ETV Bharat / state

मां को बचाने की कोशिश में बेटा भी नदी में कूदा, नहीं आता था तैरना, दोनों की मौत - Fatehpur News - FATEHPUR NEWS

यूपी के फतेहपुर जिले में दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. मां को बचाने की कोशिश में बेटा नदी में कूद गया. जिसके बाद दोनों की डूबकर मौत हो गई.

मां को बचाने की कोशिश में बेटा भी नदी में कूदा (मां-बेटे की फाइल फोटो)
मां को बचाने की कोशिश में बेटा भी नदी में कूदा (मां-बेटे की फाइल फोटो) (फोटो क्रेडिट : परिजन)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 19, 2024, 11:24 AM IST

फतेहपुर : उत्तर प्रदेश के जनपद फतेहपुर स्थित गाजीपुर में दिलदहला देने वाला हादसा सामने आया है. इलाके में मंगलवार को मां व बेटे की तालाब में डूबने से मौत हो गई. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद दोनों के शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.




जानकारी के मुताबिक, जनपद के गाजीपुर थाना क्षेत्र के सिमौर गांव निवासी सूरजपाल की पत्नी पियरिया (60) मंगलवार की दोपहर घर के नजदीक गुलामी तालाब के पास गई थीं. परिजनों का कहना है कि महिला मिर्गी रोग से ग्रसित थी. काफी देर तक पियरिया के घर न आने पर बहू ऊषा तलाश करते तालाब के पास पहुंची. वहां सास की चप्पल पड़ी थी. वह घर पहुंची और पति सोनू (25) को बताया कि सास तालाब में डूब गई हैं. सोनू दौड़कर मां को बचाने पहुंचा और तालाब में कूद गया. तैरना न आने की वजह से सोनू भी डूब गया. ग्रामीणों ने सोनू को खोजकर बाहर निकालकर सीएचसी पहुंचाया. वहां डॉक्टर ने सोनू को मृत घोषित कर दिया. कुछ देर बाद पियरिया का शव भी ग्रामीणों ने तालाब से खोज निकाला. सोनू मजदूरी करता था.


वहीं, इस मामले में गाजीपुर थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

वहीं, बीते सोमवार को यूपी के दो जिलों फर्रुखाबाद और बिजनौर में अलग अलग दो हादसों में नदी में नहाने गए कुल छह लोगों की डूबने से मौत हो गई थी. वहीं, तीन लोगों को समय रहते सुरक्षित बचा लिया गया था. लगातार बढ़ते तापमान की वजह से लोग नदी में नहाने अधिक जा रहे हैं. जिसके चलते हादसों की संख्या भी बढ़ती जा रही है.

फतेहपुर : उत्तर प्रदेश के जनपद फतेहपुर स्थित गाजीपुर में दिलदहला देने वाला हादसा सामने आया है. इलाके में मंगलवार को मां व बेटे की तालाब में डूबने से मौत हो गई. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद दोनों के शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.




जानकारी के मुताबिक, जनपद के गाजीपुर थाना क्षेत्र के सिमौर गांव निवासी सूरजपाल की पत्नी पियरिया (60) मंगलवार की दोपहर घर के नजदीक गुलामी तालाब के पास गई थीं. परिजनों का कहना है कि महिला मिर्गी रोग से ग्रसित थी. काफी देर तक पियरिया के घर न आने पर बहू ऊषा तलाश करते तालाब के पास पहुंची. वहां सास की चप्पल पड़ी थी. वह घर पहुंची और पति सोनू (25) को बताया कि सास तालाब में डूब गई हैं. सोनू दौड़कर मां को बचाने पहुंचा और तालाब में कूद गया. तैरना न आने की वजह से सोनू भी डूब गया. ग्रामीणों ने सोनू को खोजकर बाहर निकालकर सीएचसी पहुंचाया. वहां डॉक्टर ने सोनू को मृत घोषित कर दिया. कुछ देर बाद पियरिया का शव भी ग्रामीणों ने तालाब से खोज निकाला. सोनू मजदूरी करता था.


वहीं, इस मामले में गाजीपुर थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

वहीं, बीते सोमवार को यूपी के दो जिलों फर्रुखाबाद और बिजनौर में अलग अलग दो हादसों में नदी में नहाने गए कुल छह लोगों की डूबने से मौत हो गई थी. वहीं, तीन लोगों को समय रहते सुरक्षित बचा लिया गया था. लगातार बढ़ते तापमान की वजह से लोग नदी में नहाने अधिक जा रहे हैं. जिसके चलते हादसों की संख्या भी बढ़ती जा रही है.

यह भी पढ़ें : उल्ल नदी में नहाने गए दो दोस्तों की डूबने से मौत, परिजनों में मचा कोहराम - two friends drowned in river

यह भी पढ़ें : बरेली में रिश्तेदार के घर आईं दो लड़कियों की रामगंगा नदी में डूबने से मौत, एक अस्पताल में भर्ती - Girls drowned in Ramganga river

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.