रायबरेली : जिले के सलोन थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, वहीं तीन लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि युवक की बाइक पर बहन, भांजा व भांजियां सवार थे. इस दौरान सामने से जा रहे ट्रक से युवक की मोटरसाइकिल टकरा गई. इससे उसकी बहन व एक साल के भांजे की मौके पर मौत हो गई, जबकि युवक व उसकी दो भांजियां भी घायल हो गईं, इनमें से एक की हालत गंभीर है.
मामला सलोन थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक, सलोन मानिकपुर सड़क मार्ग पर लालपुर तिराहे के पास बाइक सवार सज्जन गुप्ता अपनी बहन सुषमा गुप्ता (35) व उनके 3 बच्चों को लेकर उसके ससुराल छोड़ने के लिये निकाला था. इसके बाद युवक जब गांव लालापुर तिराहे पहुंचा तो बाइक पर बंधा बैग बगल से जा रहे ट्रक में फंस गया.
इस कारण उसकी बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई. दुर्घटना में उसकी बहन सुषमा गुप्ता व एक साल के भांजे कृष्ण गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वह खुद भी घायल हो गया. इस हादसे में भांजी वामिका गुप्ता तथा पूर्णिमा गुप्ता भी घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए सीएचसी सलोन भेजा गया है.
थाना सलोन इंचार्ज जेपी सिंह ने बताया कि मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. परिजनों को सूचित कर दिया गया है. अग्रिम कार्रवाई की जा रही है, वहीं डंपर को कब्जे में ले लिया गया है.
यह भी पढ़ें : कुशीनगर में सामूहिक विवाह प्रोग्राम, 6 घंटे बाद सड़क हादसे में दूल्हे मौत
यह भी पढ़ें : रायबरेली में सड़क हादसा; बोलेरो ने मारी ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर, 3 की मौत