल्याणपुर विधायक मनोज यादव और नरकटिया विधायक शमीम अहमद के नेतृत्व में निकले कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था. रंग-बिरंगी पोशाक, हाथ में पार्टी का झंडा बैनर और गाजे-बाजे के साथ कार्यकर्ताओं के जत्थे ने राजधानी पटना के गांधी मैदान के लिए कूच किया.

रैली के लिए रवाना हुए आरजेडी कार्यकर्ता
रैली के लिए रवाना हुए आरजेडी कार्यकर्ता
"देश के हक के लिए निकल पड़े हैं सभी": इस मौके पर विधायक व पूर्व मंत्री शमीम अहमद ने कहा कि "पटना की रैली में शामिल होने के लिए लोगों में काफी उत्साह है.लोग ट्रेन,बस,निजी गाड़ी पटना पहुंच रहे हैं. इस रैली के लिए आरजेडी,कांग्रेस और भाकपा माले के नेता,पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता पटना के लिए निकल पड़े हैं.हमलोग इस महारैली से शक्ति प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं.महंगाई और बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है.सरकार निजीकरण की तरफ बढ़ रही है.देश के हक के लिए सभी लोग निकल पड़े हैं"

रैली में रिकॉर्ड भीड़ जुटने का दावाः पटना के गांधी मैदान में होनेवाली इस रैली को महागठबंधन की तरफ से 2024 के लोकसभा चुनाव का शंखनाद माना जा रहा है. इस रैली में महागठबंधन के कई बड़े नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है. खुद आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद के अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी इस रैली में शामिल होंगे. इसके अलावा वामदलों के भी कई बड़े नेता भी रैली को संबोधित करेंगे. महागठबंधन के नेताओं का दावा है कि इस रैली में इतनी बीड़ जुटेगी कि सारे रिकॉर्ड टूट जाएंगे.

ये भी पढ़ें:पटना में जन विश्वास रैली कल, मनोज झा ने कहा अभूतपूर्व होगी महागठबंधन की रैली
ये भी पढ़िये:जन विश्वास रैली में कार्यकर्ताओं का पटना आना शुरू, यहां किए गए ठहरने और खाने-पीने के इंतजाम, एक क्लिक में जानें डिटेल

रैली के लिए रवाना हुए आरजेडी कार्यकर्ता

मोतिहारी: 3 मार्च को पटना के गांधी मैदान में होनेवाली रैली को लेकर महागठबंधन के नेताओं-कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बन रहा है. रैली को सफल बनाने के लिए शनिवार से ही कार्यकर्ता पटना के लिए रवाना होने लगे हैं. पूर्वी चंपारण जिले से भी अंलग-अलग रंग में सजे आरजेडी कार्यकर्ताओं का जत्था पटना के लिए रवाना हुआ.

रंग-बिरंगी पोशाक, गाजे-बाजे के साथः आरजेडी के जिलाध्यक्ष और कल्याणपुर विधायक मनोज यादव और नरकटिया विधायक शमीम अहमद के नेतृत्व में निकले कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था. रंग-बिरंगी पोशाक, हाथ में पार्टी का झंडा बैनर और गाजे-बाजे के साथ कार्यकर्ताओं के जत्थे ने राजधानी पटना के गांधी मैदान के लिए कूच किया.

रैली के लिए रवाना हुए आरजेडी कार्यकर्ता
रैली के लिए रवाना हुए आरजेडी कार्यकर्ता
"देश के हक के लिए निकल पड़े हैं सभी": इस मौके पर विधायक व पूर्व मंत्री शमीम अहमद ने कहा कि "पटना की रैली में शामिल होने के लिए लोगों में काफी उत्साह है.लोग ट्रेन,बस,निजी गाड़ी पटना पहुंच रहे हैं. इस रैली के लिए आरजेडी,कांग्रेस और भाकपा माले के नेता,पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता पटना के लिए निकल पड़े हैं.हमलोग इस महारैली से शक्ति प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं.महंगाई और बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है.सरकार निजीकरण की तरफ बढ़ रही है.देश के हक के लिए सभी लोग निकल पड़े हैं"

रैली में रिकॉर्ड भीड़ जुटने का दावाः पटना के गांधी मैदान में होनेवाली इस रैली को महागठबंधन की तरफ से 2024 के लोकसभा चुनाव का शंखनाद माना जा रहा है. इस रैली में महागठबंधन के कई बड़े नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है. खुद आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद के अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी इस रैली में शामिल होंगे. इसके अलावा वामदलों के भी कई बड़े नेता भी रैली को संबोधित करेंगे. महागठबंधन के नेताओं का दावा है कि इस रैली में इतनी बीड़ जुटेगी कि सारे रिकॉर्ड टूट जाएंगे.

ये भी पढ़ें:पटना में जन विश्वास रैली कल, मनोज झा ने कहा अभूतपूर्व होगी महागठबंधन की रैली
ये भी पढ़िये:जन विश्वास रैली में कार्यकर्ताओं का पटना आना शुरू, यहां किए गए ठहरने और खाने-पीने के इंतजाम, एक क्लिक में जानें डिटेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.