मेरठ: यूपी के मेरठ में बुढ़ाना गेट चौकी से महज 50 कदम की दूरी पर स्थित जल निगम के इंजीनियर रहे शिव स्वरूप के घर पर रविवार को खूनी खेल खेला गया. घर में रहने वाली मां सविता और बेटी अंजू खून से लथपथ पड़ी थी. और छोटी बेटी डॉली घर से बाहर थी. जब वह शाम को घर आई तो यह माजरा देखकर उसकी चीख निकल गई. शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी. सूचना पाकर कोतवाली से आशुतोष कुमार और एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. घर में सामान बिखरा पड़ा था. वहीं अंजू की मौत हो चुकी थी और सविता गंभीर रूप से घायल हालत में तड़प रही थी. पुलिस ने महिला को अस्पताल भेजा.
बताया जा रहा है कि, शिव स्वरूप की 20 साल पहले मौत हो चुकी है. मकान में इंजीनियर की पत्नी सविता और उनकी दो बेटी अंजू और डॉली रहते हैं. वहीं कुछ दिनों से मकान में पुताई का काम चल रहा है. तीन लोग पुताई का कार्य कर रहे थे, लेकिन आज तीनों ने छुट्टी की हुई थी. डॉली दोपहर बाद कहीं घूमने चली गई थी शाम को करीब पांच बचे जब वह घर पहुंची तो देखा मां और बहन खून से लथपथ पड़ी थी.
शिव स्वरूप की बड़ी बेटी अंजू को पिता की मौत के बाद जल निगम में नौकरी मिल गई थी. शिव स्वरूप के कोई बेटा ना होने के कारण दोनों बेटी अपनी मां के साथ घर में रहती थीं.
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि, सूचना मिली थी कि एक लड़की की हत्या कर दी गई है. और एक महिला 65 वर्षीय है वो घायल अवस्था में पड़ी हुई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर अंजू जिसकी उम्र 26 वर्षीय है जिसकी गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. वहीं अंजू की बगल में एक 65 वर्षीय महिला पड़ी थी जो चिल्ला रही थी. घायल महिला को तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया. महिला ने बताया कि ये जो कुछ हुआ है उसके द्वारा किया गया है.
एसपी सिटी ने बताया कि, प्रथम दृष्टि से ये प्रतीत होता है कि, दोनों में झगड़ा हुआ होगा जिसके बाद ये घटना गठित हुई. मृतक अंजू के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घायल को मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया है. घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें :थाने के सरकारी आवास में सिपाही का शव खून से लथपथ मिला, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया